सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन यूनिट

अपनी मौजूदा विज्ञापन यूनिट देखना

आप अपने खाते के विज्ञापन यूनिट पेज पर, अपनी मौजूदा विज्ञापन यूनिट के बारे में जानकारी देख सकते हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, यह पेज आपकी वे विज्ञापन यूनिट दिखाता है जो मौजूदा समय में चल रही हैं. आप सर्च बार का इस्तेमाल करके अपनी आर्काइव की गई विज्ञापन यूनिट देख सकते हैं.

किसी विज्ञापन यूनिट को आर्काइव करना

अगर आप किसी विज्ञापन यूनिट को अपनी चालू विज्ञापन यूनिट की सूची में नहीं देखना चाहते हैं, तो आप उसे आर्काइव कर सकते हैं. 

ध्यान दें: आर्काइव करने से, विज्ञापन यूनिट सिर्फ़ आपकी सूची से बाहर जाती है. इससे, विज्ञापन यूनिट में विज्ञापन दिखने बंद नहीं होते. अगर आप चाहते हैं कि कोई विज्ञापन यूनिट, विज्ञापन न दिखाए, तो आप अपनी साइट से उसका विज्ञापन कोड हटा सकते हैं.
  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
  4. "मौजूदा विज्ञापन यूनिट" टेबल में, उस विज्ञापन यूनिट को ढूंढें जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं.
  5. विज्ञापन यूनिट पर माउस घुमाएं और ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद आर्काइव करें संग्रह पर क्लिक करें.

किसी विज्ञापन यूनिट की रिपोर्ट देखना

किसी खास विज्ञापन यूनिट की 'विज्ञापन यूनिट रिपोर्ट' देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
  4. "मौजूदा विज्ञापन यूनिट" टेबल में, वह विज्ञापन यूनिट ढूंढें जिसकी आप रिपोर्ट देखना चाहते हैं.
  5. विज्ञापन यूनिट पर माउस घुमाएं और रिपोर्ट देखें View report पर क्लिक करें.

    आपके रिपोर्ट पेज पर, इस विज्ञापन यूनिट की 'विज्ञापन यूनिट रिपोर्ट' खुल जाती है.

सलाह: अगर आपकी साइट पर विज्ञापन नहीं दिख रहे हैं, तो 'मेरे विज्ञापन नहीं दिख रहे' समस्या हल करने वाला टूल आज़माएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4846867089950003543
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false