सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

AdSense के काम करने का तरीका

Google AdSense की मदद से, पब्लिशर अपने ऑनलाइन कॉन्टेंट से पैसे कमा सकते हैं. AdSense आपके कॉन्टेंट और वेबसाइट पर आने वाले लोगों के हिसाब से, विज्ञापनों का मिलान करता है. विज्ञापन देने वाले जो लोग अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना चाहते हैं वे इन विज्ञापनों को बनाते हैं और उनके लिए पैसे चुकाते हैं. विज्ञापन देने वाले लोग, अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अलग-अलग पैसे चुकाते हैं, इसलिए इनसे होने वाली कमाई में अंतर होता है.

इन तीन चरणों में AdSense की पूरी जानकारी दी गई है

1. आप अपनी साइट पर विज्ञापन स्पेस उपलब्ध करवाते हैं

2. आपकी साइट में सबसे ज़्यादा पैसे चुकाने वाले विज्ञापन दिखाए जाते हैं

3. इससे आपकी कमाई होती है

आप अपनी साइट पर विज्ञापन कोड पेस्ट करके और विज्ञापनों को दिखाने की जगह चुनकर विज्ञापन स्पेस उपलब्ध करवाते हैं. विज्ञापन देने वाले, आपके विज्ञापन स्पेस में अपने विज्ञापन दिखाने के लिए रीयल-टाइम में बोली लगाते हैं. सबसे ज़्यादा कीमत चुकाने वाले विज्ञापन आपकी साइट पर दिखाए जाते हैं. आपको अपना पैसे मिल सके, इसके लिए हम सभी विज्ञापन देने वालों और आपकी साइट पर मौजूद विज्ञापनों के नेटवर्क को बिल भेजते हैं.

 

AdSense में साइन अप करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

हमने पब्लिशर से मिले ये 'अक्सर पूछे जाने वाले सवाल' इकट्ठा किए हैं, ताकि आपको AdSense के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सके:

सभी को बड़ा करें  सभी को छोटा करें

AdSense के बारे में जानकारी

AdSense क्या है?
AdSense, अपने ऑनलाइन कॉन्टेंट के बगल में विज्ञापन दिखाकर, बिना किसी शुल्क के पैसे कमाने का एक आसान तरीका है. AdSense की मदद से, अपनी साइट पर आने वाले लोगों को सही और दिलचस्प विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. यहां तक कि विज्ञापनों को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है, ताकि वे आपकी साइट में एकदम आकर्षक और दिलचस्प दिखें.
AdSense दूसरे विज्ञापन नेटवर्क से किस तरह अलग है?
AdSense प्रोग्राम दूसरों से अलग है, क्योंकि यह आपकी साइट पर Google Ads के दिए गए विज्ञापन दिखाता है. फिर Google आपकी साइट पर दिखाए गए विज्ञापनों के टाइप के हिसाब से, विज्ञापनों को मिले उपयोगकर्ता क्लिक या विज्ञापन इंप्रेशन के आधार पर आपको पेमेंट करता है. AdSense के ज़रिए आपको विज्ञापन देने वालों के बड़े सोर्स का तुरंत और ऑटोमैटिक ऐक्सेस मिल जाता है. इसका मतलब यह है कि विज्ञापन स्पेस, आपके पेज के हिसाब से ज़्यादा सही विज्ञापन, और आपकी पूरे ऑनलाइन कॉन्टेंट के लिए विज्ञापन देने वालों में प्रतिस्पर्धा बढ़ जाती है.
क्या मुझे यह चुनना होगा कि मेरी साइट पर कौन से विज्ञापन दिखाए जाएं?
नहीं. AdSense अपने-आप आपकी साइट पर ऐसे विज्ञापन दिखाता है जो आपके कॉन्टेंट या ऑडियंस को टारगेट करके बनाए जाते हैं. जानें कि Google आपकी साइट पर विज्ञापनों को कैसे टारगेट करता है.
यह कौन तय करता है कि मेरी साइट पर कौन से विज्ञापन दिखाए जाएंगे?
AdSense, विज्ञापन नीलामी का इस्तेमाल करके, अपने-आप ऐसे विज्ञापन चुनता है जो आपके पेजों पर दिखाए जाएंगे. आपकी साइट पर सबसे ज़्यादा पैसे चुकाने वाले विज्ञापन दिखाए जाएंगे. विज्ञापन नीलामी के बारे में ज़्यादा जानें.
क्या मुझे अपनी साइट पर विज्ञापन दिखेंगे?
हां, जब आपके विज्ञापन साइट पर आने लगेंगे, तब उन्हें देखा जा सकता है. हालांकि एक बात का ध्यान रखना ज़रूरी है कि आप अपने विज्ञापन पर क्लिक न करें. AdSense कार्यक्रम की नीतियां आपको किसी भी वजह से आपके अपने विज्ञापन पर क्लिक करने की मंज़ूरी नहीं देती हैं.
अगर मुझे अपनी साइट पर कोई ऐसा विज्ञापन दिखता है जो मुझे पसंद नहीं है, तो क्या मेरे पास उसे हटाने का विकल्प है?
हां. AdSense खाते में, ब्रैंड की सुरक्षा पेज पर अलग-अलग विज्ञापनों की समीक्षा की जा सकती है. इससे, आपके पास यह तय करने का विकल्प होगा कि उन विज्ञापनों को आपके पेजों पर दिखाना है या नहीं. साइट पर विज्ञापनों को मंज़ूरी देने और ब्लॉक करने की गाइड देखें.

लागतें

क्या मुझे AdSense का इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने होंगे?
नहीं, AdSense को बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल किया जा सकता है. अच्छी बात यह है कि Google आपकी साइट पर दिखाए जाने वाले Google Ads के लिए क्लिक, इंप्रेशन, और दूसरे इंटरैक्शन के हिसाब से आपको पैसा देगा. AdSense के ज़रिए हो सकने वाली आय के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, AdSense से पैसे कमाने के बारे में पढ़ें.

साइन अप करें

मैं AdSense के लिए साइन अप कैसे करूं?
अगर आपको AdSense का इस्तेमाल करना है, तो यहां साइन अप करें. हम आपकी साइट की समीक्षा करके देखेंगे कि वह कार्यक्रम की नीतियों के मुताबिक है या नहीं.

नीतियां

क्या AdSense में हिस्सा लेने के लिए ऐसी नीतियां हैं जिनका पालन करना मेरे लिए ज़रूरी है?
पब्लिशर को AdSense सेवा का इस्तेमाल करने के लिए, कार्यक्रम की नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. इन नीतियों का पालन न करने पर, हम आपका AdSense खाता बंद कर सकते हैं. कई मामलों में, हम नीति का पालन पक्का करने के लिए पब्लिशर साथ काम करना पसंद करते हैं. हालांकि, हमारे पास इन नीतियों का उल्लंघन करने वाले विज्ञापनों को न दिखाने, इन नीतियों का उल्लंघन करने वाले पेजों पर विज्ञापनों को न दिखाने, पेमेंट रोकने या नियम उल्लंघन करने वाले खातों को बंद करने का अधिकार हैं.

कृपया ध्यान दें कि हम अपनी नीतियों में कभी भी बदलाव कर सकते हैं और जैसा कि नियमों और शर्तों में बताया गया है, कार्यक्रम की नीतियों के बारे में अपडेट रखना और उनका पालन करना आपकी ज़िम्मेदारी है.

कार्यक्रम की नीतियां कैसे लागू की जाती हैं?
हम AdSense पब्लिशर पर नज़र रखकर यह पता लगाते हैं कि वे हमारी कार्यक्रम की नीतियों का पालन लगातार कर रहे हैं या नहीं. अगर हमें ऐसे पब्लिशर मिलते हैं जो हमारी नीतियों या नियमों और शर्तों का पालन नहीं करते, तो हम उनके खाते को निलंबित या बंद कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1190697071267292304
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false