सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

कोड को काम में लाने के लिए गाइड

AdSense कोड पाना और उसे कॉपी करना

आपके AdSense खाते में, विज्ञापन पेज पर AdSense कोड मिलता है. इसे कॉपी किया जा सकता है. आप AdSense कोड कैसे जनरेट करते हैं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अपने आप चलने वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल कर रहे हैं या विज्ञापन यूनिट का. ध्यान दें कि अपने आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए आपको सिर्फ़ AdSense कोड की ज़रूरत होती है, लेकिन विज्ञापन यूनिट के लिए आपको AdSense कोड के साथ विज्ञापन यूनिट कोड की भी ज़रूरत होती है.

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों का कोड पाने और कॉपी करने का तरीका

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए AdSense कोड जनरेट करने के लिए, आपको सबसे पहले अपनी पूरी साइट के लिए अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को सेट अप करना होगा. अगर आप पहले ही ऐसा कर चुके हैं, तो AdSense कोड पाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. कोड पाएं पर क्लिक करें.
  4. कोड स्निपेट कॉपी करें पर क्लिक करें.
सलाह: AdSense कोड कॉपी करने के बाद, उसे अपने पेज के <head> और </head> टैग के बीच चिपकाएं. जानें कि एचटीएमएल में AdSense कोड कहां डालें.

विज्ञापन यूनिट का कोड पाने और कॉपी करने का तरीका

विज्ञापन यूनिट के लिए कोड जनरेट करने से पहले, विज्ञापन यूनिट बनानी होगी. अगर आपने पहले ही विज्ञापन यूनिट बना ली है, तो AdSense कोड और विज्ञापन यूनिट कोड पाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन यूनिट के मुताबिक क्लिक करें.
  4. "मौजूदा विज्ञापन यूनिट" टेबल में, वह विज्ञापन यूनिट ढूंढें जिसका कोड आपको चाहिए.
  5. विज्ञापन यूनिट पर माउस घुमाएं और 'कोड पाएं' जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. विज्ञापन यूनिट का पूरा कोड कॉपी करें.
जानकारी: अपनी विज्ञापन यूनिट का कोड कॉपी करने के बाद, इसे अपने पेज के एचटीएमएल में चिपकाएं. जानें कि अपने एचटीएमएल में विज्ञापन यूनिट कोड कहां डालें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10501768755524682851
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false