सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

पेमेंट

अमेरिका में लगने वाले टैक्स की जानकारी Google को सबमिट करना

Google, जगह के आधार पर आपसे टैक्स से जुड़ी जानकारी मांग सकता है. अगर आपको टैक्स की जानकारी Google को देनी है, तो आप अपने AdSense खाते से ऐसा कर सकते हैं. सभी प्रकाशकों को टैक्स जानकारी देने की ज़रूरत नहीं है.

ध्यान दें: उसी महीने में भुगतान पाने के लिए टैक्स से जुड़ी जानकारी 20 तारीख से पहले सबमिट करना न भूलें.

टैक्स की जानकारी सबमिट करने का तरीका

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. पेमेंट्स उसके बाद पेमेंट्स की जानकारी पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" पर स्क्रोल करें और "अमेरिकी टैक्स की जानकारी" के बगल में मौजूद, बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. **टैक्स की जानकारी मैनेज करें** पर क्लिक करें.
  6. इस पेज पर आपको एक गाइड दिखेगी. इसकी मदद से, आप टैक्स से जुड़ी अपनी स्थिति के हिसाब से सही फ़ॉर्म चुन सकते हैं.
    सलाह: टैक्स की जानकारी सबमिट करने के बाद, ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करके अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के "अमेरिकी टैक्स की जानकारी" सेक्शन पर जाएं. इस सेक्शन से आप टैक्स कटने की उस दर के बारे में जान सकते हैं जो आपके पेमेंट पर लागू हो सकती है.

    निजी या कारोबारी परिस्थितियां बदलने पर, आप इस हिसाब से बदलाव भी कर सकेंगे. अगर आपका पता बदल गया है, तो पक्का करें कि "घर का स्थायी पता" और "कानूनी पता", दोनों सेक्शन में आपका नया स्थायी पता लिखा हो. इससे यह पक्का होगा कि आपके सालाना जमा होने वाले टैक्स के फ़ॉर्म (जैसे, 1099-MISC, 1099-K, 1042-S) सही जगह पर पहुंचें. अगर आप अमेरिका में हैं, तो आपको अपडेट किए गए अपने कानूनी पते के साथ W-9 फ़ॉर्म फिर से सबमिट करना होगा

ध्यान दें: अगर आप YouTube से कमाई करने के लिए AdSense का इस्तेमाल करते हैं, तो YouTube से होने वाली आय के लिए अमेरिकन टैक्स की ज़रूरी शर्तें देखें. इससे आपको अपनी अमेरिकन आय पर लगने वाले टैक्स की शर्तों को समझने में मदद मिलेगी.

अपना नाम बदलें

आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम, आपके टैक्स फ़ॉर्म से नहीं जुड़ा है. अगर आपका नाम बदलता है, तो आपको अपनी भुगतान प्रोफ़ाइल के अलावा अपनी टैक्स जानकारी अपडेट करनी होगी.

पैसे मिलने की समयसीमा

आपके पैसे इसलिए रोककर रखे गए हैं क्योंकि आपने टैक्स जानकारी नहीं दी है और आप महीने की 20 तारीख के बाद अपनी टैक्स जानकारी देते हैं, तो आपको उस महीने में पैसे नहीं मिलेंगे. अगर आप 20 तारीख के बाद टैक्स की जानकारी देते हैं, तो आपकी आय अगले महीने में शामिल की जाएगी. इस वजह से, आपको अगली पेमेंट साइकल में पैसे दिए जाएंगे.

हमारी पैसे चुकाने की अवधि के मुताबिक, महीने का पेमेंट 21 से 26 तारीख के बीच जारी किया जाता है. ऐसा तब होता है, जब आप पेमेंट के लिए सीमा की शर्त पूरी करते हों और महीने की 20 तारीख तक, पैसे चुकाने पर लगी सभी रोक हटा ली गई हो.

सलाह: हम सभी प्रकाशकों को सुझाव देते हैं कि वे नियमित तौर पर टैक्स की जानकारी सही होने की पुष्टि करें. Google, प्रकाशक के टैक्स की जानकारी की पुष्टि या उसे अपडेट करने के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. अमेरिका में टैक्स से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में खास जानकारी पाने के लिए, IRS वेबसाइट पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10907739978084861635
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false