सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन यूनिट

फ़ीड में मौजूद विज्ञापन कोड को बदलने का तरीका

फ़ीड में विज्ञापन बनाने के बाद, अगले चरण में, अपने फ़ीड के एचटीएमएल में कोड को डालें.

ध्यान दें: अपने फ़ीड में विज्ञापन कोड डालना न भूलें. अपने फ़ीड में 'फ़ीड में विझापन कोड' को बाहर डालने से, विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस खराब हो सकती है. साथ ही, इससे AdSense नीतियों का उल्लंघन भी हो सकता है.

फ़ीड में विज्ञापन कोड कहां पर डालें

'फ़ीड में विज्ञापन कोड' को अपने फ़ीड के कॉन्टेंट के बीच में डालें या वहां डालें जहां से फ़ीड शुरू या खत्म होता है. सीधे अपने फ़ीड के एचटीएमएल कोड में बदलाव करके ऐसा किया जा सकता है. अगर आपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल किया है, तो अपने कोड डालने के लिए प्लग इन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

फ़ीड में विज्ञापन सेट अप का उदाहरण इस तरह दिख सकता है:

 

पहला कॉन्टेंट ब्लॉक:

कॉन्टेंट ब्लॉक का उदाहरण.

 

दूसरा कॉन्टेंट ब्लॉक:

कॉन्टेंट ब्लॉक का उदाहरण.

 

फ़ीड में नेटिव विज्ञापन:

 

तीसरा कॉन्टेंट ब्लॉक:

कॉन्टेंट ब्लॉक का उदाहरण.

 

चौथा कॉन्टेंट ब्लॉक:

कॉन्टेंट ब्लॉक का उदाहरण.
अगर आपको अपने फ़ीड में एक से ज़्यादा विज्ञापन रखने हैं, तो फ़ीड में एक से ज़्यादा विज्ञापन बनाए जा सकते हैं या एक ही 'फ़ीड में विज्ञापन कोड' को कई बार डाला जा सकता है.

फ़ीड में विज्ञापन डालने का तरीका

आम तौर पर, आपके कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में 1) एक ऐसा डेटाबेस होता है जिसमें आपका कॉन्टेंट शामिल होता है और 2) किसी कोड का ऐसा हिस्सा होता है जो आपके कॉन्टेंट को लूप में चलाता है. इससे, आपका फ़ीड तैयार हो जाता है. कोड के इस हिस्से को अपनी टेंप्लेट फ़ाइल में देखा जा सकता है. इसे कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम के टेंप्लेट फ़ोल्डर में सेव किया जाएगा. इस फ़ोल्डर को कभी-कभी थीम फ़ोल्डर भी कहा जाता है.

अपनी टेंप्लेट फ़ाइल में मौजूद कोड में बदलाव करना

अपना फ़ीड में विज्ञापन रखने के लिए, अपनी टेंप्लेट फ़ाइल में कोड में इस तरह बदलाव करें:

  1. उस पेज की टेंप्लेट फ़ाइल खोलें जहां आपका फ़ीड मौजूद है.
  2. अपना फ़ीड बनाने वाला लूप ढूंढें. (जानकारी: लूप कोड में, "कुछ समय" या "हर एक के लिए" वाला निर्देश शामिल होने की ज़्यादा संभावना है.)
  3. अपने फ़ीड में 'फ़ीड में विज्ञापन' डालने के लिए, लूप कोड में बदलाव करें:
    • अगर आपके लूप में काउंटर नहीं है, तो किसी काउंटर को जोड़ें. इससे यह तय किया जा सकता है कि आपको 'फ़ीड में विज्ञापन' को कितनी बार डालना है.
    • अपने 'फ़ीड में विज्ञापन' को काउंटर में तय की गई फ़्रीक्वेंसी पर दिखाने के लिए, लूप में "if" स्टेटमेंट जोड़ें.
हमारा सुझाव है कि आप अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़े खास निर्देश पाने के लिए, Google पर खोज करें.

हमने नीचे कुछ नकली कोड दिए हैं. आपके कोड का स्ट्रक्चर, इस नकली कोड से मिलता-जुलता होगा. हालांकि, आपने जिस प्रोग्रामिंग भाषा का इस्तेमाल किया है उसके हिसाब से, आपके कोड को लागू करने का तरीका अलग हो सकता है.

Posts[] posts;
Var count=1; // If your code does not include a counter define one
While (count < posts.length) // Increase the value of "count" by 1 until the final post in the database
{

   If (count%3=0) //If the value of "count" equals 3 or 6 or 9 insert the ad
   {
   <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1234567890123456" crossorigin="anonymous">
   </script>
   <ins class="adsbygoogle" style="display:block"
   data-ad-format="fluid"
   data-ad-client="ca-pub-1234567890123456"
   data-ad-slot="1234567890"></ins>
   <script>
   (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
   </script>
   }

   <h3>{{ post.title }}</h3> // for all count values insert the content block title
   <p>{{ post.body }}<p> //Insert the content block body
   <img src="{{ post.thumbnail}}"> //Insert the content block image

}

ज़रूरी

पक्का करें कि आपने अपना विज्ञापन कोड एक पैरंट कंटेनर (<div>, <iframe> वगैरह) में डाला है और उसमें ये चीज़ें शामिल हैं:

  • एक मान्य चौड़ाई. अगर आपने अपना विज्ञापन कोड किसी ऐसे पैरंट कंटेनर में रखा है जिसकी चौड़ाई पूरी तरह सेट नहीं है (उदाहरण के लिए, किसी फ़्लोटिंग एलिमेंट में), तो आपका विज्ञापन नहीं दिखेगा. आपके विज्ञापन कितनी चौड़ाई में दिख रहे हैं, इसका हिसाब लगाने के लिए हम पैरंट कंटेनर की चौड़ाई का इस्तेमाल करते हैं. ध्यान दें कि किसी लेख में विज्ञापन की चौड़ाई कम से कम 250 पिक्सेल होनी चाहिए.
  • बदली जा सकने वाली चौड़ाई. एक तय ऊंचाई वाले पैरंट कंटेनर में अपना विज्ञापन कोड डालने पर, आपके विज्ञापन दिखने में रुकावट आ सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2990255063946685266
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false