खोज विज्ञापनों के साथ भी एक्सटेंशन इस्तेमाल किए जा सकते हैं. विज्ञापन एक्सटेंशन से ज़्यादा जानकारी मिलती है, जैसे कि संपर्क की जानकारी, साइटलिंक, क्लिक-टू-कॉल बटन वगैरह. खोज विज्ञापनों के लिए उपलब्ध विज्ञापन एक्सटेंशन और एक्सटेंशन सेटिंग के बारे में यहां बताया गया है.
एक्सटेंशन सेटिंग
सर्च स्टाइल में एक्सटेंशन को चालू या बंद करने के लिए, एक्सटेंशन सेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ध्यान दें: एक्सटेंशन को बंद करने से आपकी आय पर असर पड़ेगा.
एक्सटेंशन सेटिंग | ब्यौरा |
---|---|
साइटलिंक | अगर आपको सर्च स्टाइल में साइटलिंक नहीं दिखाने हैं, तो इस सेटिंग को बंद करें. |
रेटिंग | अगर आपको सर्च स्टाइल में रेटिंग नहीं दिखानी हैं, तो इस सेटिंग को बंद करें. |
ज़्यादा जानकारी | अगर आपको सर्च स्टाइल में राजनैतिक विज्ञापन देने वाले की जानकारी, कीमत की जानकारी, प्रमोशन जैसी अतिरिक्त जानकारी नहीं दिखानी है, तो इस सेटिंग को बंद कर दें.
ध्यान दें: यह सेटिंग, कॉल दिलाने वाले विज्ञापनों को भी कंट्रोल करती है.
|
विज़ुअल फ़ॉर्मैट | इमेज एक्सटेंशन के लिए विकल्प चुनें:
ध्यान दें: यह सेटिंग, ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों को भी कंट्रोल करती है.
|