विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, ऐक्टिव व्यू के लिए हर हज़ार इंप्रेशन की लागत (ऐक्टिव व्यू सीपीएम) वाली बिडिंग की मदद से, दिखने वाले 1,000 इंप्रेशन के लिए बिड लगाते हैं. हालांकि, वे सिर्फ़ उन इंप्रेशन के लिए पैसे चुकाते हैं जिन्हें देखे जाने के तौर पर मेज़र किया जाता है. इसका मतलब है कि जब विज्ञापन का कम से कम 50% हिस्सा, एक सेकंड तक स्क्रीन पर दिखता है.
विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े और ऐक्टिव व्यू या रिपोर्टिंग में ऐक्टिव व्यू के डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.