सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

कमाई करना और विज्ञापन

साइट ऑप्टिमाइज़ेशन: ट्रैफ़िक बढ़ाने के सबसे सही तरीके

ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए साइट ऑप्टिमाइज़ेशन को आम तौर पर दो सेगमेंट में बांटा जाता है:

  1. ट्रैफ़िक से मिलने वाले नए उपयोगकर्ता
  2. वेबसाइट को बेहतर बनाना, जैसे कि अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन प्लेसमेंट, नेविगेशन, और/या कॉन्टेंट को ऑप्टिमाइज़ करना.

दोनों विकल्पों को आज़माने में जोखिम है. यह चुनना ज़रूरी है कि आपको किस ऑप्टिमाइज़ेशन विशेषज्ञ या एजेंसी के साथ काम करना है. साथ ही, साइट पर विज्ञापन डालने से पहले हमेशा उस विशेषज्ञ या एजेंसी के ऑप्टिमाइज़ेशन की पुष्टि करनी होगी.

1. ट्रैफ़िक से मिलने वाले नए उपयोगकर्ता

अगर आपको लगता है कि आपकी साइट पर कोई अमान्य गतिविधि हुई है, तो इस मामले की जांच के दौरान आपके पेज से विज्ञापन को हटाया जा सकता है. अगर आपको यह भरोसा हो जाए कि अब अमान्य क्लिक का सोर्स मौजूद नहीं है, तो विज्ञापनों को पेज पर वापस डाला जा सकता है.

किसी भी वेबसाइट ऑप्टिमाइज़र के साथ काम करने के बारे में तय करने से पहले, आपको ये सुझाव दिए जाते हैं:

  • सबसे अच्छा यह होगा कि आप किसी जान-पहचान वाले और भरोसेमंद वेबमास्टर से सुझाव मांगें. इसके अलावा, सुझाव देने के लिए, ऑप्टिमाइज़ेशन की बढ़िया जानकारी रखने वाले किसी ऐसे व्यक्ति को वेब पर खोजा जा सकता है जिसकी साख अच्छी हो. अगर संभव हो, तो उनके साथ काम करने से पहले यह पढ़ें कि उनके बारे में दूसरों की क्या राय है.
  • अगर किसी ऑप्टिमाइज़र को वेब पर उसकी साख के हिसाब से चुना जाता है, तो उससे, ऑप्टिमाइज़ की गई साइटों के उदाहरण मांगे जा सकते हैं. वे साइटें आपके कॉन्टेंट वर्टिकल, डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह), हर महीने वेबसाइट पर आने वाले लोगों की संख्या वगैरह के हिसाब से, आपकी साइट से मिलती-जुलती होनी चाहिए.

वेबसाइट ऑप्टिमाइज़र के साथ काम करने के सबसे सही तरीके

ऑप्टिमाइज़र, आपकी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक लाने के सभी सोर्स और माध्यमों के बारे में बताएंगे. संदिग्ध ट्रैफ़िक सोर्स सबसे ज़्यादा खतरनाक होता है. यह आपके विज्ञापनों पर अमान्य क्लिक जनरेट करता है, जिससे आपका खाता बंद हो सकता है. कृपया याद रखें कि ट्रैफ़िक पर नज़र रखना और उसका आकलन करना आपकी ज़िम्मेदारी है.

संदिग्ध ट्रैफ़िक, "ट्रैफ़िक सोर्स" के तहत AdSense कार्यक्रम की नीतियों का उल्लंघन कर सकता है, जैसे:

  • उपयोगकर्ता के व्यवहार की नकल करने वाले ऑटोमेटेड बॉट का इस्तेमाल करना
  • ऐसे नेटवर्क जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं है, उससे, मैच न खाने वाला ट्रैफ़िक खरीदना
  • क्लिक के लिए पेमेंट (पीटूसी) प्रोग्राम में हिस्सा लेना
  • अनचाहे ईमेल या सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन से ट्रैफ़िक स्वीकार करना.

अगर आप अपनी साइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के नए तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप चैनल का इस्तेमाल करें. इससे नए ट्रैफ़िक सोर्स को अलग किया जा सकता है और ट्रैफ़िक की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखी जा सकती है. Google Analytics का इस्तेमाल करके, पैसे देकर मिलने वाले ट्रैफ़िक सोर्स को अलग किया जा सकता है और उन पर नज़र भी रखी जा सकती है. चैनल और Analytics सेट अप हो जाने के बाद, ट्रैफ़िक की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए रिपोर्ट देखे जा सकते हैं. अगर आपको असामान्य, अमान्य या खराब ट्रैफ़िक मिलता है, तो ट्रैफ़िक स्वीकार करना तुरंत बंद करें. साथ ही, उन पेजों से विज्ञापन कोड हटा दें जिन पर असर पड़ा है. इससे, AdSense कार्यक्रम की नीतियों के उल्लंघन की संभावना कम हो जाएगी.

वेबसाइट के प्रमोशन के सबसे सही तरीके

नीति का उल्लंघन करने वाली तकनीकों का इस्तेमाल करके, साइट का प्रमोशन न करें या किसी को ऐसा करने की अनुमति न दें:

  • स्पैम ईमेल
  • स्पैम टिप्पणी करना
  • नकली फ़ोरम प्रोफ़ाइल बनाना
  • लिंक फ़ार्म और "निजी ब्लॉग नेटवर्क", लिंक की अदला-बदली करने वाली वेबसाइट और सोशल नेटवर्क पर स्पैम के ज़रिए लिंक पोस्ट करना.

अपनी साइट का प्रचार करने के लिए, ऑनलाइन विज्ञापनों का इस्तेमाल करते समय इन नियमों का पालन करें:

  • अगर Google Ads का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Google Ads के लैंडिंग पेज की क्वालिटी से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए.
  • विज्ञापन, गुमराह करने वाला नहीं होना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर मेरी साइट फ़्राइंग पैन के बारे में है और मेरी साइट पर AdSense विज्ञापन, बिक्री के लिए फ़्राइंग पैन को हाइलाइट करते हैं, तो मेरी साइट के लिंक को "फ़्राइंग पैन पर शानदार डील" के साथ ट्वीट करने का मतलब, गुमराह करना होगा. यह भ्रम पैदा करने वाला और उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए बढ़ावा देने का एक तरीका है, क्योंकि मेरी साइट का कॉन्टेंट फ़्राइंग पैन से जुड़ी डील या बिक्री के बारे में बात नहीं करता. ऐसे में, वेबसाइट पर आने वाले लोगों को पेज के विज्ञापनों पर ले जाया जाएगा.

वापस सबसे ऊपर जाएं

2. वेबसाइट को बेहतर बनाने से जुड़ी सुविधाएं

ऑप्टिमाइज़र को AdSense कार्यक्रम की नीतियों और Google Web Search के लिए स्पैम की नीतियों का पता होना चाहिए. साथ ही, नीतियों या क्वालिटी के लिए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किए बिना आपकी साइट को ऑप्टिमाइज़ किया जाना चाहिए. अगर नीचे बताए गए किसी भी तरीके से ऑप्टिमाइज़ेशन होता है, तो आपके खाते को बंद किए जाने का खतरा हो सकता है.

Google विज्ञापन, खोज बॉक्स या खोज के नतीजे के लिए, नीचे बताए गए तरीके इस्तेमाल नहीं किए जा सकते:

  • उन्हें टूलबार समेत किसी भी तरह के सॉफ़्टवेयर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता. हालांकि, AdMob के मामले में यह लागू नहीं होता है.
  • उन्हें पॉप-अप या पॉप-अंडर में नहीं दिखाया जा सकता
  • उन्हें ईमेल, ईमेल प्रोग्राम या चैट प्रोग्राम में नहीं रखा जा सकता
  • उन्हें पेज पर एलिमेंट जैसा बनाकर छुपाया नहीं जा सकता
  • उन्हें बिना कॉन्टेंट वाले किसी पेज पर नहीं डालना चाहिए. यह 'खोज के लिए AdSense' या 'खोज के लिए मोबाइल AdSense' पर लागू नहीं होता.
  • उन्हें किसी ऐसे पेज पर नहीं रखा जा सकता जिन्हें सिर्फ़ विज्ञापन दिखाने के मकसद से पब्लिश किया गया हो
  • उन्हें ऐसे पेज पर नहीं डाला जा सकता जिसके कॉन्टेंट या यूआरएल देखते ही उपयोगकर्ता को भ्रम पैदा हो जाए कि वह Google से जुड़ा हुआ है. लोगो, ट्रेडमार्क या अन्य ब्रैंड सुविधाओं के गलत इस्तेमाल की वजह से ऐसा हो सकता है
  • विज्ञापनों को, Google के अन्य प्रॉडक्ट या सेवाओं में लगाना या उनके साथ इस तरह से लगाना जिससे उस प्रॉडक्ट या सेवा की नीतियों का उल्लंघन होता हो.
यह लेख, AdSense के अनुभवी उपयोगकर्ताओं यानी AdSense फ़ोरम में मुख्य योगदान देने वालों ने तैयार किया है. इसमें Google AdSense टीम का इनपुट भी शामिल है.

वापस सबसे ऊपर जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2180941057125732959
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false