सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन यूनिट

लेख में विज्ञापन

'लेख में विज्ञापन' ऐसे नेटिव विज्ञापन होते हैं जो एडिटोरियल कॉन्टेंट में दिखते हैं. उनकी स्टाइल में बदलाव किया जा सकता है, ताकि वे आपकी साइट से मैच कर सकें. #in-article #nativeads

'लेख में विज्ञापन' ऐसा विज्ञापन फ़ॉर्मैट है जिसे Google ने ऑप्टिमाइज़ किया है. इसकी मदद से, अपने पेजों के पैराग्राफ़ के बीच नेटिव विज्ञापन डाले जा सकते हैं.

'लेख में विज्ञापन' के फ़ायदे

'लेख में विज्ञापन' का इस्तेमाल करने के कुछ फ़ायदे यहां दिए गए हैं:

  • बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव: 'लेख में विज्ञापन' में, विज्ञापन देने वाले से मिली अच्छी क्वालिटी के विज्ञापन एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि वे शानदार दिखें और आपके पाठकों को बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव दे सकें.
  • मोबाइल के लिए बढ़िया: 'लेख में विज्ञापन' पूरी चौड़ाई वाले विज्ञापन हैं, जो मोबाइल डिवाइसों की छोटी स्क्रीन से कमाई करने के लिए बढ़िया हैं.
  • Google ने ऑप्टिमाइज़ किया है: 'लेख में विज्ञापन' को Google ने ऑप्टिमाइज़ किया है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि वे आपके लेख पेजों पर अच्छा परफ़ॉर्म करें.

'लेख में विज्ञापन', स्टैंडर्ड विज्ञापनों से किस तरह अलग हैं

'लेख में विज्ञापन', स्टैंडर्ड विज्ञापनों से किस तरह अलग होते हैं, इसके बारे में यहां जानकारी दी गई है:

  • वे पाठक को बेहतर अनुभव देते हैं. उदाहरण के लिए:
    • वे ऐसे लेआउट का इस्तेमाल करते हैं जो उनके प्लेसमेंट के मुताबिक फ़िट हो जाता है और पाठक को अटपटा नहीं लगता
    • वे विज्ञापन देने वाले से मिली अच्छी क्वालिटी वाले विज्ञापन एलिमेंट का इस्तेमाल करते हैं.

'लेख में विज्ञापन' यूनिट में चुने गए डिसप्ले विज्ञापन दिखाना

'लेख में विज्ञापन' सिर्फ़ अच्छी क्वालिटी के विज्ञापन एलिमेंट वाले क्रिएटिव का इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के लिए, Google Ads में रिस्पॉन्सिव विज्ञापन (ज़रूरत के हिसाब से ढल जाने वाला विज्ञापन). इसका मतलब यह है कि 'लेख में विज्ञापन' आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों को देखने में ज़्यादा आकर्षक लग सकते हैं. हालांकि, कुछ समय तक पब्लिशर का सीपीएम कम हो सकता है. सीपीएम बढ़ाने के लिए, अपने 'लेख में विज्ञापन' यूनिट में चुने हुए डिसप्ले विज्ञापन भी दिखाए जा सकते हैं. Google ऐसे डिसप्ले विज्ञापन चुनेगा, जो मौजूद जगह में फ़िट बैठ जाएं. दोनों तरह के विज्ञापन दिखाने से आपकी आय बढ़ सकती है. 'लेख में विज्ञापन' सेटिंग में इस विकल्प के बारे में ज़्यादा जानें.

'Google ने ऑप्टिमाइज़ किया है' का क्या मतलब है?

Google यह पक्का करने के लिए 'लेख में विज्ञापन' ऑप्टिमाइज़ करता है कि वे आपके लेख पेजों पर बेहतर परफ़ॉर्म कर सकें. इसमें विज्ञापन का लेआउट, इस्तेमाल किए गए एलिमेंट, कॉल-टू-ऐक्शन बटन वगैरह जैसे कॉम्पोनेंट शामिल होते हैं. इसके अलावा, Google आपके तय किए गए एलिमेंट को भी ऑप्टिमाइज़ कर सकता है, उदाहरण के लिए, आपके विज्ञापन के रंग और फ़ॉन्ट. अगर "Google की ओर से ऑप्टिमाइज़ की गई स्टाइल" प्राथमिकता को ऑप्ट इन किया जाता है, तो Google आपकी चुनी गई स्टाइल को बदल सकता है. हालांकि, ऐसा तब होगा, जब Google को लगेगा कि ऐसे अन्य रंग/फ़ॉन्ट हैं जो बेहतर परफ़ॉर्म कर सकते हैं. 'लेख में विज्ञापन' सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4723633879975203610
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false