सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

कोड को काम में लाने के लिए गाइड

अपनी WordPress साइट में विज्ञापन यूनिट कोड डालना

WordPress में विज्ञापनों को डालने के लिए, प्लग इन, थीम या विजेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. #wordpress

WordPress साइट में, AdSense के विज्ञापन यूनिट कोड को डालने के कई तरीके हैं. यहां आपको कोड डालने के कुछ तरीकों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

ध्यान दें: पक्का करें कि आपने पहले से ही ऐसी विज्ञापन यूनिट बना ली हों जो आपके AdSense खाते के लिए ज़रूरी हैं.

प्लग इन

अगर आपको कोडिंग के बारे में जानकारी नहीं है, फिर भी अपनी साइट की किसी खास जगह पर अपने विज्ञापन दिखाने हैं, तो विज्ञापन प्लग इन का इस्तेमाल करना आपके लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. आपको WordPress प्लग इन डायरेक्ट्री में प्लग इन मिल सकते हैं.

विज्ञापन प्लग इन में ऐसी कुछ और सुविधाएं हो सकती हैं जिनका इस्तेमाल करने पर, विज्ञापन डालने के लिए कोड लिखने या उसमें बदलाव करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

प्लग इन चुनते समय, आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • पक्का करें कि आपकी थीम और प्लग इन साथ काम करते हैं.

  • सभी प्लग इन अलग-अलग सुविधाएं देते हैं. हमारा सुझाव है कि आप कुछ प्लग इन की जांच करके देखें कि कौनसा प्लग इन आपके और आपकी साइट के लिए सबसे ज़्यादा कारगर है.

  • Google उन प्लग इन के ऐक्शन के लिए जिम्मेदार नहीं है जो Google के नहीं हैं.

ध्यान दें: हो सकता है कि आप प्लग इन की मदद से, कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट लागू न कर पाएं. अगर आपको प्लग इन से जुड़ी सहायता चाहिए, तो सीधे प्लग इन डेवलपर से संपर्क करें.

WordPress थीम

अगर आपको अपनी साइट पर विज्ञापन यूनिट के प्लेसमेंट को मैनेज करने का एक आसान तरीका चाहिए, तो थीम का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प है. हम आपको ऐसी WordPress थीम चुनने की सलाह देते हैं जो AdSense के लिए "ऑप्टिमाइज़" हैं. इन थीम से, आपको किसी पेज पर पहले से तय की ऐसी जगहों और हिस्सों का पता चलता है जहां विज्ञापन कोड डाला जा सकता है या अपनी WordPress साइट का कॉन्टेंट पोस्ट किया जा सकता है.

ध्यान रखें कि पहले से तय हिस्से और जगहों वाली थीम का इस्तेमाल करने से, आपको अपनी विज्ञापन यूनिट पसंदीदा जगह पर डालने में रुकावट आ सकती है. इसके अलावा, यह भी हो सकता है कि ये थीम उस लेआउट के साथ काम न करें जो आपके कॉन्टेंट के हिसाब से सबसे सही हो.

थीम और उनके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, WordPress.org का आधिकारिक दस्तावेज़ पढ़ें.

कुछ थीम में पहले से ही "विज्ञापन सेक्शन" मौजूद होता है. हालांकि, अगर आपकी थीम में यह मौजूद नहीं है, तो विज्ञापन यूनिट को सबसे आसान तरीके से जोड़ने के लिए, टेक्स्ट विजेट का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: हो सकता है कि आप थीम की मदद से, कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट लागू न कर पाएं.

टेक्स्ट विजेट

टेक्स्ट विजेट की मदद से, अपनी साइट की थीम में पहले से तय हिस्से और जगहों पर, WordPress साइट में विज्ञापन यूनिट जोड़ी जा सकती हैं.

टेक्स्ट विजेट और उनके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, WordPress.org का आधिकारिक दस्तावेज़ पढ़ें.

ध्यान दें: हो सकता है कि आप टेक्स्ट विजेट की मदद से, कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट लागू न कर पाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15395400187819030142
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false