सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

AdSense और Google Ads में अंतर

विज्ञापन देने वालों के प्रॉडक्ट की तुलना, पब्लिशर के प्रॉडक्ट से करना

Google AdSense, पब्लिशर के लिए बनाया गया है. अगर आप वेबसाइटों, ब्लॉग या फ़ोरम के मालिक हैं या उन्हें खुद मैनेज करते/करती हैं और आपको उनसे कमाई करनी है, तो Google AdSense कार्यक्रम आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है. AdSense की मदद से, आपकी डिजिटल प्रॉपर्टी पर विज्ञापन दिखते हैं और उन लोगों की संख्या के आधार पर कमाई की जा सकती है जो इन विज्ञापनों को देखते या इनसे जुड़ते हैं. पब्लिशर के लिए अन्य प्लैटफ़ॉर्म में, Google Ad Manager और AdMob शामिल हैं. Ad Manager, AdSense, और AdMob की तुलना करें वाला लेख पढ़कर ज़्यादा जानें.

Google AdSense का लोगो.
AdSense Google Ads का इस्तेमाल करें»

Google Ads कार्यक्रम विज्ञापन देने वालों के लिए बनाया गया है. अगर आपको वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर अपने प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन दिखाने हैं और आपको अपने कारोबार या बिक्री को बढ़ाना है, तो Google Ads आपके लिए सही है. आपके विज्ञापन, Google पर खोज नतीजों और हमारी पब्लिशर वेबसाइटों के नेटवर्क पर दिखते हैं. Google Ads के बारे में ज़्यादा जानें और www.ads.google.com पर जाकर विज्ञापन दिखाना शुरू करें.

Google Ads का लोगो
Google Ads का इस्तेमाल करें »

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू