सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन यूनिट

डिसप्ले विज्ञापन यूनिट के रिस्पॉन्सिव व्यवहार के बारे में जानकारी

अपने पेजों पर बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव देने के लिए, रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों (ज़रूरत के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) का इस्तेमाल करें. वे डेस्कटॉप, टैबलेट, और मोबाइल डिवाइसों पर अच्छे दिखते हैं. #responsiveads

डिसप्ले विज्ञापन यूनिट, डिफ़ॉल्ट रूप से रिस्पॉन्सिव होती हैं. ये आपके पेज के लेआउट के हिसाब से अपना आकार अपने-आप बदल लेती हैं. इस वजह से, इनका इस्तेमाल तरह-तरह के डिवाइसों (उदाहरण के लिए, कंप्यूटर, फ़ोन, टैबलेट वगैरह) पर किया जा सकता है. उपयोगकर्ता आपकी साइट पर जाने के लिए चाहे किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करें, डिसप्ले विज्ञापन से आपको शानदार विज्ञापन अनुभव मिलता है.

मुख्य सुविधाएं

  • मौजूद जगह के मुताबिक अपने-आप साइज़ बदलना. आपके कोड को आसान बनाने के साथ-साथ आपका समय और मेहनत बचाने के लिए, रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड आपके पेज के लेआउट के मुताबिक विज्ञापन यूनिट का साइज़ अपने-आप बदल लेता है. डिसप्ले के साइज़ और उस पर मौजूद स्पेस के आधार पर, हम उपयोगकर्ताओं को दिखाए जााने वाले विज्ञापनों का साइज़ तय करते हैं.

  • जैसे ही स्क्रीन ओरिएंटेशन बदलता है, विज्ञापन का साइज़ भी बदल जाता है. अगर आपका रिस्पॉन्सिव पेज, डिवाइस के ओरिएंटेशन में बदलाव के बाद अपना लेआउट बदलता है (उदाहरण के लिए, जब किसी टैबलेट या फ़ोन का ओरिएंटेशन पोर्ट्रेट से बदलकर लैंडस्केप किया जाता है), तो हम नए पेज लेआउट के मुताबिक सही डाइमेंशन के नए विज्ञापन का अनुरोध करेंगे और उसे लोड करेंगे.

    ध्यान दें:
    • जब हम डिवाइस के ओरिएंटेशन में बदलाव के बाद एक नया विज्ञापन लोड करते हैं, तब दिखाए गए मूल विज्ञापन को कैश मेमोरी में सेव कर लेते हैं. अगर डिवाइस बाद में अपने पिछले ओरिएंटेशन पर जाता है, तो हम एक और नया विज्ञापन लोड करने के बजाय मूल विज्ञापन को फिर से दिखाएंगे.
    • डिवाइस ओरिएंटेशन के बदलावों के लिए विज्ञापनों को रीफ़्रेश करने से और ज़्यादा विज्ञापन अनुरोध होते हैं, जिससे RPM और क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) मेट्रिक में थोड़ी-बहुत कमी हो सकती है. भरोसा रखें, इससे आपकी कुल आय पर कोई खराब असर नहीं पड़ता है.
  • मोबाइल डिवाइस पर पूरी चौड़ाई के विज्ञापन दिखाएं. हमारे प्रयोग दिखाते हैं कि पूरी चौड़ाई वाले रिस्पॉन्सिव विज्ञापन, मोबाइल डिवाइसों पर पोर्ट्रेट मोड में बेहतर परफ़ॉर्म करते हैं. आय बढ़ाने में आपकी मदद करने के लिए, हमारी रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यूनिट, मोबाइल डिवाइस की पूरी स्क्रीन का इस्तेमाल करने के लिए उस समय अपने-आप बड़ी हो जाती हैं, जब उपयोगकर्ता अपने डिवाइस का ओरिएंटेशन वर्टिकल करता है.
    ध्यान दें:
    • हम रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों को सिर्फ़ तब बड़ा करते हैं, जब हमें लगता है कि वे बेहतर परफ़ॉर्म करेंगे और उनसे बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव मिलेगा.
    • आपके पास एक रिस्पॉन्सिव विज्ञापन टैग पैरामीटर जोड़कर, पूरी चौड़ाई वाले रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों को बंद करने का विकल्प होता है. ध्यान दें कि हम आपको ऐसा करने का सुझाव नहीं देते, क्योंकि इससे आपकी आय पर असर पड़ सकता है.

इन तकनीकी बातों पर ध्यान दें

कुछ स्थितियों में आपको अतिरिक्त कार्रवाई करनी पड़ सकती है, ताकि रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यूनिट सही तरीके से काम कर सके:

  • आपकी साइट तीसरे पक्ष की JavaScript का इस्तेमाल करती है. अगर आपकी साइट ऐसी स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करती है जो हमारे रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड से पहले लागू होती हैं. उदाहरण के लिए, अपने पेज में विज्ञापनों को तब तक नहीं दिखाना है, जब तक कि पेज पूरी तरह से लोड न हो जाए. ऐसी स्थिति में हमारा विज्ञापन कोड, रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यूनिट के लिए ज़रूरी साइज़ कैलकुलेट नहीं कर पाएगा. इस मामले में, आपको विज्ञापन कोड का साइज़ सेट करने के लिए अपने कोड में बदलाव करना होगा और CSS मीडिया क्वेरी का इस्तेमाल करना होगा. अपने रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड में बदलाव करने का तरीका जानें.
  • पैरंट कंटेनर की चौड़ाई सेट नहीं है. अगर आपने अपना रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड किसी ऐसे पैरंट कंटेनर में रखा है जिसकी चौड़ाई पूरी तरह सेट नहीं है (उदाहरण के लिए, किसी फ़्लोटिंग एलिमेंट में), तो हमारा विज्ञापन कोड, रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यूनिट के लिए ज़रूरी साइज़ कैलकुलेट नहीं कर पाएगा. इस मामले में, आपको पैरंट कंटेनर का साइज़ सेट करने के लिए अपने कोड में बदलाव करना होगा और CSS मीडिया क्वेरी का इस्तेमाल करना होगा. अपने रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड में बदलाव करने का तरीका जानें.
  • पैरंट कंटेनर की ऊंचाई तय या सीमित है. रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों को तय या सीमित ऊंचाई वाले कंटेनर के अंदर नहीं डालना चाहिए, क्योंकि वे कुछ डिवाइसों या ब्राउज़र पर ज़्यादा लंबे हो सकते हैं. अगर आपको अपने रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों की ऊंचाई को सीमित रखना है, तो पैरंट कंटेनर की ऊंचाई सेट करने के लिए अपने कोड में बदलाव करना होगा. साथ ही, सीएसएस मीडिया क्वेरी का इस्तेमाल करना होगा. अपने रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड में बदलाव करने का तरीका जानें.

इसके अलावा, आपको इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए:

  • खराब कनेक्शन वाले मोबाइल डिवाइस. खराब कनेक्शन वाले मोबाइल डिवाइसों पर आपको कुछ ब्राउज़र रीफ़्लो दिख सकते हैं, क्योंकि इस दौरान हमारा रिस्पॉन्सिव विज्ञापन कोड आपके पैरंट कंटेनर की चौड़ाई के हिसाब से, सटीक ऊंचाई को कैलकुलेट करता है. ब्राउज़र रीफ़्लो के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13488034445945824813
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false