सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

रिपोर्ट

विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े और ऐक्टिव व्यू

हम अपने विज्ञापन उत्पादों में ऐक्टिव व्यू मेट्रिक को शामिल करने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि हमारे पार्टनर को उनकी साइटों के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों को समझने के लिए ज़रूरी जानकारी दी जा सके. यह लेख आपको यह जानने में मदद करेगा कि कौन से इंप्रेशन देखे जा सकते हैं, आपकी साइट के लिए वो कितने ज़रूरी हैं, आपकी साइट के ज़रिए देखने-योग्य इंप्रेशन की संख्या में सुधार करने के लिए कुछ सुझाव देते हैं.

दिखने वाला इंप्रेशन और विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े क्या होते हैं?

ऐक्टिव व्यू: यह Google का, विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों को मापने का तरीका है. यह AdSense के विज्ञापनों के दिखने से जुड़े आंकड़ों को ट्रैक करता है: इसका मतलब है कि यह कुल विज्ञापनों में से दिखने वाले विज्ञापनों का प्रतिशत बताता है.

किसी इंप्रेशन को दिखने वाला इंप्रेशन तब माना जाता है, जब वह किसी उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में हो और उपयोगकर्ता ने उसे देखा हो. दिखने वाला इंप्रेशन, ऐसा विज्ञापन होता है जो यहां दी गई शर्त को पूरा करता है: विज्ञापन के 50% पिक्सल, लगातार एक सेकंड तक स्क्रीन पर होने चाहिए. ऐक्टिव व्यू रिपोर्टिंग से माप वाला डेटा मिलता है. इससे प्रकाशकों को, दिखने वाले उन इंप्रेशन के बारे में जानकारी मिलती है जो उनकी साइट से जनरेट किए गए हैं. प्रकाशक इस डेटा का इस्तेमाल, अपनी साइट के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों को समझने और बढ़ाने के लिए कर सकते हैं. 

विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े, मेरे लिए क्यों खास हैं?

विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों का डेटा, प्रकाशकों को उनकी डिसप्ले इन्वेंट्री में लंबे-समय तक मान को बढ़ाने में मदद कर सकता है. विज्ञापन देने वाले, कुछ खास विज्ञापन यूनिट के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े देख सकते हैं. साथ ही, वे विज्ञापन दिखने की दर के आधार पर बोली लगाने के फ़ैसले ले सकते हैं. विज्ञापन देने वालों की दिलचस्पी लगातार दिखने वाले इंप्रेशन में होती है. इस वजह से, जिन प्रकाशकों के पास देखने-योग्य इन्वेंट्री सबसे ज़्यादा होंगी वे इस ट्रेंड से सबसे ज़्यादा कमाई कर पाएंगे. अपनी साइट पर दिखने वाले इंप्रेशन की संख्या बढ़ाने से विज्ञापन देने वाले ब्रैंड को एक और इन्वेंट्री मिल जाती है. इससे वे Google Display Network पर दिखने वाले इंप्रेशन को खरीद सकते हैं

अपने विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े को बेहतर कैसे बनाएं?

जब आप विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों को ठीक से समझ लें, तब अपने नतीजों को बेहतर बनाने के लिए आप तीन बदलाव कर सकते हैं:

अच्छा दिखने वाला कॉन्टेंट बनाना

ऐसे कॉन्टेंट बनाने पर फ़ोकस करें जो अच्छा दिखने वाला हो, ताकि वो दर्शकों का ध्यान खींच सके. एक कामयाब साइट के लिए यह बहुत अहम है. हमने रिसर्च की और पाया कि गेम, आर्ट और मनोरंजन, और शॉपिंग जैसी कॉन्टेंट श्रेणियां जो लोगों को आकर्षित करती हैं, उनमें विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े बेहतर होते हैं. साथ ही, इन कॉन्टेंट श्रेणियों के विज्ञापनों में ही लोग ज़्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं.
विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों की स्थिति की रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें. हमारा सुझाव है कि जब आप नया कॉन्टेंट बनाएं, तो इन नतीजों को ध्यान में रखें. 

रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करना 

विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस  बेहतर करने के लिए, रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यूनिट को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है. ऐसा उस स्क्रीन/डिवाइस की प्रॉपर्टी के मुताबिक किया जाता है जिस पर विज्ञापनों को देखा जा रहा है. रिस्पॉन्सिव (स्क्रीन के हिसाब से आकार बदलने वाले) विज्ञापनों का इस्तेमाल करें, ताकि वो उस खास ब्राउज़र में फिट हो सकें, जिसका इस्तेमाल विज्ञापन देखने के लिए किया जा रहा है. इससे उपयोगकर्ता किसी भी डिवाइस (मोबाइल, टैबलेट या डेस्कटॉप) पर सही तरीके से आपका कॉन्टेंट और विज्ञापन देख सकेंगे. रिस्पॉन्सिव (स्क्रीन के हिसाब से आकार बदलने वाले) विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें. आप ज़्यादा देखी जा सकने वाली विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं: अपने-आप चलने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट में मौजूद विनेट और एंकर.विज्ञापन. 

विज्ञापनों का क्रम बदलना

AdSense की विज्ञापन यूनिट की जगह बदलने से भी, आपके विज्ञापन दिखने की दर को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. विज्ञापनों को ऐसी जगहों पर रखें जहां उन्हें ज़्यादा देखा जा सके.
सबसे पहले, पता लगाएं कि दर्शक आपकी साइट पर कहां समय बिताते हैं और फिर उन सेक्शन में विज्ञापनों को रखें.
विज्ञापन देखे जाने के लिए सबसे अच्छी जगह, वेबसाइट में फ़ोल्ड के ऊपर (वह जगह जहां से उपयोगकर्ता को विज्ञापन देखने के लिए स्क्रोल न करना पड़े) होती है न कि पेज के सबसे ऊपर, इसलिए अपने उपयोगकर्ता के व्यवहार को अच्छी तरह समझें. विज्ञापनों को, वेबसाइट में फ़ोल्ड के नीचे रखने का विकल्प भी बनाए रखें. डिसप्ले विज्ञापनों में से 47% वेबसाइट में फ़ोल्ड के नीचे देखे जाते हैं.
दूसरा, यह जानने की कोशिश करें कि कुछ पेजों पर दर्शक अपना समय कहां बिता रहे हैं और उन जगहों पर विज्ञापन यूनिट रखें.
यह जांचने के लिए, आप विज्ञापन यूनिट को अपने पेज पर ऊपर रखें और देखें कि विज्ञापन दिखने की दर में बदलाव होता है या नहीं. कृपया ध्यान दें कि अगर इस विज्ञापन यूनिट में किए बदलाव, पेज पर मौजूद दूसरी विज्ञापन यूनिट पर असर डालते हैं, तो सभी बदलाव नेगेटिव हो सकते हैं. वही तरीका अपनाएं जो आपकी साइट के लिए सही हो.
ऐक्टिव व्यू की संख्या पर खास ध्यान देने से, वेबसाइट पर आने/जाने वाले दर्शकों को आप टारगेट किए हुए ऐसे विज्ञापन दिखा सकेंगे जो आप उन्हें दिखाना चाहते हैं. साथ ही, इससे विज्ञापनों के न दिखने की संभावना भी खत्म हो जाती है. ज़्यादा जानकारी के लिए आप विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों के सबसे सही तरीके चुन सकते हैं. 

ऐक्टिव व्यू और विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़ों के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7594345449957082438
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false