सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन यूनिट

मल्टीप्लेक्स विज्ञापन यूनिट बनाना

नई मल्टीप्लेक्स विज्ञापन यूनिट बनाने के लिए:

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन यूनिट के मुताबिक क्लिक करें.
  4. मल्टीप्लेक्स विज्ञापन चुनें.
  5. अपनी मल्टीप्लेक्स विज्ञापन यूनिट को कोई नाम दें.
  6. "विज्ञापन का साइज़" सेक्शन में, अपनी साइट के लेआउट के मुताबिक विज्ञापन का साइज़ चुनें.
    ध्यान दें:
    • हम आपको रिस्पॉन्सिव लेआउट इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. रिस्पॉन्सिव लेआउट का साइज़, कंटेनर की चौड़ाई और स्क्रीन की साइज़, जैसे कि मोबाइल, डेस्कटॉप, टैबलेट वगैरह के हिसाब एडजस्ट होता है. झलक देखने की सुविधा का इस्तेमाल करके, यह देखा जा सकता है कि अलग-अलग साइज़ के हिसाब से आपके मल्टीप्लेक्स विज्ञापन कैसे एडजस्ट होते हैं.
    • हमारा सुझाव है कि पसंद के मुताबिक साइज़ का इस्तेमाल करते समय, विज्ञापनों की चौड़ाई और ऊंचाई का अनुपात, हॉरिजॉन्टल लेआउट के लिए 2:1 और वर्टिकल लेआउट के लिए 1:2 रखें. हमारा सुझाव है कि आप मल्टीप्लेक्स विज्ञापनों के लिए, बैनर विज्ञापन के पारंपरिक साइज़, जैसे कि 728x90 का इस्तेमाल न करें. ध्यान दें कि आपने अपनी पसंद के मुताबिक जो साइज़ चुनी है उसकी ऊंचाई या चौड़ाई 1,200 पिक्सल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही, सिर्फ़ एक आयाम 600 से ज़्यादा पिक्सल का हो सकता है.
  7. विज्ञापन की दिखावट को अपनी साइट की दिखावट से मैच करने वाला बनाने के लिए, "विज्ञापन स्टाइल" सेक्शन में जाकर, उसके रंग और फ़ॉन्ट बदलें.
  8. बनाएं पर क्लिक करें.
  9. विज्ञापन कोड को कॉपी करके, अपनी साइट के पेजों के एचटीएमएल सोर्स कोड में पेस्ट करें.

यह देखना कि मल्टीप्लेक्स विज्ञापन कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं

मल्टीप्लेक्स विज्ञापनों से होने वाली आय को ट्रैक करने के लिए:

  1. AdSense के रिपोर्ट पेज पर जाएं.
  2. "विज्ञापन यूनिट" रिपोर्ट बनाएं और "अनुरोध किया गया फ़ॉर्मैट" ब्रेकडाउन जोड़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1418920230029018551
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false