सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

सर्च के लिए विज्ञापन

कस्टम सर्च विज्ञापन की नीतियां

शुरुआती जानकारी

ये नीतियां कस्टम सर्च विज्ञापन (सीएसए) प्रोटोकॉल के ज़रिए, Google के AdSense for search (AFS) सेवाओं के इस्तेमाल पर लागू होती हैं.

इन नीतियों के लिए:

  • "विज्ञापन" का मतलब Google के उपलब्ध कराए गए विज्ञापनों से है. इसका मतलब ऐसे किसी भी विज्ञापन यानी दूसरे विज्ञापन प्रॉडक्ट या सेवाओं से नहीं है जिसे Google ने उपलब्ध नहीं कराया है;
  • "कॉन्टेंट" का मतलब है, आपके ज़रिए उपयोगकर्ताओं के लिए पेश की गई हर चीज़, जिसमें पब्लिशर का जनरेट किया गया कॉन्टेंट, सिंडिकेटेड कॉन्टेंट, यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट, ऑर्गैनिक सर्च के नतीजे, Google या किसी तीसरे पक्ष से मिले विज्ञापन, और दूसरी साइटों या ऐप्लिकेशन के लिंक शामिल हैं; और
  • जहां यह बताया गया हो कि Google की अनुमति ज़रूरी है. हालांकि, इस तरह की शर्त सिर्फ़ Google की सेवाओं के इस्तेमाल पर लागू होती है. इनमें वे विज्ञापन शामिल हैं जिन्हें Google ने उपलब्ध कराया है.

आपको यह पक्का करना होगा कि Google की सेवाओं का इस्तेमाल, उसकी नीतियों के मुताबिक हो. साथ ही, जिन प्रॉपर्टी पर Google की सेवाएं लागू की गई हैं उनका कॉन्टेंट भी इन नीतियों के मुताबिक होना चाहिए. Google किसी भी नीति का उल्लंघन होने पर, उसमें सुधार करने के लिए कार्रवाइयां कर सकता है. हालांकि, कई अलग-अलग कार्रवाइयां भी कर सकता है, जैसे: (1) Google की किसी भी सेवा के प्रावधान को निलंबित करना, (2) आपको Google की किसी भी सेवा को इस्तेमाल करने या उसे लागू करने से रोकना या उसमें बदलाव करना या (3) Google AdSense की ऑनलाइन सेवा की शर्तों के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना. इसके अलावा, आपके और Google के बीच हुए किसी अन्य कानूनी समझौते का इस्तेमाल करना.

नीतियां


AdSense कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए, आपको Google AdSense कार्यक्रम की नीतियों के साथ-साथ, AdSense कस्टम सर्च विज्ञापनों (सीएसए) की अन्य नीतियां भी स्वीकार करनी होंगी.

ये नीतियां, उन सभी डिवाइसों (डेस्कटॉप, मोबाइल, और मोबाइल ऐप्लिकेशन) पर लागू होती हैं जिन पर पसंद के मुताबिक सर्च विज्ञापन दिखाए जाते हैं:

  1. Google को भेजा जाने वाला क्वेरी वैरिएबल, उपयोगकर्ता के सर्च इंटेंट से मैच करना चाहिए
    सीएसए का इस्तेमाल, खोज के नतीजों के ऐसे पेजों पर ही किया जा सकता है जो उपयोगकर्ता का सर्च इंटेंट साफ़ तौर पर पता चलने पर दिखाए गए हों. साथ ही, नतीजे दिखाने का आधार, इन दोनों में से कोई एक स्रोत हो:
    • उपयोगकर्ता ने सीधे खोज बॉक्स में सर्च क्वेरी डालकर सबमिट की हो. साथ ही, उसमें न तो कोई बदलाव किया हो और न ही उसे मॉडिफ़ाइ या फ़िल्टर किया हो. खोज बॉक्स पहले से ही खोज के लिए शब्दों से भरा नहीं होना चाहिए. साथ ही, पब्लिशर को ऐसे लिंक बनाने की अनुमति नहीं है जो पहले से ही खोज के लिए शब्दों से भरे हों.
    • अगर विकल्प के तौर पर सर्च क्वेरी का इस्तेमाल किया जाता है, तो वह Google की 'विकल्प के तौर पर सर्च क्वेरी' की नीतियों के मुताबिक होनी चाहिए.
  2. हर उपयोगकर्ता कार्रवाई में सिर्फ़ एक सीएसए अनुरोध की अनुमति है
    हर उपयोगकर्ता कार्रवाई में सीएसए के लिए एक से ज़्यादा अनुरोध नहीं किया जा सकता. उपयोगकर्ता कार्रवाई का मतलब है, उपयोगकर्ता का कोई ऐसा क्लिक या स्क्रोल जिसकी वजह से खोज के ज़्यादा नतीजे एसिंक्रोनस तरीके से लोड होने लगते हैं.
  3. खोजा जा सकने वाला कॉन्टेंट कैसा होना चाहिए
    AdSense कार्यक्रम नीतियों में पहले ही बताया जा चुका है कि खोजा जा सकने वाला कॉन्टेंट ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट या हमारे साइट कॉन्टेंट से जुड़े दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता हो.
  4. कोड का इस्तेमाल सिर्फ़ खोज नतीजों के पेजों पर किया जा सकता है
    विज्ञापन यूनिट को सिर्फ़ खोज नतीजों के पेजों पर डाला जा सकता है.
  5. विज्ञापन, खोज के नतीजों से अलग दिखने चाहिए और पेज पर उन्हें पहचानना भी आसान होना चाहिए
  6. खोज के लिए बढ़ावा नहीं देना चाहिए
    उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन देखने या खोजने के लिए पैसे नहीं दिए जा सकते.
  7. विज्ञापन, खोज के नतीजों वाले पेजों पर दिखने चाहिए
    विज्ञापनों का मकसद आपकी साइट से मिलने वाले खोज के नतीजों को बेहतर बनाना होता है. ये खुद को खोज के नतीजों के तौर पर नहीं दिखाते.
  8. पार्टनर, AdSense सीएसए को, कॉन्टेंट के लिए AdSense (AFC), Google Ad Manager, और/या AdMob विज्ञापनों से बैकफ़िल नहीं कर सकते
    एक ही प्लेसमेंट में कई तरह के अनुरोध मिलाने की अनुमति नहीं है, जैसे कि सीएसए के नतीजों को Google के अन्य विज्ञापनों से बैकफ़िल करना. उदाहरण के तौर पर पार्टनर, कॉन्टेंट के लिए AdSense, Google Ad Manager या AdMob का इस्तेमाल करके कई तरह के अनुरोध मिलाने की कोशिश करते हैं. एक ही प्लेसमेंट के कई तरह के अनुरोधों को बदलने की अनुमति भी नहीं है. जैसे, कुछ व्यू पर AdSense सीएसए का इस्तेमाल करना और अन्य व्यू पर, कॉन्टेंट के लिए AdSense, Google Ad Manager या AdMob का इस्तेमाल करना.
  9. सीएसए को किसी ऐसे पेज पर नहीं डाला जा सकता जिस पर Google Ads की टेक्स्ट से जुड़ी शर्तें दिखाई जा रही हों.

  10. ऑर्गैनिक नतीजों में दिखने वाले विज्ञापनों की संख्या
    उपयोगकर्ता की सर्च क्वेरी के लिए विज्ञापनों की संख्या, खोज के नतीजों की संख्या से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.

  11. जब तक आपको Google से लिखित अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक खोज के नतीजों के किसी ऐसे पेज पर सीएसए लागू नहीं किया जा सकता जहां खोज के ज़्यादातर नतीजों में ये चीज़ें शामिल हों:

    • वीडियो
    • चित्र
    • समाचारों को एक साथ दिखाना
    • लोग
    • संगीत
    • Google Programmable Search Engine के बजाय, Google की किसी अन्य सेवा से मिला कॉन्टेंट. जैसे, YouTube API.

डेस्कटॉप से जुड़ी नीतियां

  1. हर पेज पर ज़्यादा से ज़्यादा तीन विज्ञापन यूनिट आपके खोज नतीजों के पेज पर, ज़्यादा से ज़्यादा तीन विज्ञापन यूनिट इस्तेमाल की जा सकती हैं. आपके पास एक लिंक यूनिट और कॉन्टेंट के लिए AdSense या Ad Exchange यूनिट शामिल करने का विकल्प भी है, जिन्हें इमेज के फ़ॉर्मैट में सेट करना ज़रूरी है. ऐसा सिर्फ़ प्लेसमेंट को टारगेट करने वाले विज्ञापन के लिए ही किया जा सकता है.

  2. ऑर्गैनिक नतीजों में दिखने वाले विज्ञापनों की संख्या

    • किसी उपयोगकर्ता की सर्च क्वेरी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की संख्या, खोज के नतीजों की संख्या से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
    • खोज के नतीजों के ऊपर या नीचे, ज़्यादा से ज़्यादा पांच विज्ञापन (एक यूनिट) डाले जा सकते हैं. साथ ही, जब पेज को स्क्रोल न किया जा रहा हो, तब इन विज्ञापनों को खोज के नतीजों की जगह का एक तिहाई से ज़्यादा हिस्सा कवर नहीं करना चाहिए
    • नतीजों के किनारे वाली यूनिट में ज़्यादा से ज़्यादा आठ विज्ञापन डाले जा सकते हैं

मोबाइल वेब और टैबलेट से जुड़ी नीतियां

  1. हर पेज पर ज़्यादा से ज़्यादा दो विज्ञापन यूनिट
    मोबाइल के जिस पेज पर भी खोज के नतीजे दिखाए जाएंगे उसके लिए, सीएसए के एक से ज़्यादा अनुरोध नहीं किए जा सकते. आपके खोज नतीजों के पेजों पर मोबाइल विज्ञापन यूनिट के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा दो सीएसए दिखाए जा सकते हैं. हालांकि, स्क्रीन पर एक बार में सिर्फ़ एक विज्ञापन यूनिट दिखनी चाहिए.
  2. सबसे ऊपर और सबसे नीचे वाली विज्ञापन यूनिट में, बस तीन-तीन विज्ञापन हो सकते हैं, इससे ज़्यादा नहीं.
  3. उपयोगकर्ता को एक बार में, मोबाइल के लिए सीएसए वाली एक से ज़्यादा विज्ञापन यूनिट नहीं दिखाई जा सकती.

मोबाइल ऐप्लिकेशन से जुड़ी नीतियां

  1. ऑन-फ़्रेम विज्ञापनों (ऐसे विज्ञापन जो ऐप्लिकेशन के सबसे ऊपर या नीचे फ़िक्स रहते हैं) की अनुमति नहीं है. 
  2. इन-फ़्रेम विज्ञापन (ऐसे विज्ञापन जो मोबाइल ऐप्लिकेशन के अंदर मौजूद पेज पर डाले जाते हैं)
    सबसे ऊपर वाली विज्ञापन यूनिट में तीन से ज़्यादा विज्ञापन और सबसे नीचे वाली विज्ञापन यूनिट में तीन से ज़्यादा विज्ञापन नहीं हो सकते. यदि पृष्ठ पर शीर्ष विज्ञापन इकाई मौजूद नहीं है, तो आप निचली विज्ञापन इकाई में अधिकतम चार विज्ञापन डाल सकते हैं.
  3. उपयोगकर्ता को एक बार में, मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए सीएसए वाली एक से ज़्यादा विज्ञापन यूनिट नहीं दिखाई जा सकती.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
234524801666997643
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false