सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपने आप चलने वाले विज्ञापन

एएमपी साइट पर अपने-आप चलने वाले विज्ञापन सेट अप करना

एएमपी के लिए अपने-आप चलने वाले विज्ञापन, AdSense के अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को आपके एएमपी पेजों पर अपने-आप डालते हैं. एएमपी ऑटो स्क्रिप्ट और विज्ञापन कोड जोड़ने के बाद, Google आपके एएमपी पेजों पर अपने-आप विज्ञापन दिखाने लगेगा. Google इन विज्ञापनों को ऐसे समय में दिखाएगा जब उनके अच्छा परफ़ॉर्म करने की संभावना ज़्यादा हो और उनसे बेहतरीन अनुभव मिले.

शुरू करने से पहले

उदाहरण

उदाहरण के लिए, मान लें कि एक साइट example.com है और example.com/amp/ के तहत इसके हर पेज का AMP वर्शन होस्ट करने की जिम्मेदारी आपकी है. आपने हर एएमपी और गैर-एएमपी पेज के <head> में <link> टैग जोड़ा है, ताकि यह जानकारी मिल सके कि कौनसा कॉन्टेंट एक साथ रखना है.

किसी गैर-एएमपी example.com/news पेज में:
<link rel="amphtml" href="http://example.com/amp/news">

किसी एएमपी example.com/amp/news पेज में:
<link rel="canonical" href="http://example.com/news">

Monetizing your AMP pages with AdSense

एएमपी के लिए अपने-आप चलने वाले विज्ञापन सेट अप करना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. क्या आपकी कोई एएमपी साइट है? पर क्लिक करें
  4. "एएमपी के लिए अपने-आप चलने वाले विज्ञापन" पेज पर, एएमपी के लिए अपने-आप चलने वाले विज्ञापन चालू करें.
  5. (ज़रूरी नहीं) "विज्ञापन फ़ॉर्मैट" सेक्शन में, ऐसे सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट बंद करें जिन्हें आपको अपनी एएमपी साइट पर नहीं दिखाना है. विज्ञापन फ़ॉर्मैट की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  6. एएमपी कोड पाएं पर क्लिक करें.
  7. स्क्रिप्ट को कॉपी करें और अपने पेज के <head></head> टैग के बीच चिपकाएं.

    यह स्क्रिप्ट ज़रूरी एएमपी ऑटो ऐड लाइब्रेरी लोड करती है. एएमपी ऑटो ऐड कॉम्पोनेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

  8. एएमपी ऑटो विज्ञापन कोड को कॉपी करें और जिन पेजों पर आपको विज्ञापन दिखाना है उनके <body> टैग के ठीक बाद इसे पेस्ट करें.
  9. हो गया पर क्लिक करें.
  10. लागू करें पर क्लिक करें. पेज पर विज्ञापन दिखने में एक घंटा लग सकता है.

    आपके विज्ञापन पेज पर, यह "एएमपी चालू है" लिखा दिखाई देता है.

एएमपी के लिए अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करना

एएमपी के लिए अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने के लिए:

  • अपने रिपोर्ट पेज पर जाकर, एक कस्टम रिपोर्ट बनाएं और "कॉन्टेंट प्लैटफ़ॉर्म" का ब्रेकडाउन जोड़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17055764216535762222
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false