AdSense ने विज्ञापनों की समीक्षा करने और उन्हें ब्लॉक करने के कई विकल्प मुहैया कराए हैं. इनसे आपको साइट पर दिखने वाले विज्ञापनों पर एडिटोरियल कंट्रोल मिलता है. इसका मतलब यह है कि आपके पास यह तय करने की सुविधा होगी कि कौनसे विज्ञापन दिखेंगे और कौनसे नहीं.
आपकी साइट पर कुछ खास विज्ञापनों के न दिखने की कई वजहें हो सकती हैं. हो सकता है कि आपके विज्ञापनों में कॉन्टेंट या कारोबार से जुड़ी समस्याएं हो या फिर वैचारिक समस्याएं हों. शायद आपका ब्लॉग, शाकाहारी भोजन से जुड़ा है और आपको स्टीकहाउस (मांसाहार परोसने वाली दुकान) का विज्ञापन न दिखाना हो. शायद आपको कोई ऐसा विज्ञापन दिखे जो Google की नीतियों का उल्लंघन करता है और उसे वहां नहीं होना चाहिए.
यह लेख आपकी ज़रूरत के हिसाब से, ब्लॉक करने के सही कंट्रोल चुनने में मदद करता है.
प्रकाशकों के लिए उपलब्ध ब्लॉक करने के विकल्प
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
ब्लॉक करने का सही कंट्रोल चुनना
विज्ञापनों को ब्लॉक करने से आपकी कमाई पर असर पड़ सकता है. इसलिए, ब्लॉक करने का सही कंट्रोल चुनना ज़रूरी है. नीचे दी गई सूची की मदद से, आप विज्ञापन ब्लॉक करने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाला कंट्रोल चुन सकते हैं. हमारा सुझाव है कि आप उस कंट्रोल से शुरुआत करें जो पहले कुछ विज्ञापनों को ब्लॉक करता है.
अलग-अलग विज्ञापनों को ब्लॉक करना
विज्ञापन समीक्षा केंद्र में जाकर अलग-अलग विज्ञापनों की समीक्षा की जा सकती है. यह काम, आपके पेजों पर दिखाए जा चुके विज्ञापनों के लिए किया जा सकता है. विज्ञापन समीक्षा केंद्र के बारे में ज़्यादा जानें.
गलत विज्ञापन के बारे में Google से शिकायत करना
अगर आपको हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाला कोई विज्ञापन मिलता है, तो आप इनमें से कोई एक कार्रवाई कर सकते हैं:
- विज्ञापन समीक्षा केंद्र में किसी विज्ञापन की शिकायत करें
- Google Ads फ़ॉर्म के ज़रिए, किसी विज्ञापन की रिपोर्ट कर सकते हैं.
विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी की वेबसाइट पर ले जाने वाले सभी विज्ञापन ब्लॉक करना
विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी के विज्ञापनों को ब्लॉक किया जा सकता है.
विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के यूआरएल को ब्लॉक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
संवेदनशील विषय से जुड़े विज्ञापनों को ब्लॉक करना
आप धर्म, राजनीति, सेक्स, और कामुकता जैसे संवेदनशील विषयों से जुड़ी श्रेणियों के विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं. भले ही आपकी साइट किसी भी भाषा में हो, संवेदनशील श्रेणी में विज्ञापनों को ब्लॉक करने की सुविधा बहुत कम भाषाओं में उपलब्ध है.
विज्ञापनों के सामान्य श्रेणी को ब्लॉक करना
आप कपड़े, इंटरनेट, रीयल एस्टेट, और गाड़ियों जैसी सामान्य श्रेणियों के विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं. भले ही आपकी साइट किसी भी भाषा में हो, सामान्य श्रेणी में विज्ञापनों को ब्लॉक करने की सुविधा बहुत कम भाषाओं में उपलब्ध है.
किसी तीसरे पक्ष की विज्ञापन नेटवर्क कंपनी के विज्ञापनों को ब्लॉक करना
Google के सर्टिफ़ाइड विज्ञापन नेटवर्क के विज्ञापन, आपके पेजों पर डिफ़ॉल्ट रूप से दिखते हैं. आप तीसरे पक्ष की खास विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों या आने वाले समय में विज्ञापन दिखाने वाली सभी नेटवर्क कंपनियों को अनुमति दे सकते हैं और ब्लॉक कर सकते हैं. विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों को अनुमति देने और ब्लॉक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
कुछ खास तरह के विज्ञापन फ़ॉर्मैट या नीलामी की कार्रवाइयों पर रोक लगाना
आप AdSense में कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट और नीलामी की कार्रवाइयों पर रोक लगा सकते हैं. उदाहरण के लिए, अपने खाते से ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगाना जो उपयोगकर्ता को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं या फिर दूसरी ऐसी कंपनियों को अनुमति देना जो विज्ञापन टेक्नोलॉजी की सेवा देती हैं. विज्ञापन दिखाने की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
अपनी साइटों पर ब्लॉक करने के कंट्रोल लागू करने का तरीका चुनें
अगर आपके पास कई साइटें हैं, तो आप अपनी सभी साइटों पर ब्लॉक करने का कंट्रोल लागू कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप ज़्यादा कंट्रोल पाना चाहते हैं, तो आप हर साइट के हिसाब से ब्लॉक करने के कुछ कंट्रोल लागू कर सकते हैं. इसे साइट-लेवल पर ब्लॉक करना कहा जाता है.
साइट-लेवल पर ब्लॉक करने की सुविधा से आपको कुछ विज्ञापन इंप्रेशन ब्लॉक करने में मदद मिल सकती है, क्योंकि इससे आप मैनेज की जाने वाली हर साइट के लिए ब्लॉक करने की एक अलग रणनीति चुन सकते हैं. खास तौर पर, आप अपनी हर साइट के लिए विज्ञापन देने वाले का यूआरएल, सामान्य श्रेणी, और संवेदनशील श्रेणी ब्लॉक करने के विकल्प को अपने हिसाब से बना सकते हैं.
उदाहरण हो सकता है कि आप बच्चों के लिए बनाई गई अपनी साइट पर, किसी कैटगरी के विज्ञापन न दिखाना चाहें, लेकिन उन विज्ञापनों को खेल-कूद से जुड़ी अपनी दूसरी साइट पर दिखाने की अनुमति देना चाहें.
साइट-लेवल पर ब्लॉक करने के बारे में ज़रूरी जानकारी:
- सिर्फ़, AdSense for Content के विज्ञापनों पर लागू होता है.
- सिर्फ़ साइट के आधार पर विज्ञापन देने वालों के यूआरएल, सामान्य श्रेणियों, और संवेदनशील श्रेणियों को ब्लॉक करता है.
- इसकी मदद से, साइट-लेवल पर ब्लॉक करने की सुविधा को एक बार में सिर्फ़ एक साइट पर लागू किया जा सकता है. कई साइटों को एक साथ ग्रुप में रखकर ऐसा नहीं किया जा सकता.
साइट मैनेजमेंट में जाकर, अपनी साइट पर साइट-लेवल पर विज्ञापनों को ब्लॉक करने की सुविधा चालू करें.