सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

ब्रैंड सुरक्षा

AdSense में सामान्य कैटगरी पर रोक लगाना

विज्ञापनों को सामान्य कैटगरी से ब्लॉक करने के लिए, कंट्रोल का इस्तेमाल करें #blockingcontrols #generalcategories

कपड़े, इंटरनेट, रीयल एस्टेट, और गाड़ियों जैसी सामान्य कैटगरी के विज्ञापनों को ब्लॉक किया जा सकता है. भले ही आपकी साइट किसी भी भाषा में हो, सामान्य कैटगरी के विज्ञापनों को ब्लॉक करने की सुविधा बहुत कम भाषाओं में उपलब्ध है.

हमारा सिस्टम, विज्ञापनों की कैटगरी अपने-आप तय करता है. विज्ञापन देने वाले की तय की गई कैटगरी पर हम भरोसा नहीं करते. हमारी टेक्नोलॉजी, संभावित कैटगरी से विज्ञापन फ़िल्टर करने की पूरी कोशिश करती है; हालांकि, हम इस बात की गारंटी नहीं देते कि यह इससे मिलते-जुलते सभी विज्ञापन को ब्लॉक कर देगी.

सामान्य कैटगरी के 200 विज्ञापनों को ब्लॉक किया जा सकता है. आपको शायद यह दिखे कि सामान्य कैटगरी वाले कुछ विज्ञापन, संवेदनशील कैटगरी वाले कुछ विज्ञापनों से ओवरलैप कर रहे हैं.

किसी साइट पर सामान्य कैटगरी को ब्लॉक करना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. ब्रैंड सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. अपने प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, AdSense for Content विज्ञापन के लिए, कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  4. ब्लॉक करने के कंट्रोल पर क्लिक करें.
  5. उस साइट का नाम डालें जिसे आपको ब्लॉक करना है. इसके बाद, खोजें पर क्लिक करें.
  6. "खोज साइटें" डायलॉग में साइट के नाम पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: अगर सूची में आपकी साइट नहीं है, तो साइट मैनेजमेंट सुविधा का इस्तेमाल करके उसे जोड़ा जा सकता है.
  7. सामान्य कैटगरी मैनेज करें पर क्लिक करें.
  8. "सामान्य कैटगरी" वाले पेज पर, कंट्रोल का इस्तेमाल करके कैटगरी को अनुमति दें या उन्हें ब्लॉक करें. मनपसंद विकल्प चुनने पर, आपके बदलाव अपने-आप सेव हो जाते हैं.

सभी साइटों पर सामान्य कैटगरी ब्लॉक करना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. ब्रैंड सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. अपने प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, AdSense for Content विज्ञापन के लिए, कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  4. ब्लॉक करने के कंट्रोल पर क्लिक करें.
  5. सामान्य कैटगरी मैनेज करें पर क्लिक करें.
  6. "सामान्य कैटगरी" वाले पेज पर, कंट्रोल का इस्तेमाल करके कैटगरी को अनुमति दें या उन्हें ब्लॉक करें. मनपसंद विकल्प चुनने पर, आपके बदलाव अपने-आप सेव हो जाते हैं.
ध्यान दें: आपके "सामान्य कैटगरी" वाले पेज पर, दिखाए गए विज्ञापन इंप्रेशन का कुल प्रतिशत 100% से ज़्यादा या उससे कम हो सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि विज्ञापनों को कई कैटगरी में बांटा जा सकता है या हो सकता है कि उन्हें किसी भी कैटगरी में न बांटा जाए.

सामान्य कैटगरी को ब्लॉक करने के लिए इस्तेमाल होने वाली भाषाएं

सामान्य कैटगरी को ब्लॉक करने की सुविधा, सिर्फ़ इन भाषाओं में उपलब्ध है. किसी सामान्य कैटगरी को ब्लॉक करने पर, उस कैटगरी के विज्ञापन ब्लॉक कर दिए जाएंगे. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि वे विज्ञापन, ऐसी भाषाओं में हों जिन पर ये कैटगरी काम करती हैं.

कुछ भाषाओं के लिए, खास कैटगरी शामिल नहीं की जातीं या ब्लॉक करने के लिए अतिरिक्त कैटगरी उपलब्ध हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए यह टेबल देखें:

इन भाषाओं के लिए उपलब्ध है इनके अलावा:
चाइनीज़ (आसान) लागू नहीं
डच लागू नहीं
अंग्रेज़ी लागू नहीं
फ़्रेंच
  • वज़न घटाने के लिए सप्लीमेंट
  • 401(K)s
  • सिर्फ़ मॉर्टगेज वाला ब्याज
जर्मन
  • सैलरी मिलने का दिन और आपातकालीन लोन
इटैलियन
  • ग़ैर-ज़मानती क्रेडिट और लोन
  • 401(K)s
जैपनीज़
  • बंदूक और फ़ायरआर्म्स
पोलिश लागू नहीं
पॉर्चगीज़
  • डेबिट और चेक कार्ड
  • स्प्रेड बेटिंग
  • 401(K)s
  • होम रिफ़ाइनेंसिंग लोन
रशियन लागू नहीं
स्पैनिश
  • टाइटल पर क़र्ज़
टर्किश लागू नहीं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14688868927396629639
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false