सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

मल्टी-स्क्रीन दिशा-निर्देश

मल्टी-स्क्रीन के बारे में खास जानकारी

स्मार्टफ़ोन के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से लोग अब हमेशा एक-दूसरे से कनेक्ट रहने लगे हैं. इस वजह से प्रकाशकों के लिए उपयोगकर्ताओं से संपर्क करने के मौके भी बढ़ गए हैं. मल्टी-स्क्रीन पर केंद्रित तरीके से, इन अवसरों का इस्तेमाल करके ऑडियंस की बड़ी संख्या का ध्यान खींचा जा सकता है. इससे लंबे समय तक ज़्यादा आय हो सकती है.

आपके लिए मल्टी-स्क्रीन की रणनीति क्यों ज़रूरी है

अपने डेटा का इस्तेमाल करके मल्टी-स्क्रीन शिफ़्ट देखने के अलग-अलग तरीके देखें:

Google PageSpeed Insights
अपने मोबाइल स्कोर का आकलन करने के लिए, Google PageSpeed Insights टूल पर अपने यूआरएल की जांच करें.
  • आपका स्कोर कितना है? अगर स्कोर, 85 या उससे ऊपर है, तो इसका मतलब है कि पेज अच्छा परफ़ॉर्म कर रहा है.
  • अपने स्कोर के नतीजों का विश्लेषण करने के लिए मोबाइल विश्लेषण सेक्शन पढ़ें.
मोबाइल-फ़्रेंडली जांच
मोबाइल-फ़्रेंडली जांच, यूआरएल का विश्लेषण करती है और इसकी रिपोर्ट करती है कि पेज का डिज़ाइन, मोबाइल-फ़्रेंडली है या नहीं. किसी पेज को "मोबाइल-फ़्रेंडली" लेबल तब दिया जाएगा, जब वह Googlebot के बताए गए इन मानदंडों को पूरा करेगा:
  • ऐसा सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल नहीं करता जिसे आम तौर पर मोबाइल डिवाइस पर नहीं चलाया जाता, जैसे कि Flash
  • ऐसे लेख का इस्तेमाल करता है जिसे पढ़ने के लिए ज़ूम नहीं करना पड़े
  • कॉन्टेंट के साइज़ को स्क्रीन के मुताबिक रखता है, ताकि उपयोगकर्ता को हॉरिज़ॉन्टल तौर पर स्क्रोल या ज़ूम न करना पड़े
  • लिंक के बीच ज़रूरत के मुताबिक दूरी बनाए रखता है, ताकि सही लिंक पर आसानी से टैप किया जा सके

ज़्यादा जानकारी के लिए, मोबाइल फ़्रेंडली पेज खोजने में उपयोगकर्ताओं की मदद करना ब्लॉग पोस्ट देखें.

Google Analytics का पसंद के मुताबिक डैशबोर्ड
अपने उपयोगकर्ताओं का व्यवहार समझने के लिए, Google Analytics का पसंद के मुताबिक डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें.
  • ट्रैफ़िक ग्रोथ डैशबोर्ड में दिया गया "मोबाइल ट्रैफ़िक व्यवहार" ग्राफ़ देखकर पता लगाएं कि आपके उपयोगकर्ता किन डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं और हर डिवाइस की कैटगरी में उनकी बाउंस दर कितनी है.
  • यूज़र ऐक्टिविटी और लॉयल्टी डैशबोर्ड में दिए गए "डिवाइस के आधार पर यूज़र ऐक्टिविटी" को देखकर पता लगाएं कि आपके उपयोगकर्ता हर डिवाइस की कैटगरी में कितना समय (यानी उनके सत्र की औसत अवधि) बिताते हैं.

मल्टी-स्क्रीन साइटें बनाने के सबसे आम तरीके

अपनी साइट को मल्टी-स्क्रीन के मुताबिक बनाने के तीन तरीके हैं:

  • रिस्पॉन्सिव वेब डिज़ाइन (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाला वेब डिज़ाइन): यह एक खास डिज़ाइन तकनीक है, जो सभी प्लैटफ़ॉर्म के लिए एक ही एचटीएमएल कोड बेस का इस्तेमाल करती है.
  • डाइनैमिक तरीके से पेश करना: इस तरीके में, वेब सर्वर इसकी पहचान करता है कि बेवसाइट पर आने वाले लोग किस तरह की डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद, उस डिवाइस के मुताबिक डिज़ाइन किया गया पेज दिखाता है.
  • अलग मोबाइल साइट: तीसरा विकल्प है अपनी मूल डेस्कटॉप साइट से अलग एक दूसरी मोबाइल साइट बनाना.

शुरू करने में आपकी मदद करने के लिए मल्टी-स्क्रीन संसाधन

यहां कुछ संसाधन दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन मोबाइल अनुभाव देने की शुरूआत कर सकते हैं.

  • वेब की बुनियादी बातें

    वेब की बुनियादी बातें, मल्टी-स्क्रीन वेब डेवलपमेंट के लिए तैयार किया गया एक अहम संसाधन है. यह आपको मल्टी-स्क्रीन साइट बनाने के सिलसिलेवार निर्देश देता है.

  • मल्टी-स्क्रीन उपभोक्ता के लिए वेबसाइटें बनाना

    ग्राहकों के लिए मल्टी-स्क्रीन वेबसाइटें बनाने के व्हाइट पेपर में मल्टी-स्क्रीन साइटें बनाने के कुछ आम तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें शानदार उपयोगकर्ता अनुभव देने के तरीके और कुछ सामान्य गलतियों से बचने के तरीके भी बताए गए हैं.Download

  • Google Developers की मोबाइल गाइड

    अगर आप कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) का इस्तेमाल करके मल्टी-स्क्रीन पर काम करने वाली साइटें बनाने के लिए तरीके खोज रहे हैं, तो Google Developers की मोबाइल गाइड में मौजूद अपना वेबसाइट सॉफ़्टवेयर पसंद के मुताबिक बनाएं सेक्शन देखें. अपनी मल्टी-स्क्रीन की रणनीति तय करने में मदद के लिए आप मोबाइल गाइड में मौजूद, 'तुरंत शुरू करें' सेक्शन भी देख सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17412068385880449880
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false