सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपने आप चलने वाले विज्ञापन

अपनी साइट के खास पेजों पर अपने-आप चलने वाले विज्ञापन रोकना

आपकी साइट के खास पेजों पर, अपने-आप चलने वाले विज्ञापन रोकने के लिए, पेज पर विज्ञापन न दिखाने के विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप अपने होम पेज पर विज्ञापन न दिखाना चाहें. जब आप किसी पेज पर विज्ञापन नहीं दिखाने का विकल्प चुनते हैं, तब साइट की अपने आप चलने वाले विज्ञापनों की सेटिंग बदल जाती है.

वे यूआरएल जिन्हें इस्तेमाल नहीं किया जा सकता

जब आप विज्ञापन नहीं दिखाने के लिए कोई पेज जोड़ते हैं, तब पक्का करें कि आपने मान्य यूआरएल डाला है. अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लिए ऐसे यूआरएल इस्तेमाल नहीं किए जा सकते जिनमें फ़्रैगमेंट होते हैं जैसे, www.example.com/page#top. यहां पैरामीटर वाले यूआरएल भी इस्तेमाल नहीं किए जा सकते जैसे, www.example.com/page?q=target.

किसी पेज को अलग करने का तरीका जानें

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. अपनी सभी साइटों की टेबल में, साइट के बगल में मौजूद बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. "पेज को अलग करना" वाले सेक्शन में मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. अगर आपने कुछ पेज पहले ही अलग कर दिए हैं, तो +अलग करने के लिए और पेज जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. उस पेज या सेक्शन का यूआरएल डालें जिसे अलग करना है.
  7. इनमें से कोई एक चुनें:
    • सिर्फ़ यह पेज - सिर्फ़ उस खास पेज पर विज्ञापन न दिखाने के लिए जिसका यूआरएल डाला गया है.

      या

    • इस सेक्शन में सभी पेज - अपनी साइट के उन पूरे सेक्शन के विज्ञापन अलग करने के लिए जो समान यूआरएल प्रीफ़िक्स शेयर करते हैं. उदाहरण के लिए, मान लें कि आपने यूआरएल example.com/sports डाला है. इस मामले में, हम example.com/sports, www.example.com/sports, और example.com/sports/team पर अपने-आप चलने वाले विज्ञापन दिखाना रोक देंगे. हालांकि, subdomain.example.com/sports पर विज्ञापन चलते रहेंगे.
  8. जोड़ें पर क्लिक करें.
  9. साइट पर लागू करें पर क्लिक करें.

    नई सेटिंग को आपके चुने गए यूआरएल पर लागू होने में एक घंटा भी लग सकता है.

'पेज को अलग करना' हटाना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. अपनी सभी साइटों की टेबल में, साइट के बगल में मौजूद बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. "पेज को अलग करना" वाले सेक्शन में मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. पेज अलग करने की सूची में, वह पेज चुनें जिसे हटाना है.
  6. ज़्यादा ज़्यादाउसके बाद हटाएं पर क्लिक करें.
  7. साइट पर लागू करें पर क्लिक करें.

    नई सेटिंग को आपके चुने गए यूआरएल पर लागू होने में एक घंटा भी लग सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4418971602967398846
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false