क्या आपने WordPress का इस्तेमाल किया है और AdSense के ज़रिए अपनी साइट से पैसे कमाने के बारे में सोचा है? WordPress साइट में AdSense का विज्ञापन कोड डालने के कई तरीके हैं.
अपनी WordPress साइट को कनेक्ट करना
अगर AdSense आपके लिए नया है, तो आपको सबसे पहले अपनी साइट को AdSense के साथ जोड़ना होगा. हमारी सलाह है कि WordPress के लिए बनाई गई Google की Site Kit का इस्तेमाल करें. Site Kit, आपके WordPress साइट को AdSense खाते के साथ कनेक्ट कर सकती है. साथ ही, आपके सभी पेजों पर AdSense कोड डाल सकती है. इससे, आपकी साइट पर अपने-आप विज्ञापन दिखने शुरू हो जाते हैं.
Site Kit क्या है?
Site Kit, WordPress के लिए एक बिल्कुल मुफ़्त, ओपन सोर्स प्लग इन है. इसकी मदद से, अपने WordPress खाते से Google AdSense, Google Analytics, Google Search Console, और PageSpeed Insights की सभी मेट्रिक और अहम जानकारी ऐक्सेस की जा सकती है.
Tools for publishers (and understanding their benefits) | Sustainable Monetized WebsitesSite Kit सेट अप करने का तरीका
- अपने WordPress डैशबोर्ड पर जाएं और "प्लग इन" मेन्यू में नया जोड़ें पर क्लिक करें.
- “Google की बनाई Site Kit” खोजें, प्लग इन ढूंढें और अभी इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
- प्लग इन इंस्टॉल करने के बाद, चालू करें पर क्लिक करें.
- सेट अप शुरू करें पर क्लिक करें. फिर Site Kit को सेट अप करने के तरीकों का पालन करें.
- सेट अप पूरा करने के बाद, "AdSense" में जाकर सेवा जोड़ें पर क्लिक करें. यह विकल्प आपको Site Kit डैशबोर्ड या "सेटिंग" टैब में मिलेगा.
- प्लग इन में दिए गए निर्देशों का पालन करें. हमारा सुझाव है कि आप Site Kit को AdSense कोड डालने की अनुमति दें. यह आपकी साइट के एएमपी और बिना एएमपी वाले वर्शन के लिए AdSense कोड डालेगा.
ध्यान दें: विज्ञापन दिख रहे हैं या नहीं, यह जानने के लिए पक्का करें कि आपने AdSense खाते में अपने-आप चलने वाले विज्ञापन चालू करें चुना हुआ हो. Site Kit को आपके AdSense खाते की सेटिंग में बदलाव करने की अनुमति नहीं है.
जब आपकी साइट विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार हो जाती है और उसके पास ट्रैफ़िक भी है, तो आपको प्लग इन के "AdSense" टैब में अपनी AdSense मेट्रिक दिखेगी.
अपने AdSense खाते के चालू होते ही विज्ञापन दिखाएं
WordPress पर बनी अपनी साइट को AdSense से जोड़ने के बाद, AdSense खाते के चालू होते ही विज्ञापन दिखाना चुना जा सकता है और अपने कॉन्टेंट से कमाई शुरू की जा सकती है.
अगर आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोग यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए), यूके या स्विट्ज़रलैंड के हैं, तो आपको यह पक्का करने के लिए इस विकल्प से सही का निशान हटाना पड़ सकता है कि आपने Google की ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति का पालन किया है. AdSense खाते को मंज़ूरी मिलने के बाद, ईईए, यूके, और स्विट्ज़रलैंड के उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने की सेटिंग बदली जा सकती हैं.
Google आपके पेजों का विश्लेषण करके, सही विज्ञापन प्लेसमेंट ढूंढेगा. इसके बाद, आपके लिए अपने-आप विज्ञापन डालेगा. हमारा सिस्टम आपके पेज के हिसाब से सबसे बेहतर विज्ञापन चुनेगा.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
WordPress के प्लग इन के लिए, Site Kit और एएमपी के बीच क्या अंतर है?
Site Kit की मदद से, अपनी साइट को AdSense के अलावा, Google के कुछ दूसरे प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. WordPress प्लग इन के लिए बने एएमपी से, साइट का एएमपी वर्शन तैयार किया जा सकता है. यह वर्शन ओपन सोर्स एएमपी फ़्रेमवर्क से बना होगा.
क्या मेरे पास Site Kit में, Google Analytics मॉड्यूल में AdSense की मेट्रिक देखने का विकल्प है?
अगर आपको Google Analytics मॉड्यूल में AdSense की मेट्रिक दिखाना है, तो AdSense और Analytics खातों को आपस में जोड़ना होगा.
मैंने Site Kit को सेट अप कर लिया है, लेकिन मेरी साइट पर विज्ञापन नहीं दिख रहे. मुझे क्या करना चाहिए?
- पक्का करें कि आपको Site Kit सेटिंग के AdSense सेक्शन में, "कोड डाल दिया गया" दिख रहा हो.
- किसी भी बची हुई कार्रवाई के लिए अपना AdSense खाता देखें. उदाहरण के लिए, पक्का करें:
- आपकी साइट को साइटें पेज पर जोड़ दिया गया है.
- आपके विज्ञापन पेज के लिए, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों की सुविधा चालू है.
क्या ऐसे दूसरे प्लग इन हैं जिनका इस्तेमाल करके WordPress पर बनी साइट को AdSense के साथ जोड़ा जा सकता है?
- Insert Headers and Footers प्लग इन (दस्तावेज़ बनाने का तरीका देखें)
- बेहतर विज्ञापन प्लग इन (दस्तावेज़ बनाने का तरीका देखें)
- Ad Inserter प्लग इन (दस्तावेज़ बनाने का तरीका देखें)