आपकी आय में कई वजहों से डेबिट या क्रेडिट शामिल हो सकते हैं. इन सभी वजहों की जानकारी, "लेन-देन" पेज पर दी गई होती है. संभावित बदलावों में ये शामिल हैं:
- AdSense for search से जुड़ी शुल्क: Google AdSense के नियम और शर्तों के मुताबिक, AdSense for search से होने वाली आपकी आय में शुल्क काट लिया जा सकता है. यह सिर्फ़ कुछ पब्लिशर पर लागू होता है. ज़्यादा जानें
- चेक से जुड़ी शुल्क: चेक की खास डिलीवरी या पेमेंट रोकने के अनुरोध से जुड़ी लागत.
- अमान्य क्लिक: पब्लिशर को उन क्लिक के लिए पेमेंट नहीं किया जाता जो अमान्य होते हैं. अगर आपकी रिपोर्ट में दिख रहे क्लिक अमान्य माने जाते हैं, तो आय में बदलाव किया जाएगा और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को रिफ़ंड किया जाएगा.
- नियम और शर्तों में बदलाव (यह रूस, इज़रायल, तुर्किये, सऊदी अरब, और मिस्र में मौजूद पब्लिशर पर लागू होता है): नियम और शर्तों में हुए बदलाव की वजह से, आपके खाते में क्रेडिट और डेबिट हुए. ऐसा तब हुआ, जब आपके साथ कॉन्ट्रैक्ट करने वाली इकाई को Google Inc. से Google Ireland Limited में बदल दिया गया. इस बदलाव के लिए, आपके खाते में अकाउंटिंग से जुड़े कुछ बदलाव करने पड़े. हालांकि, इससे आपके खाते के कुल बैलेंस पर कोई असर नहीं पड़ा.
- अन्य: इसमें ऐसे डेबिट या क्रेडिट शामिल होते हैं जो अन्य कैटगरी में शामिल नहीं होते. जैसे, आय के ट्रांसफ़र से जुड़े डेबिट या क्रेडिट. इस कैटगरी में, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों से हुई कमाई में भी कभी-कभी कटौती की जा सकती है जिन्होंने पेमेंट नहीं किया है. इस बारे में, नियमों और शर्तों के पेमेंट सेक्शन में बताया गया है.