सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपने आप चलने वाले विज्ञापन

साइट पर अपने-आप चलने वाले विज्ञापन सेट अप करना

अपने-आप चलने वाले विज्ञापन सेट अप करने के लिए, आपको विज्ञापन की सेटिंग को चुनना है. इसके बाद, साइट के सभी पेजों पर AdSense कोड को कॉपी करके चिपकानाहै.

अहम जानकारी: आप सेट अप के दौरान, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को प्रयोग के तौर पर आज़माने का विकल्प चुन सकते हैं. इससे, आप साइट के ट्रैफ़िक के किसी हिस्से पर अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को चला कर देख सकते हैं. बाद में, आप इन्हें पूरी साइट पर लागू कर सकते हैं.

शुरू करने से पहले

साइट आपके विज्ञापन पेज की सूची में होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं है, तो अपने-आप चलने वाले विज्ञापन सेट अप करने से पहले आपको वह साइट अपनी साइट सूची में जोड़नी होगी.

अपने-आप चलने वाले विज्ञापन सेट अप करने का तरीका

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. अपनी सभी साइटों की टेबल में, साइट के बगल में मौजूद 'बदलाव करें' बदलाव करें पर क्लिक करें. इससे आपकी साइट विज्ञापन की सेटिंग वाली झलक में खुलेगी.
    अहम जानकारी: अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लाइव होने से पहले, आप अलग-अलग विज्ञापन सेटिंग आज़माने के लिए झलक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  4. "विज्ञापन की सेटिंग" में, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनचालू करें.
  5. (ज़रूरी नहीं) विज्ञापन के इंटेंट चालू करने के लिए, इंटेंट-ड्रिवन फ़ॉर्मैट पर क्लिक करें.
  6. (ज़रूरी नहीं) किसी खास ओवरले फ़ॉर्मैट को बंद करने के लिए, ओवरले फ़ॉर्मैट पर क्लिक करें.
  7. (ज़रूरी नहीं) ऐसा करने के लिए इन-पेज फ़ॉर्मैट पर क्लिक करें:
  8. (ज़रूरी नहीं) अपने पेजों के इन हिस्सों को इन-पेज अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को दिखाने से रोकने के लिए, बाहर रखे गए इलाके पर क्लिक करें.
  9. (ज़रूरी नहीं) खास पेज पर अपने-आप चलने वाले विज्ञापन नहीं दिखाने के लिए पेज को अलग करें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: अगर किसी प्रयोग को चलाना है, तो 'बाहर रखे गए पेज' सुविधा को न जोड़ें. 'बाहर रखे गए पेज' सुविधा प्रयोग के लिए उपलब्ध नहीं है. आप प्रयोग पूरा होने के बाद, 'बाहर रखे गए पेज' सुविधा जोड़ सकते हैं.
  10. साइट पर लागू करें पर क्लिक करें.
  11. सेव करने का अपना विकल्प चुनें:
    • अपनी साइट पर अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की सेटिंग को तुरंत लागू करने के लिए अभी लागू करें उसके बाद सेव करें पर क्लिक करें.

      या

    • अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की सेटिंग को टेस्ट करने के लिए पहले प्रयोग चलाएं उसके बाद प्रयोग चलाएं पर क्लिक करें.

      AdSense, 90 दिनों तक आपकी साइट के 50% ट्रैफ़िक पर प्रयोग चलाएगा. जब हम ज़रूरत के मुताबिक डेटा इकट्ठा कर लेंगे, तो यह प्रयोग खत्म हो जाएगा. अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के प्रयोग के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: पक्का करें कि आपने साइट के हर पेज पर AdSense कोड डाला है. पेज पर विज्ञापन दिखाई देने में एक घंटे तक का समय लग सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी कोड लागू करने की गाइड देखें.

अपने-आप चलने वाले विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करना

आप अपनी साइट पर विज्ञापन उसके बाद खास जानकारी पेज पर जाकर, साइट के बगल में मौजूद व्यू रिपोर्ट View report पर क्लिक करके, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5370232894260751449
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false