सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

सर्च के लिए विज्ञापन

सर्च स्टाइल के लिए विज्ञापन एक्सटेंशन

खोज विज्ञापनों के साथ भी एक्सटेंशन इस्तेमाल किए जा सकते हैं. विज्ञापन एक्सटेंशन से ज़्यादा जानकारी मिलती है, जैसे कि संपर्क की जानकारी, साइटलिंक, क्लिक-टू-कॉल बटन वगैरह. खोज विज्ञापनों के लिए उपलब्ध विज्ञापन एक्सटेंशन और एक्सटेंशन सेटिंग के बारे में यहां बताया गया है.

एक्सटेंशन सेटिंग

सर्च स्टाइल में एक्सटेंशन को चालू या बंद करने के लिए, एक्सटेंशन सेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ध्यान दें: एक्सटेंशन को बंद करने से आपकी आय पर असर पड़ेगा.
एक्सटेंशन सेटिंग ब्यौरा
साइटलिंक अगर आपको सर्च स्टाइल में साइटलिंक नहीं दिखाने हैं, तो इस सेटिंग को बंद करें.
रेटिंग अगर आपको सर्च स्टाइल में रेटिंग नहीं दिखानी हैं, तो इस सेटिंग को बंद करें.
ज़्यादा जानकारी अगर आपको सर्च स्टाइल में राजनैतिक विज्ञापन देने वाले की जानकारी, कीमत की जानकारी, प्रमोशन जैसी अतिरिक्त जानकारी नहीं दिखानी है, तो इस सेटिंग को बंद कर दें.
ध्यान दें: यह सेटिंग, कॉल दिलाने वाले विज्ञापनों को भी कंट्रोल करती है.
विज़ुअल फ़ॉर्मैट इमेज एक्सटेंशन के लिए विकल्प चुनें:
  • चालू करें: इमेज एक्सटेंशन वाले खोज विज्ञापन दिखाएं.
  • बंद करें: इमेज एक्सटेंशन वाले खोज विज्ञापन न दिखाएं.
  • इस शर्त के साथ दिखाएं: सिर्फ़ इमेज एक्सटेंशन वाले खोज विज्ञापन ही दिखाएं.
ध्यान दें: यह सेटिंग, ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों को भी कंट्रोल करती है.

एक्सटेंशन

एक्सटेंशन यह क्या करता है
साइटलिंक यह एक्सटेंशन, विज्ञापन देने वाले की साइट पर मुख्य लैंडिंग पेज के बजाय, अंदर के पेजों पर मौजूद कॉन्टेंट से जुड़े ज़्यादा लिंक दिखाता है. साइटलिंक, खास तौर पर टारगेट किए गए कुछ लिंक दिखाते हैं. ये लिंक उन उपयोगकर्ताओं को दिखते हैं जिनकी खोज क्वेरी की वजह से साइटलिंक वाले विज्ञापन ट्रिगर होते हैं. इनसे विज्ञापनों की वैल्यू भी बढ़ती है.
बेहतर साइटलिंक यह एक्सटेंशन, बड़े फ़ॉर्मैट वाले साइटलिंक दिखाता है. इनमें, हर साइटलिंक के बारे में जानकारी देने वाला टेक्स्ट स्निपेट शामिल होता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को यह जानकारी मिलती है कि कौनसा लिंक उनके काम का है.
रेटिंग यह एक्सटेंशन, उपयोगकर्ताओं से विक्रेताओं को मिलने वाली रेटिंग की जानकारी दिखाता है. विक्रेता के विज्ञापन के बगल में उसे मिली रेटिंग दिखाई जाती है. ये समीक्षाएं दिखाती हैं कि इन कारोबारों से खरीदारी करने पर उपयोगकर्ताओं का अनुभव कैसा रहा. ये किसी खास प्रॉडक्ट के साथ उपयोगकर्ताओं के अनुभव के बारे में नहीं होती हैं.
ऐप्लिकेशन (सिर्फ़ मोबाइल के लिए) यह Google Play Store या Apple App Store से, मोबाइल ऐप्लिकेशन को सीधे तौर पर डाउनलोड करने का लिंक दिखाता है.
कीमत और प्रमोशन यह एक्सटेंशन, विज्ञापन देने वाले के प्रॉडक्ट या सेवा की कीमत दिखाने या उसके प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
क्लिक-टू-कॉल (सिर्फ़ मोबाइल के लिए) यह एक्सटेंशन, फ़ोन डायलर खोलने के लिए ऐक्शन बटन दिखाता है. इससे, सीधे विज्ञापन देने वाले को कॉल किया जा सकता है.
जगह यह एक्सटेंशन किसी विज्ञापन के लिए जगह की जानकारी को दिखाता है, जैसे कि मैप, पता या विज्ञापन देने वाले के कारोबार की दूरी.
फ़ोन नंबर (सिर्फ़ डेस्कटॉप के लिए) यह एक ऐसा फ़ोन नंबर दिखाता है, जिस पर क्लिक नहीं किया जा सकता.
कॉल-टू-ऐक्शन यह एक्सटेंशन, कॉल-टू-ऐक्शन बटन दिखाता है.
"पैसे चुकाने वाले" की जानकारी यह एक्सटेंशन किसी विज्ञापन के लिए, "पैसे चुकाने वाले" की जानकारी को दिखाता है. जैसे, राजनैतिक विज्ञापनों के लिए "पैसे चुकाने वाले" की जानकारी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7534662410087644908
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false