सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

सर्च के लिए विज्ञापन

सर्च स्टाइल के लिए विज्ञापन की सेटिंग

पसंद के मुताबिक सर्च विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन की सभी उपलब्ध सेटिंग के बारे में नीचे बताया गया है.

ग्लोबल विकल्प

अपने सभी विज्ञापनों में स्टाइल को लागू करने के लिए ये सेटिंग इस्तेमाल करें:

सेटिंग विवरण
फ़ॉन्ट अपने विज्ञापनों के टेक्स्ट का फ़ॉन्ट सेट करें. आप ढेरों उपलब्ध Google Fonts में से कोई फ़ॉन्ट चुन सकते हैं.
फ़ॉन्ट का रंग अपने विज्ञापनों के टेक्स्ट के लिए फ़ॉन्ट का रंग सेट करें.
बैकग्राउंड का रंग अपने विज्ञापनों के लिए बैकग्राउंड का रंग सेट करें.
पैडिंग (जगह) अपने विज्ञापनों के ऊपर, नीचे, और किनारों के आस-पास पैडिंग (जगह) सेट करें.
बॉर्डर अपने विज्ञापनों के लिए बॉर्डर का साइज़ और रंग सेट करें.
कर्सर घुमाने पर कर्सर घुमाने पर दिखने वाले विज्ञापनों को हाइलाइट करें. साथ ही, उनके लिए बैकग्राउंड का रंग सेट करें.

हेडलाइन

अपने विज्ञापनों के हेडलाइन का स्टाइल तय करने के लिए इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:

सेटिंग विवरण
फ़ॉन्ट हेडलाइन के लिए फ़ॉन्ट और फ़ॉन्ट का रंग सेट करें.
फ़ॉन्ट का साइज़ हेडलाइन के लिए फ़ॉन्ट का साइज़ सेट करें.
लाइन की ऊंचाई हेडलाइन के लिए रेखा की ऊंचाई सेट करें.
टेक्स्ट को हाइलाइट करना हेडलाइन को बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन करने या न करने का विकल्प चुनें.
पैडिंग (जगह) हेडलाइन के ऊपर, नीचे, और किनारों के आस-पास पैडिंग (जगह) सेट करें.
कर्सर घुमाने पर कर्सर घुमाने पर दिखने वाले हेडलाइन टेक्स्ट को हाइलाइट करें. साथ ही, उनके लिए बैकग्राउंड का रंग सेट करें.

विज्ञापन में शामिल यूआरएल

अपने विज्ञापनों के यूआरएल टेक्स्ट का स्टाइल तय करने के लिए इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:

सेटिंग विवरण
फ़ॉन्ट यूआरएल टेक्स्ट के लिए फ़ॉन्ट और फ़ॉन्ट का रंग सेट करें.
फ़ॉन्ट का साइज़ यूआरएल टेक्स्ट के लिए फ़ॉन्ट का आकार सेट करें.
लाइन की ऊंचाई यूआरएल टेक्स्ट के लिए लाइन की ऊंचाई सेट करें.
टेक्स्ट को हाइलाइट करना चुनें कि आप यूआरएल टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन में से कैसा करना चाहते हैं.
कर्सर घुमाने पर रोलओवर पर यूआरएल टेक्स्ट की प्रमुखता और फ़ॉन्ट रंग सेट करें.
पैडिंग (जगह) यूआरएल के ऊपर, नीचे और किनारे के आस-पास पैडिंग (जगह) सेट करें.

विवरण

अपने विज्ञापनों के विवरण टेक्स्ट की शैली बनाने के लिए ये सेटिंग इस्तेमाल करें:

सेटिंग विवरण
फ़ॉन्ट विवरण के लिए फ़ॉन्ट और फ़ॉन्ट रंग सेट करें.
फ़ॉन्ट का साइज़ विवरण के लिए फ़ॉन्ट का आकार सेट करें.
लाइन की ऊंचाई विवरण के लिए लाइन की ऊंचाई सेट करें.
टेक्स्ट को हाइलाइट करना चुनें कि आप विवरण को बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन में से किस फ़ॉर्मैट में दिखाना चाहते हैं.
पैडिंग (जगह) विवरण के ऊपर, नीचे, और किनारों के आस-पास पैडिंग (जगह) सेट करें.

सर्च कीवर्ड

अपने विज्ञापनों के सर्च कीवर्ड का स्टाइल तय करने के लिए, इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:

सेटिंग विवरण
टेक्स्ट का रंग सर्च कीवर्ड के लिए फ़ॉन्ट और फ़ॉन्ट का रंग सेट करें.
टेक्स्ट को हाइलाइट करना चुनें कि आप सर्च कीवर्ड को बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन में से किस फ़ॉर्मैट में दिखाना चाहते हैं.

विज्ञापन को अलग करने वाला

अपने विज्ञापनों को अलग करने वाला स्टाइल तय करने के लिए, इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:

सेटिंग विवरण
विज्ञापन को अलग करने का रंग विज्ञापन को अलग करने के लिए रंग सेट करें.

विज्ञापन बैज

ध्यान दें, हो सकता है कि कुछ टेंप्लेट के लिए, विज्ञापन बैज की कुछ सेटिंग उपलब्ध न हों. उपलब्ध होने पर, विज्ञापनों में बैज का स्टाइल तय करने के लिए, इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:

सेटिंग विवरण
फ़ॉन्ट विज्ञापन बैज के लिए फ़ॉन्ट सेट करें. आप ढेरों उपलब्ध Google Fonts में से कोई फ़ॉन्ट चुन सकते हैं.
फ़ॉन्ट का रंग अपने विज्ञापन बैज में टेक्स्ट के फ़ॉन्ट का रंग सेट करें.
बैकग्राउंड का रंग विज्ञापन बैज के लिए बैकग्राउंड का रंग सेट करें.
फ़ॉन्ट का साइज़ विज्ञापन बैज के लिए फ़ॉन्ट का साइज़ सेट करें.
लाइन की ऊंचाई विज्ञापन बैज के लिए लाइन की ऊंचाई सेट करें.
टेक्स्ट को हाइलाइट करना चुनें कि आप विज्ञापन बैज को बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन में से किस फ़ॉर्मैट में दिखाना चाहते हैं.
पैडिंग (जगह) विज्ञापन बैज के ऊपर, नीचे, और किनारों के आस-पास पैडिंग (जगह) सेट करें.
बॉर्डर विज्ञापन बैज के लिए बॉर्डर का रंग, साइज़, और रेडियस सेट करें.

इमेज

अगर आपके लेआउट में इमेज है, तो अपने विज्ञापनों में शामिल इमेज का स्टाइल तय करने के लिए इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:

सेटिंग विवरण
आइकॉन का कलर आइकॉन के लिए कलर सेट करें.
आइकॉन पसंद के मुताबिक या स्टैंडर्ड आइकॉन चुनें.
साइज़ इमेज की चौड़ाई और ऊंचाई सेट करें.

बायां कंटेनर

अगर आपके लेआउट के बाईं ओर के कॉलम में इमेज है, तो अपने विज्ञापनों में शामिल इमेज का स्टाइल तय करने के लिए इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:

सेटिंग विवरण
बैकग्राउंड का रंग विज्ञापन इमेज के लिए बैकग्राउंड का रंग सेट करें.
हाशिया विज्ञापन इमेज के ऊपर, नीचे, और किनारों के आस-पास के हाशिये सेट करें.
पैडिंग (जगह) अपने विज्ञापन इमेज के ऊपर, नीचे, और किनारों के आस-पास पैडिंग (जगह) सेट करें.
बॉर्डर विज्ञापन इमेज के लिए बॉर्डर का रंग, आकार, और रेडियस सेट करें.
चौड़ाई इमेज की चौड़ाई सेट करें.
ऊंचाई इमेज की ऊंचाई सेट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10062244248778553904
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false