सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

चैनल

कस्टम चैनलों की मदद से, विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करना

कस्टम चैनलों की मदद से, आप विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक कर सकते हैं. आप अपने कस्टम चैनल खुद डिज़ाइन कर सकते हैं और इनकी मदद से अपनी ज़रूरत के मुताबिक विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस देख सकते हैं. आप AdSense के हर उत्पाद के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 500 कस्टम चैनल बना सकते हैं.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

कस्टम चैनलों का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है

विज्ञापन यूनिट के ग्रुप को ट्रैक करना

कस्टम चैनलों की मदद से, आप अलग-अलग तरीकों से विज्ञापन यूनिट को ग्रुप में रखकर उनकी परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक कर सकते हैं. इसके कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:

  • विज्ञापन आकार
  • पेज पर विज्ञापन दिखाने की जगह — बाईं ओर या दाईं ओर, सामग्री में एम्बेड किया हुआ या उसके ऊपर
  • पेज के विषय — खेल बनाम मनोरंजन से जुड़े लेख

कस्टम चैनल आईडी की मदद से, विज्ञापन यूनिट ट्रैक करना

आप विज्ञापन यूनिट कोड में, कस्टम चैनलों के आईडी जोड़कर भी विज्ञापन यूनिट को ट्रैक कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, मान लें कि आप साइन इन किए हुए उपयोगकर्ताओं के मुकाबले साइन इन नहीं किए हुए उपयोगकर्ताओं से होने वाली कमाई को ट्रैक करना चाहते हैं. आप दो कस्टम चैनल बनाएंगे, फिर पहले कस्टम चैनल के आईडी को उन विज्ञापन यूनिट से जोड़ेंगे जिन्हें आप साइन इन किए हुए उपयोगकर्ताओं को दिखाते हैं. साथ ही, दूसरे कस्टम चैनल के आईडी को उन विज्ञापन यूनिट से जोड़ेंगे जिन्हें आप साइन इन नहीं किए हुए उपयोगकर्ताओं को दिखाते हैं. अब आप कस्टम चैनल रिपोर्ट में, इन दोनों कस्टम चैनलों की परफ़ॉर्मेंस की तुलना कर सकते हैं.

उदाहरण

यहां, एक विज्ञापन यूनिट कोड के साथ कस्टम चैनल आईडी 1234 जोड़ने का उदाहरण दिया गया है:

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1234567890123456" crossorigin="anonymous"></script>
<!-- signed_in_ad_unit -->
<ins class="adsbygoogle"
     style="display:block"
     data-ad-client="ca-pub-1234567890123456"
     data-ad-slot="0123456789"
     data-ad-format="auto"
     data-ad-channel="1234"
     data-full-width-responsive="true"></ins>
<script>
     (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>

कस्टम चैनल आईडी की मदद से, अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों को ट्रैक करना

अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों में कस्टम चैनल आईडी जोड़ा जा सकता है. इससे, विज्ञापनों को फ़िल्टर किया जा सकता है.

उदाहरण

यहां, कुछ ऐसे कोड से जुड़ा एक उदाहरण दिया है जिनमें कस्टम चैनल आईडी 1234 जोड़ा गया है:

<script async data-ad-channel="1234" src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1234567890123456" crossorigin="anonymous"></script>

कस्टम चैनल बनाना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. कस्टम चैनल मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. चैनल जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. AdSense उत्पाद चुनें. उदाहरण के लिए, "सामग्री", "खोज" वगैरह.
  7. अपने कस्टम चैनल का ऐसा नाम रखें जिससे बाद में उसे पहचानने में मदद मिले. उदाहरण के लिए, "car_pages" या “large squares”.
  8. (ज़रूरी नहीं) वे विज्ञापन यूनिट चुनें जिन्हें इस चैनल का इस्तेमाल करके ट्रैक करना है.
    ध्यान दें: सिर्फ़ AdSense for Content और AdSense for search प्रॉडक्ट में इस विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  9. (ज़रूरी नहीं) नया जोड़ा गया चैनल, टेबल में ढूंढें और चैनल आईडी कॉपी करें. यह वह वैल्यू है जिसका इस्तेमाल टैग में किया जाता है.
  10. जोड़ें पर क्लिक करें.

    आपका कस्टम चैनल अब चालू है.

कस्टम चैनलों को हटाने, बंद करने, और चालू करने का तरीका जानें.

कस्टम चैनल की रिपोर्ट देखना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. कस्टम चैनल मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. टेबल में, अपने कस्टम चैनल के बगल में मौजूद रिपोर्ट देखें View report पर क्लिक करें.
  6. (ज़रूरी नहीं) चैनल डेटा को सेगमेंट में बांटने के लिए, आप डाइमेंशन भी जोड़ सकते हैं.
    सलाह: आप कस्टम चैनलों की रिपोर्ट को, देशों के डाइमेंशन के साथ भी जोड़ सकते हैं.
ज़रूरी जानकारी:
  • कस्टम चैनल की रिपोर्ट देखते समय, आपको कुछ ऐसे इंप्रेशन और क्लिक दिख सकते हैं जिन्हें कई चैनलों पर ट्रैक किया गया हो. अगर आप किसी विज्ञापन यूनिट को एक से ज़्यादा कस्टम चैनल में जोड़ते हैं या किसी विज्ञापन यूनिट को, एक से ज़्यादा कस्टम चैनल असाइन करते हैं, तो उस विज्ञापन यूनिट से मिले क्लिक और इंप्रेशन, हर कस्टम चैनल के लिए रिकॉर्ड होंगे.
  • सिर्फ़ AdSense for search (AFS) पब्लिशर के लिए: क्लिक पर आधारित ऐसी मेट्रिक जिन्हें हर दिन 10 से कम क्लिक मिलते हैं आपकी कस्टम चैनल रिपोर्ट में 0 के तौर पर दिखेंगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14941133034955636670
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false
false