सभी सर्च स्टाइल में डिफ़ॉल्ट स्टाइल होती है. यह स्टाइलिंग उन पेजों पर लागू होती है जो इसके स्टाइल आईडी का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, आप कंडीशनल स्टाइल का इस्तेमाल करके, डिफ़ॉल्ट स्टाइल के बजाय दूसरा स्टाइल लागू कर सकते हैं.
कंडीशनल स्टाइल की मदद से, आप अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर अपने खोज नतीजों के पेज में और किसी पेज के हिस्से में अलग-अलग स्टाइल लागू कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, हो सकता है आप अपने विज्ञापनों के डेस्कटॉप पर दिखने के लिए अलग स्टाइल और मोबाइल पर दिखने के लिए अलग स्टाइल लागू करना चाहें.
आप स्टाइल के नियमों का इस्तेमाल करके बताते हैं कि कंडीशनल स्टाइल कब लागू करना चाहते हैं. आप डेस्कटॉप, मोबाइल जैसे अन्य प्लैटफ़ॉर्म और/या विज्ञापन कंटेनर के लिए स्टाइल के नियम बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, मान लें कि आपके पास (mobilestyle1) स्टाइल है जिसे आप मोबाइल पर अपना विज्ञापन कंटेनर (afscontainer1) दिखाते समय लागू करना चाहते हैं. आप इस तरह का स्टाइल नियम बना सकते हैं: अगर प्लैटफ़ॉर्म मोबाइल है और कंटेनर आईडी afscontainer1 है, तो mobilestyle1 लागू करें.
कंडीशनल स्टाइल सेट अप करने का तरीका
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- सर्च नेटवर्क पर दिखने वाले विज्ञापन , और फिर सर्च स्टाइल पर क्लिक करें.
- आपको जिस स्टाइल पर नियम लागू करने हैं उसके बगल में मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
- कंडीशनल स्टाइल बटन पर क्लिक करें.
- "कंडीशनल स्टाइल" पैनल में, + कंडीशनल स्टाइल जोड़ें पर क्लिक करें.
- अपने कंडीशनल स्टाइल के लिए नाम डालें.
- प्लैटफ़ॉर्म चुनकर और (वैकल्पिक तौर पर) कंटेनर आईडी डालकर स्टाइल नियम बनाएं.
सलाह: कंडीशनल स्टाइल में आईडी के आधार पर टारगेट किए गए कंटेनर को छोड़कर, पेज पर मौजूद सभी कंटेनर पर कंडीशनल स्टाइल लागू करने के लिए, कंटेनर आईडी फ़ील्ड खाली छोड़ दें.
- सेव करें पर क्लिक करें. अगर आपने इस नियम के स्टाइल में बदलाव किए हैं, तो आपसे सेव करने का विकल्प चुनने के लिए भी कहा जाएगा.
कंडीशनल स्टाइल के लिए स्टाइल के नियम में बदलाव करना
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- सर्च नेटवर्क पर दिखने वाले विज्ञापन , और फिर सर्च स्टाइल पर क्लिक करें.
- कंडिशनल स्टाइल के साथ आपको जिस स्टाइल में बदलाव करना है उसके बगल में मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
- कंडीशनल स्टाइल बटन पर क्लिक करें.
- "कंडीशनल स्टाइल" पैनल में, वह कंडीशनल स्टाइल ढूंढें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
- ज़्यादा बदलाव करें पर क्लिक करें.
- अपने स्टाइल के नियम में ज़रूरी बदलाव करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- पुष्टि करने के लिए सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: जब आप कोई स्टाइल नियम अपडेट करते हैं, तो यह उस स्टाइल का इस्तेमाल करने वाले सभी खोज विज्ञापनों पर तुरंत असर डालता है.
किसी कंडीशनल स्टाइल को हटाना
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- सर्च नेटवर्क पर दिखने वाले विज्ञापन , और फिर सर्च स्टाइल पर क्लिक करें.
- कंडिशनल स्टाइल के साथ आपको जिस स्टाइल को मिटाना है उसके बगल में मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
- कंडीशनल स्टाइल बटन पर क्लिक करें.
- "कंडीशनल स्टाइल" पैनल में, वह कंडीशनल स्टाइल ढूंढें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
- ज़्यादा हटाएं पर क्लिक करें.
- पुष्टि करने के लिए हटाएं पर क्लिक करें.
ध्यान दें: जब आप किसी कंडीशनल स्टाइल को मिटाते हैं, तो यह उस स्टाइल का इस्तेमाल करने वाले सभी खोज विज्ञापनों पर तुरंत असर डालता है.