स्टैंडर्ड विज्ञापनों के लिए, आपके विज्ञापन की क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), आपके विज्ञापन को मिलने वाले क्लिक की संख्या को, अलग-अलग विज्ञापन इंप्रेशन की संख्या से भाग देने पर मिलने वाली संख्या होती है.
विज्ञापन CTR = क्लिक / विज्ञापन इंप्रेशन
उदाहरण के लिए, अगर आपके विज्ञापन को 1000 विज्ञापन इंप्रेशन से 5 क्लिक मिले हैं, तो आपके विज्ञापन की क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) 0.5% होगी.