Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों के लिए उपलब्ध सभी सेटिंग की जानकारी यहां दी गई है.
ग्लोबल ऑप्शन
अपने सभी विज्ञापनों में स्टाइल को लागू करने के लिए इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
फ़ॉन्ट | अपने विज्ञापनों के टेक्स्ट का फ़ॉन्ट सेट करें. फ़ॉन्ट चुनने के लिए Google Fonts में तमाम फ़ॉन्ट उपलब्ध हैं. |
फ़ॉन्ट का रंग | अपने विज्ञापनों के टेक्स्ट के लिए फ़ॉन्ट का रंग सेट करें. |
बैकग्राउंड का रंग | अपने विज्ञापनों के लिए बैकग्राउंड का रंग सेट करें. |
पैडिंग (जगह) | अपने विज्ञापनों के ऊपर, नीचे, और किनारों के आस-पास पैडिंग (जगह) सेट करें. |
बॉर्डर | अपने विज्ञापनों के लिए बॉर्डर का साइज़ और रंग सेट करें. |
कर्सर घुमाने पर | कर्सर घुमाने पर दिखने वाले विज्ञापनों को हाइलाइट करें. साथ ही, उनके लिए बैकग्राउंड का रंग सेट करें. |
हेडलाइन
अपने विज्ञापनों के हेडलाइन का स्टाइल तय करने के लिए इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
फ़ॉन्ट | हेडलाइन के लिए फ़ॉन्ट और फ़ॉन्ट का रंग सेट करें. |
फ़ॉन्ट का साइज़ | हेडलाइन के लिए फ़ॉन्ट का साइज़ सेट करें. |
लाइन की ऊंचाई | हेडलाइन के लिए लाइन की ऊंचाई सेट करें. |
टेक्स्ट को हाइलाइट करें | अगर आपको हेडलाइन को बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन करना है, तो पसंदीदा विकल्प चुनें. |
पैडिंग (जगह) | हेडलाइन के ऊपर, नीचे, और किनारों के आस-पास पैडिंग (जगह) सेट करें. |
कर्सर घुमाने पर | कर्सर घुमाने पर दिखने वाले हेडलाइन टेक्स्ट को हाइलाइट करें. साथ ही, उनके लिए बैकग्राउंड का रंग सेट करें. |
विज्ञापन में शामिल यूआरएल
अपने विज्ञापनों के यूआरएल टेक्स्ट का स्टाइल तय करने के लिए इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
फ़ॉन्ट | यूआरएल टेक्स्ट के लिए फ़ॉन्ट और फ़ॉन्ट का रंग सेट करें. |
फ़ॉन्ट का साइज़ | यूआरएल टेक्स्ट के लिए फ़ॉन्ट का साइज़ सेट करें. |
लाइन की ऊंचाई | यूआरएल टेक्स्ट के लिए लाइन की ऊंचाई सेट करें. |
टेक्स्ट को हाइलाइट करें | अगर आपको यूआरएल टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन करना है, तो पसंदीदा विकल्प चुनें. |
कर्सर घुमाने पर | कर्सर घुमाने पर दिखने वाले यूआरएल टेक्स्ट को हाइलाइट करें और फ़ॉन्ट का रंग सेट करें. |
पैडिंग (जगह) | यूआरएल के ऊपर, नीचे और किनारे के आस-पास पैडिंग (जगह) सेट करें. |
जानकारी
अपने विज्ञापनों में 'जानकारी' टेक्स्ट का स्टाइल सेट करने के लिए इन सेटिंग इस्तेमाल करें:
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
फ़ॉन्ट | जानकारी के लिए फ़ॉन्ट और फ़ॉन्ट रंग सेट करें. |
फ़ॉन्ट का साइज़ | जानकारी के लिए फ़ॉन्ट का साइज़ सेट करें. |
लाइन की ऊंचाई | जानकारी के लिए लाइन की ऊंचाई सेट करें. |
टेक्स्ट को हाइलाइट करें | अगर आपको जानकारी को बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन करके दिखाना है, तो अपना पसंदीदा विकल्प चुनें. |
पैडिंग (जगह) | जानकारी के ऊपर, नीचे, और किनारों के आस-पास पैडिंग (जगह) सेट करें. |
Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड
Search Network वाले अपने विज्ञापनों के कीवर्ड की स्टाइल तय करने के लिए, इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
टेक्स्ट का रंग | Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड के लिए फ़ॉन्ट और फ़ॉन्ट का रंग सेट करें. |
टेक्स्ट को हाइलाइट करें | अगर आपको Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड को बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन में दिखाना है, तो पसंदीदा विकल्प चुनें. |
विज्ञापन को अलग करने वाला
अपने विज्ञापनों को अलग करने वाला स्टाइल तय करने के लिए, इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
विज्ञापन को अलग करने का रंग | विज्ञापन को अलग करने के लिए रंग सेट करें. |
विज्ञापन बैज
ध्यान दें, ऐसा हो सकता है कि कुछ टेंप्लेट के लिए, विज्ञापन बैज की कुछ सेटिंग उपलब्ध न हों. उपलब्ध होने पर, विज्ञापनों में बैज की स्टाइल तय करने के लिए, इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
फ़ॉन्ट | विज्ञापन बैज के लिए फ़ॉन्ट सेट करें. फ़ॉन्ट चुनने के लिए Google Fonts में तमाम फ़ॉन्ट उपलब्ध हैं. |
फ़ॉन्ट का रंग | अपने विज्ञापन बैज में टेक्स्ट के फ़ॉन्ट का रंग सेट करें. |
बैकग्राउंड का रंग | विज्ञापन बैज के लिए बैकग्राउंड का रंग सेट करें. |
फ़ॉन्ट का साइज़ | विज्ञापन बैज के लिए फ़ॉन्ट का साइज़ सेट करें. |
लाइन की ऊंचाई | विज्ञापन बैज के लिए लाइन की ऊंचाई सेट करें. |
टेक्स्ट को हाइलाइट करें | अगर आपको विज्ञापन बैज को बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन में दिखाना है, तो पसंदीदा विकल्प चुनें. |
पैडिंग (जगह) | विज्ञापन बैज के ऊपर, नीचे, और किनारों के आस-पास पैडिंग (जगह) सेट करें. |
बॉर्डर | विज्ञापन बैज के लिए बॉर्डर का रंग, साइज़, और रेडियस सेट करें. |
इमेज
अगर आपके लेआउट में इमेज है, तो अपने विज्ञापनों में शामिल इमेज का स्टाइल तय करने के लिए इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
आइकॉन का रंग | आइकॉन का रंग सेट करें. |
आइकॉन | पसंद के मुताबिक या स्टैंडर्ड आइकॉन चुनें. |
साइज़ | इमेज की चौड़ाई और ऊंचाई सेट करें. |
बायां कंटेनर
अगर आपके लेआउट के बाईं ओर के कॉलम में इमेज है, तो अपने विज्ञापनों में शामिल इमेज का स्टाइल तय करने के लिए इन सेटिंग का इस्तेमाल करें:
सेटिंग | जानकारी |
---|---|
बैकग्राउंड का रंग | विज्ञापन इमेज के लिए बैकग्राउंड का रंग सेट करें. |
मार्जिन | विज्ञापन इमेज के ऊपर, नीचे, और किनारों के आस-पास के मार्जिन सेट करें. |
पैडिंग (जगह) | अपने विज्ञापन इमेज के ऊपर, नीचे, और किनारों के आस-पास पैडिंग (जगह) सेट करें. |
बॉर्डर | विज्ञापन इमेज के लिए बॉर्डर का रंग, आकार, और रेडियस सेट करें. |
चौड़ाई | इमेज की चौड़ाई सेट करें. |
ऊंचाई | इमेज की ऊंचाई सेट करें. |