सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)

AdSense पर बोली लगाने के बारे में जानकारी

स्मार्ट कीमत क्या है और Google इसका उपयोग क्यों करता है?

Google की स्मार्ट कीमत सुविधा को AdSense नेटवर्क में विज्ञापनदाता का विश्वास बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसके चलते प्रकाशक साइट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर ज़्यादा बोलियां लगाई जा सकती हैं. इससे आने वाले समय में प्रकाशकों, विज्ञापनदाताओं और उपयोगकर्ताओं के पूरे विज्ञापन नेटवर्क को फ़ायदा मिलता है.

AdSense सामग्री पेज पर दिखाई देने के लिए, Google Ads के विज्ञापनदाता, विज्ञापनों पर बोली लगाते हैं और नीलामी में मुकाबला करते हैं, ताकि वे आपके पेज पर दिखाई दे सकें. जब विज्ञापनदाता कॉन्टेंट के लिए AdSense पेज पर दिखाई देने के लिए मुकाबला करते हैं तो वे अपने क्लिक से मिलने वाले कारोबारी नतीजे खोज रहे होते हैं. हर विज्ञापनदाता के लिए ये नतीजे अलग-अलग होते हैं, लेकिन इनमें ऑनलाइन खरीदारी से लेकर किसी न्यूज़लेटर के साइन-अप तक की श्रेणी शामिल हो सकती है. यह पक्का करने के लिए कि विज्ञापनदाताओं को AdSense साइट पर अपनी बोलियों का फ़ायदा मिल रहा है, हम यह तय करते हैं कि किसी विज्ञापनदाता को क्लिक से कारोबारी नतीजे मिलने की कितनी संभावना है. अगर हमारे सिस्टम को यह पता चलता है कि क्लिक से कारोबारी नतीजे मिलने की संभावना कम है, तो विज्ञापनदाता की अधिकतम बोली कम की जा सकती है.

स्मार्ट कीमत सुविधा की मदद से विज्ञापनदाता पूरे विश्वास के साथ AdSense साइट पर मिलने वाले क्लिक के लिए अपनी मनचाही अधिकतम राशि की बोली लगा सकते हैं, जिससे प्रकाशकों के लिए विज्ञापन देने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

स्मार्ट बोली लगाना क्या है और Google इसका उपयोग क्यों करता है?

स्मार्ट बोली लगाना, अॉटोमैटेड बिडिंग (अपने आप बोली की सुविधा) की रणनीतियों का एक सेट है, जो हर एक नीलामी में कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न मान को ऑप्टिमाइज़ करता है. इन रणनीतियों की सहायता से ग्राहक बेहतर कारोबारी नतीजे पाने के लिए ज़्यादा कुशलता से बोली लगा सकते हैं और इससे वे हर कीवर्ड के लिए अलग-अलग बोलियां सेट करने की बजाय हर कन्वर्ज़न की टारगेट लागत जैसे ऊंचे स्तर के लक्ष्य दे सकते हैं.

जब खरीदार कन्वर्ज़न को ट्रैक करते हैं और Google सर्च ट्रैफ़िक पर मैन्युअल तरीके से बोली लगाने का उपयोग कर रहे होते हैं तो खोज के लिए AdSense पर स्मार्ट बोली लगाने की सुविधा का उपयोग अपने आप किया जा सकता है, ताकि Google सर्च पर हर कन्वर्ज़न की लागत जैसी समान लागत पर ज़्यादा कन्वर्ज़न मिल सकें.

मेरी आय पर स्मार्ट कीमत और स्मार्ट बोली लगाने का क्या असर हो सकता है?

स्मार्ट कीमत और स्मार्ट बोली लगाने की सुविधा को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि विज्ञापनदाता पूरे विश्वास के साथ अपने विज्ञापनों के लिए अपनी मनचाही अधिकतम राशि की बोली लगा सकें, जिससे समय के साथ प्रकाशक की आय बढ़ती है. अगर किसी क्लिक से खरीदारी या न्यूज़लेटर के साइन अप जैसे कारोबारी नतीजे मिलने की संभावना कम होती है, तो विज्ञापनदाता की अधिकतम बोली को घटाया जा सकता है. स्मार्ट बोली लगाने की सुविधा का उपयोग करते समय, अगर किसी क्लिक से कारोबारी नतीजे मिलने की ज़्यादा संभावना होती है तो ज़्यादा ऊंची बोली सेट की जा सकती है.

हालांकि, यह याद रखना ज़रूरी है कि AdSense में आय में उतार-चढ़ाव होना एक सामान्य बात है और इसे केवल स्मार्ट कीमत या स्मार्ट बोली लगाने की खासियत नहीं समझा जाना चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप हमारी विज्ञापन नीलामी के बारे में और ज़्यादा पढ़ें और देखें कि अलग-अलग कारकों जैसे विज्ञापनदाताओं की बोली की रकम और उनके विज्ञापनों को सेट करने के तरीकों का आपकी आय पर क्या असर पड़ता है. इसके अलावा, आप हमारी दो-भागों की ब्लॉग सीरीज़ देखकर अपने खाते में दिखाई दे रहे आय के उतार-चढ़ाव की सभी समस्याओं को हल कर सकते हैं.

स्मार्ट कीमत और स्मार्ट बोली लगाने की सुविधा मुझे भुगतान किए गए आय के हिस्से में कैसे फ़िट होती है?

स्मार्ट कीमत और स्मार्ट बोली लगाने से आपको भुगतान किए गए आय के हिस्से पर कोई असर नहीं पड़ता है, इसका असर उस बोली की रकम पर पड़ता है जो विज्ञापनदाता हर विज्ञापन नीलामी में भाग लेने के लिए लगाते हैं.

अगर हमारा सिस्टम यह दिखाता है कि AdSense विज्ञापन पर होने वाले किसी क्लिक से खरीदारी या न्यूज़लेटर के साइन अप जैसे कारोबारी नतीजे मिलने की संभावना कम है, तो हम विज्ञापनदाता की अधिकतम बोली कम कर सकते हैं. एक ओर जहां इसका असर इस बात पर पड़ सकता है कि कौन सा विज्ञापन नीलामी जीतेगा, वहीं एक प्रकाशक के रूप में, आपको तब भी विजेता विज्ञापन से होने वाली आय का उतना ही प्रतिशत मिलेगा.

कृपया ध्यान रखें कि चूंकि आय का हिस्सा स्थिर है, इसलिए स्मार्ट कीमत के कारण विज्ञापन की बोलियों में हुए किसी भी तरह के बदलावों का असर Google और प्रकाशक दोनों की आय होगा. हमने AdSense साइट पर बोली लगाते समय विज्ञापनदाता का विश्वास बढ़ाने के लिए स्मार्ट कीमत और स्मार्ट बोली लगाने की सुविधा लागू की है, जिससे आने वाले समय में प्रकाशकों को और मुनाफ़ा कमाने में मदद मिलेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3521675663912972948
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false