सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन यूनिट

विज्ञापन के साइज़ की ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग

Google को मोबाइल पर अपने विज्ञापन यूनिट ऑप्टिमाइज़ करने दें

आप मोबाइल पर अपने विज्ञापन यूनिट के आकार को अपने-आप ऑप्टिमाइज़ करने की मंज़ूरी Google को दे सकते हैं. नए विज्ञापन यूनिट बनाने या अपना विज्ञापन कोड बदलने की कोई ज़रूरत नहीं है. आपके मौजूदा विज्ञापन यूनिट, उपयोगकर्ता के डिवाइस के संदर्भ और ओरिएंटेशन के आधार पर अपना आकार बदल देंगे, और उस आधार पर बड़े विज्ञापन, पूरे-चौड़ाई के विज्ञापन वगैरह दिखा सकते हैं. इस वजह से, ज़्यादा विज्ञापन आपके विज्ञापन यूनिट को भरने के योग्य होंगे, जिससे संभव है कि आय में बढ़ोतरी होगी.

सीमाएं

यह ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग सिर्फ़ मोबाइल के लिए सही साइटों और Accelerated Mobile Pages (एएमपी) पर काम करती है. साथ ही, हम नीचे दी गई स्थितियों में ऑप्टिमाइज़ नहीं कर सकते:

  • Iframed विज्ञापन यूनिट (इसमें विज्ञापन सर्वर के ज़रिए दिखाए जाने वाले विज्ञापन यूनिट शामिल हैं, जैसे कि Google Ad Manager)
  • पैरंट कंटेनर के अंदर मौजूद विज्ञापन यूनिट, जिसमें डाइमेंशन पर पाबंदी है (उदाहरण के लिए, एक तय ऊंचाई, overflow: hidden वगैरह).
  • उपयोगकर्ता का पहला पेज व्यू, क्योंकि हम आपके खाते से विज्ञापन के साइज़ की ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग पाने के लिए, उनके पहले पेज व्यू का इस्तेमाल करते हैं. उपयोगकर्ता के बाद के पेज व्यू के लिए, हम आपकी सेटिंग लागू करते हैं.

अपनी साइट पर अपने-आप ऑप्टिमाइज़ विज्ञापन की झलक देखें

इसे चालू करने से पहले, आप अपनी साइट पर इस अॉप्टिमाइज़ेशन सेटिंग के व्यवहार की झलक देख सकते हैं.

मोबाइल डिवाइस पर

  1. अपनी साइट पर जाएं, और अपने पेज के यूआरएल के आखिर में #google_responsive_slot_preview जोड़ें.
  2. पेज रीफ़्रेश करें.
  3. अलग-अलग विज्ञापन आकार देखने के लिए लैंडस्केप और पोर्ट्रेट के बीच ओरिएंटेशन टॉगल करें.

डेस्कटॉप पर Google Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करते समय

  1. अपनी साइट को एक नए टैब में खोलें, और अपने पेज के यूआरएल के आखिर में #google_responsive_slot_preview जोड़ें.
  2. "डिवाइस मोड" टॉगल करें. इसे करने के निर्देशों के लिए डिवाइस मोड के साथ मोबाइल डिवाइस सिम्युलेट देखें.
  3. ड्रॉप-डाउन सूची से एक मोबाइल डिवाइस चुनें (उदाहरण के लिए, Pixel 2 या iPhone 6/7/8).
  4. पेज रीफ़्रेश करें.
  5. अलग-अलग विज्ञापन आकार देखने के लिए लैंडस्केप और पोर्ट्रेट के बीच ओरिएंटेशन टॉगल करें.

अन्य ब्राउज़र के लिए चरण समान होंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए अपने ब्राउज़र के दस्तावेज़ देखें.

विज्ञापन के साइज़ की ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग चालू करें

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. ग्लोबल सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "विज्ञापन साइज़" सेक्शन में, Google को आपके मोबाइल विज्ञापनों का साइज़ ऑप्टिमाइज़ करने दें चालू करें.

    आपके मोबाइल ट्रैफ़िक पर कौन सा साइज़ सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करता है, इसके आधार पर Google आपके लिए मोबाइल विज्ञापन का सबसे अच्छा साइज़ चुनेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16453982327754691577
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false