सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

रिपोर्ट

Active View data in reporting

'एक्टिव व्यू' Google का विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े को मापने का उपाय है जो AdSense के ज़रिए दिखाए गए विज्ञापनों के दिखने से जुड़े आंकड़े को ट्रैक करता है. विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े यह तय करने में मदद करते हैं कि किसी उपयोगकर्ता के ज़रिए एक विज्ञापन को वाकई में देखे जाने की कितनी संभावना है. किसी विज्ञापन को देखने योग्य तब समझा जाता है, जब उसका कम से कम 50% हिस्सा स्क्रीन-पर कम से कम एक सेकंड तक (इंटरैक्टिव विज्ञापन ब्यूरो (IAB) मानकों के मुताबिक कम से कम मानदंड) दिखाया गया हो. इसके दो महत्वपूर्ण कारक हैं (a) स्क्रीन पर देखने योग्य जगह में विज्ञापन का कौन सा हिस्सा दिखाई देता है और (b) विज्ञापन का वह हिस्सा कितनी देर तक दिखाई देता है.

विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े मापने से प्रकाशकों और विज्ञापनदाताओं को किसी इंप्रेशन के मूल्य का आकलन करने में मदद मिलती है. जैसे कि, किसी वेबपेज के नीचे एक प्लेसमेंट डालने के बारे में सोचें. अगर उपयोगकर्ता को किसी पेज का निचला हिस्सा देखन के लिए नीचे स्क्रॉल करना पड़ता है, तो हो सकता है कि उपयोगकर्ता को विज्ञापन दिखाई नहीं दे और वह उस पेज से चला जाए. फिर भी बड़े स्क्रीन वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, हो सकता है कि पूरा पेज देखने योग्य जगह में दिखाई दे—जिसका मतलब है कि उन्हें विज्ञापन भी दिखाई देगा. दोनों स्थितियों को इंप्रेशन के रूप में गिना जाता है, लेकिन सिर्फ़ विज्ञापन देखने से जुड़े आंकड़े ट्रैक करते हैं कि कोई विज्ञापन वाकई में उपयोगकर्ता को दिखाई देता है या नहीं.

आपकी डिसप्ले इन्वेंट्री के मूल्य को बढ़ाने के लिए आप रिपोर्टिंग में 'एक्टिव व्यू' डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे कि, किसी 'CPC बोली' प्रकार वाले इंप्रेशन के लिए, 'एक्टिव व्यू' डेटा आपको इस बारे में और जानकारी देता है कि किसी उपयोगकर्ता के ज़रिए आपके विज्ञापन पर क्लिक करने की कितनी संभावना है; आखिरकार, आपके विज्ञापनों पर क्लिक किए जाने के लिए यह ज़रूरी है कि उन्हें देखा जाए. यह उन ब्रांड विज्ञापनदाताओं के लिए आपके विज्ञापन इन्वेंट्री को और आकर्षक बनाता है, जो यह जानना चाहते हैं कि उनके विज्ञापनों को वाकई में देखे जाने की संभावना है और आम तौर पर देखने योग्य इंप्रेशन के लिए ज़्यादा RPM का भुगतान करते हैं. इसके अलावा, 'एक्टिव व्यू' डेटा इससे जुड़ी जानकारी देता है कि आपके किस विज्ञापन यूनिट या आपकी साइट के किस जगह में विज्ञापने देखने की सबसे ज़्यादा और सबसे कम दरें हैं साथ ही विज्ञापन देखने से जुड़े आंकड़े में सुधार करने के लिए आपको कहां ज़्यादा कोशिश करनी चाहिए, उदाहरण के लिए, आपके 'विज्ञापन यूनिट' या 'कस्टम चैनल' रिपोर्ट देखकर.

ध्यान दें कि 'एक्टिव व्यू' डेटा में सिर्फ़ नियमित 'सामग्री के लिए AdSense(AFC)', 'वीडियो के लिए AdSense (AFV)' और 'गेम के लिए AdSense (AFG)' विज्ञापन यूनिट से मिलने वाले इंप्रेशन शामिल हैं, इसमें Google Ad Manager में होने वाले डायनामिक आवंटन का डेटा या लिंक यूनिट का डेटा शामिल नहीं होता.

To access Active View data, use the following reporting metrics, which you’ll find under the “Active Views” metric family tab above the main graph area:

  • एक्टिव व्यू मापन योग्य: इंप्रेशन की कुल संख्या में से उन इंप्रेशन का प्रतिशत, जिन्हें 'एक्टिव व्यू' से मापा जा सकता था.

    किसी विज्ञापन का 'एक्टिव व्यू' होने पर भी, कुछ कारक टैग को डेटा कैप्चर करने से रोक सकते हैं. जैसे कि, अगर कोई प्रकाशक विज्ञापन टैग को क्रॉस-डोमेन Iframe के भीतर रखा जाए, तो उस विज्ञापन को देखने से जुड़े आंकड़े को मापा नहीं जा सकता. साथ ही, जब किसी विज्ञापन की बैकअप इमेज दिखाई जाती है या कोई डिफ़ॉल्ट विज्ञापन दिखाया जाता है, तो इंप्रेशन को मापन योग्य नहीं माना जाता है. इस मेट्रिक में सिर्फ़ नियमित 'सामग्री के लिए AdSense', 'वीडियो के लिए AdSense' और 'गेम के लिए AdSense' विज्ञापन यूनिट से मिलने वाले इंप्रेशन शामिल होते हैं, इसमें Google Ad Manager में होने वाले डायनामिक आवंटन का डेटा या लिंक यूनिट का डेटा शामिल नहीं होता.

  • देखे जा सकने वाले एक्टिव व्यू: सभी मापन-योग्य इंप्रेशन में से देखने योग्य इंप्रेशन का प्रतिशत.

    सभी देखने योग्य विज्ञापन मापन-योग्य होते हैं, क्योंकि आप तब तक इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि किसी विज्ञापन ने दिखाई देने योग्य होने के मानदंड को पूरा नहीं किया है जब तक कि उसे मापा नहीं जा सकता. जैसे कि, मान लीजिए कि आपकी साइट के विज्ञापनों पर 100 मापन-योग्य इंप्रेशन है. इसका मतलब है कि ऐसे 100 इंप्रेशन थे जहां 'एक्टिव व्यू' टैग विज्ञापन देखने से जुड़े आंकड़े को माप पा रहे थे. अगर उन 100 इंप्रेशन में से सिर्फ़ 10 इंप्रेशन का माप किया जाएगा, तो साइट का 10% 'देखे जा सकने वाले एक्टिव व्यू' होगा. इस मेट्रिक में सिर्फ़ नियमित 'सामग्री के लिए AdSense', 'वीडियो के लिए AdSense' और 'गेम के लिए AdSense' विज्ञापन यूनिट से मिलने वाले इंप्रेशन शामिल होते हैं, इसमें Google Ad Manager में होने वाले डायनामिक आवंटन का डेटा या लिंक यूनिट का डेटा शामिल नहीं होता.

  • ध्यान खींचने का औसत समय: वह औसत समय (सेकंड में) जब आपके विज्ञापनों का कम से कम 50% पिक्सेल स्क्रीन-पर दिखाई दे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9011066015551657787
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false