सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

वीडियो के लिए AdSense (AFV)

'वीडियो के लिए AdSense' के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

'वीडियो के लिए AdSense' के बारे में आम तौर पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने के लिए, हमने अक्सर पूछे जाने वाले ये सवाल इकट्ठा किए हैं.

सभी को बड़ा करें  सभी को छोटा करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

'वीडियो के लिए AdSense' के साथ किस तरह के विज्ञापन फ़ॉर्मैट उपलब्ध हैं?

'वीडियो के लिए AdSense' प्रॉडक्ट के साथ ये विज्ञापन फ़ॉर्मैट उपलब्ध हैं:

  • वीडियो
    • स्टैंडर्ड इनस्ट्रीम: स्किप न किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापन
    • TrueView: स्किप किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापन
    • बंपर: छह सेकंड के वीडियो विज्ञापन
  • फ़ुल स्लॉट
    • स्किप की जा सकने वाली लीनियर इमेज और टेक्स्ट विज्ञापन
  • ओवरले
    • नॉन-लीनियर इमेज और टेक्स्ट विज्ञापन

ज़्यादा जानकारी और उदाहरणों के लिए, कृपया वीडियो के लिए AdSense के शुरुआती पेज देखें.

फ़ुल स्लॉट विज्ञापन क्या है और इसका अनुरोध कैसे किया जा सकता है?

फ़ुल-स्लॉट वाला विज्ञापन, स्किप किया जा सकने वाला लीनियर AdSense इमेज या टेक्स्ट विज्ञापन होता है. यह आम तौर पर वीडियो की शुरुआत में, उसके बीच में या उसके बाद दिखता है.

IMA HTML5 SDK टूल के इंटिग्रेशन में, ये पैरामीटर सेट होने चाहिए:

  1. forceNonLinearFullSlot को 'सही' पर सेट करें:

    adsRequest.forceNonLinearFullSlot = true;

  2. गेम यूनिट की चौड़ाई nonLinearAdSlotWidth और ऊंचाई nonLinearAdSlotHeight पर सेट करें:
    • adsRequest.nonLinearAdSlotWidth = {your_video_player_width};
    • adsRequest.nonLinearAdSlotHeight = {your_video_player_height};

पक्का करें कि 'वीडियो के लिए AdSense' विज्ञापन टैग में, ad_type पैरामीटर में इमेज और/या टेक्स्ट शामिल हो. उदाहरण के लिए, ad_type=video_image में वीडियो विज्ञापन और इमेज वाले ऐसे फ़ुल स्लॉट विज्ञापन शामिल होंगे जिन्हें स्किप किया जा सकता है.

ध्यान दें: फ़ुल स्लॉट विज्ञापन, IMA Android SDK या IMA iOS SDK टूल के साथ काम नहीं करते.

वीडियो विज्ञापन क्या है और इसके लिए अनुरोध कैसे किया जा सकता है?

वीडियो विज्ञापनों में ऐसा वीडियो क्रिएटिव होता है जो वीडियो की शुरुआत में, उसके बीच में या उसके बाद चलाया जाता है. इससे, इनके बीच अंतर करने में मदद मिलती है:

  • वीडियो शुरू होने से पहले विज्ञापन: वीडियो शुरू होने से पहले दिखने वाला वीडियो विज्ञापन.
  • वीडियो के बीच में दिखने वाला विज्ञापन: वीडियो के बीच में दिखने वाला वीडियो विज्ञापन.
  • वीडियो खत्म होने के बाद विज्ञापन: वीडियो खत्म होने के बाद दिखने वाला वीडियो विज्ञापन.

IMA SDK टूल के इंटिग्रेशन में, ये पैरामीटर सेट होने चाहिए:

  • गेम यूनिट की चौड़ाई linearAdSlotWidth और ऊंचाई linearAdSlotWidth पर सेट करें:
    • adsRequest.linearAdSlotWidth = {your_video_player_width};
    • adsRequest.linearAdSlotHeight = {your_video_player_height};

पक्का करें कि 'वीडियो के लिए AdSense' विज्ञापन टैग में, ad_type पैरामीटर में वीडियो विज्ञापनों का अनुरोध किया जा रहा हो. उदाहरण के लिए, ad_type=standardvideo, स्किप न किए जा सकने वाले स्टैंडर्ड वीडियो विज्ञापनों का अनुरोध करेगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, टैग करने से जुड़े दस्तावेज़ पढ़ें.

IMA HTML5 SDK टूल का इस्तेमाल करते समय, मोबाइल या टैबलेट पर वीडियो विज्ञापन रेंडर क्यों नहीं हो रहे हैं?

मोबाइल और टैबलेट पर IMA HTML5 SDK टूल का इस्तेमाल करते समय, वीडियो तब चलना चाहिए, जब उपयोगकर्ता किसी लिंक या "चलाएं" बटन पर टैप या क्लिक करने जैसी कोई कार्रवाई करे. अगर इन डिवाइसों पर वीडियो विज्ञापन सही तरीके से रेंडर नहीं हो रहे हैं, तो देखें कि उपयोगकर्ता के कार्रवाई करने पर, वीडियो को शुरू करने वाला तरीका काम कर रहा है या नहीं. ज़्यादा जानकारी के लिए, IMA HTML5 SDK टूल का दस्तावेज़ पढ़ें.

'वीडियो के लिए AdSense' किन साइज़ के विज्ञापन के साथ काम करता है?

'वीडियो के लिए AdSense' इन साइज़ के विज्ञापन के साथ काम करता है:

  • वीडियो: अलग-अलग साइज़
  • टेक्स्ट फ़ुल स्लॉट: अलग-अलग साइज़
  • इमेज फ़ुल स्लॉट: 200x200, 250x250, 300x250, 336x280, 450x50, 468x60, 480x70, 728x90
  • ओवरले विज्ञापन: 728 x 90, 480 x 70 , 468 x 60, 450 x 50, 320 x 60 (सिर्फ़ टेक्स्ट).
मेरे विज्ञापनों का कवरेज खराब लग रहा है, इसकी क्या वजह हो सकती है?

ऐसा इन दो वजहों से हो सकता है:

  • अमेरिका से बाहर के ट्रैफ़िक के लिए, वीडियो विज्ञापनों का कवरेज बहुत कम हो सकता है. ऐसे में अपने खाते से होने वाली आय को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, आपको अलग-अलग विज्ञापन फ़ॉर्मैट से बैकफ़िल करना होगा.
  • खाते पर लागू किए गए ब्लॉक करने के विकल्प भी कवरेज पर असर डाल सकते हैं. ध्यान रखें कि जिन विज्ञापनों को ब्लॉक किया जाता है वे आपकी साइट पर होने वाली नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
मैंने 'वीडियो के लिए AdSense' लागू किया है. मेरी आय में बढ़ोतरी होने के बाद अचानक गिरावट क्यों आई?

यह एक आम बात है. इसका मतलब है कि उपयोगकर्ता आपके विज्ञापनों को पहचानने लगे हैं. इसलिए, यह संभावना कम हो गई है कि वे गलती से या उत्सुकता की वजह से इन पर क्लिक करें. कृपया भरोसा रखें, इन शुरुआती उतार-चढ़ावों के बाद आपकी आय स्थिर हो जाएगी.

'वीडियो के लिए AdSense' पब्लिशर बनने के लिए ज़रूरी शर्तें कौनसी हैं?

अगर आपको 'वीडियो के लिए AdSense' का इस्तेमाल करना है, तो आपको यह पक्का करना होगा कि आप AdSense की नीतियों का पालन करें. इसके अलावा:

  • आपके पास वीडियो प्लेयर के सोर्स कोड ('वीडियो के लिए AdSense' SDK टूल के इंटिग्रेशन के साथ काम करता है) को मैनेज करने की अनुमति होनी चाहिए या आपका हमारे किसी टेक्नोलॉजी पार्टनर के साथ काम करना ज़रूरी है.
  • YouTube कॉन्टेंट के प्रोड्यूसर को YouTube Partner कार्यक्रम के लिए, आवेदन करना चाहिए.
  • 'वीडियो के लिए AdSense' को सिर्फ़ HTML5 वेब पर आधारित वीडियो प्लेयर या iOS/Android के खास ऐप्लिकेशन के वीडियो प्लेयर पर इंटिग्रेट किया जा सकता है.
  • वीडियो कॉन्टेंट, परिवार के साथ देखने लायक और 13 साल और उससे ज़्यादा उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए होना चाहिए.
  • वीडियो कॉन्टेंट से कमाई करने के लिए, आपके पास कानूनी अधिकार होने चाहिए.
'वीडियो के लिए AdSense' की नीतियां क्या हैं?

'वीडियो के लिए AdSense' का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर को AdSense कार्यक्रम की सामान्य नीतियों के साथ-साथ प्रॉडक्ट के लिए बनी नीतियों का पालन करना ज़रूरी है.

क्या वीडियो विज्ञापन बिना आवाज़ के चलाए जा सकते हैं?

नहीं, वीडियो विज्ञापन बिना आवाज़ के नहीं चलाए जा सकते, क्योंकि इससे विज्ञापन के मुख्य मैसेज पर असर पड़ सकता है. वीडियो विज्ञापन बिना आवाज़ के चलाना हमारे कार्यक्रम की नीतियों के ख़िलाफ़ है. ज़्यादा जानकारी के लिए, 'वीडियो के लिए AdSense' की नीतियां देखें.

IMA SDK किन भाषाओं में काम करता है?

IMA SDK, AdSense में उपलब्ध हर भाषा में काम करता है. हालांकि, वीडियो विज्ञापन का कवरेज मुख्य तौर पर अमेरिका में ज़्यादा है. इसलिए, अमेरिका से बाहर के पब्लिशर को वीडियो विज्ञापन के कवरेज का खराब अनुभव मिल सकता है.

'वीडियो के लिए AdSense' के साथ कौनसे वीडियो प्लैटफ़ॉर्म और प्लेयर इंटिग्रेट किए गए हैं?

IMA SDK वाले वीडियो प्लेयर/प्लैटफ़ॉर्म की सूची टेक्निकल इंटिग्रेशन गाइड में दी गई है.

मुझे पार्टनर वेबसाइटों पर वीडियो एम्बेड करना है या सार्वजनिक एम्बेड कोड रिलीज़ करना है. क्या इसकी अनुमति है?

हां, इसकी अनुमति है. एक एम्बेड स्निपेट बनाकर ऐसा किया जा सकता है. यह स्निपेट 'वीडियो के लिए AdSense' की नीतियों के मुताबिक होना चाहिए.

ध्यान दें कि आपका विज्ञापन कोड जहां भी दिखता है, उसके लिए और उस प्लेसमेंट की वजह से विज्ञापन देने वालों को होने वाले किसी भी नुकसान की ज़िम्मेदारी आपकी होगी. इसलिए, अपने कोड को "कहीं भी" डालने को लेकर सावधान रहें. ऐसी स्थिति में आपके लिए यहां कुछ सबसे सही तरीके दिए गए हैं:

  • जब भी हो सके, एचटीएमएल के बजाय JavaScript एम्बेड टैग उपलब्ध कराएं. न जाने कब एम्बेड कोड को बदलना पड़ जाए!
  • सभी भरोसेमंद पार्टनर के लिए या "कहीं भी" एम्बेड स्निपेट के लिए चैनल बनाएं. विदेशों से मिलने वाले ट्रैफ़िक पर नज़र रखें. साथ ही, अगर आपको असामान्य व्यवहार, जैसे कि बहुत ज़्यादा सीटीआर दिखे, तो विज्ञापन दिखाना बंद कर दें. किसी एम्बेड बेस से कमाई करने के लिए, अपने पूरे खाते को खतरे में डालने का कोई फ़ायदा नहीं है.

यह भी ध्यान रखें कि AdSense से होने वाली आय को तीसरे पक्षों के साथ शेयर नहीं किया जा सकता.

मुझे 'वीडियो के लिए AdSense' को लागू करना है, कहां से शुरू करूं?

'वीडियो के लिए AdSense' लागू करने के लिए, कृपया सेट अप करने की प्रोसेस के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

मुझे 'वीडियो के लिए AdSense' पब्लिशर आईडी कैसे मिलेगा?

अपना पब्लिशर आईडी पाने के लिए, आपको IMA SDK लागू करना होगा और सेट अप की प्रोसेस के दिशा-निर्देशों में बताई गई प्रोसेस को पूरा करना होगा. पब्लिशर आईडी मिलने के बाद, लाइव विज्ञापनों का अनुरोध करके पैसे कमाना शुरू किया जा सकता है.

अच्छी जानकारी वाला यूआरएल कैसा दिखता है?

अच्छी जानकारी वाला यूआरएल कुछ ऐसा दिखेगा:

<html>
<head>
<title>Game Attack | ExampleGamesPublisher.com</title>
</head>
<body>
<h1>Game Attack</h1>
<p>Game Attack एक गेम है जिसमें खिलाड़ियों को कम से कम समय में भूलभुलैया (मेज़) को पार करना होता है. इसे कई मोड में खेला जा सकता है. इनमें रिले मोड, वर्सेज़ मोड, और टाइम ट्रायल शामिल हैं. Play against your friends!</p>
<h2>About ExampleGamesPublisher.com</h2>
<p>ExampleGamesPublisher की शुरुआत 2010 में हुई थी, तब से यह दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं को अच्छी क्वालिटी के वेब गेम उपलब्ध करा रहा है! शानदार डिजिटल इनामों को जीतने के लिए पॉइंट कमाने की इच्छा रखने वालों के लिए हम मुफ़्त गेम के साथ-साथ प्रीमियम सदस्यता वाले गेम की सुविधा भी देते हैं!</p>
<h2>Game Attack गेम टैग</h2>
<p>हमारी वेबसाइट पर गेम खोजने के लिए उपयोगकर्ता इन टैग का इस्तेमाल करते हैं:</p>
<ul>
<li>मुफ़्त</li>
<li>सिंगल-प्लेयर</li>
<li>मल्टी-प्लेयर</li>
<li>पहेली गेम</li>
<li>DeveloperX</li>
</ul>
</body>
</html>
अब मेरे लाइव पब्लिशर आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन मुझे कोई विज्ञापन नहीं मिल रहा है. क्या कोई गड़बड़ी हो रही है?

नहीं, ऐसा ज़रूरी नहीं है. सिस्टम को कुछ घंटे चलने दें, उसके बाद विज्ञापन दिखने लगेंगे. आपको यह भी पक्का करना होगा कि आपने ad_test विज्ञापन अनुरोध पैरामीटर को "बंद" पर सेट किया है.

क्या मुझे उन वीडियो या गेम से कमाई करने की अनुमति है जिनका ऐक्सेस मेरे पास नहीं है?

हां, बशर्ते आपके पास इस कॉन्टेंट से कमाई करने का अधिकार हो.

टेस्ट पब्लिशर आईडी का इस्तेमाल करने पर, मुझे कोई विज्ञापन क्यों नहीं दिख रहा है?

ऐसा हो सकता है कि आपके IMA SDK टूल के इंटिग्रेशन या 'वीडियो के लिए AdSense' टैग में कोई समस्या हो. अपने कोड की टेक्निकल इंटिग्रेशन गाइड के मुताबिक जांच करें और पक्का करें कि कोई भी पैरामीटर या एचटीएमएल एट्रिब्यूट छूटा न हो.

क्या आपके पास VAST टैग है, जिससे इंटिग्रेट किया जा सके?

आम तौर पर, हम चाहते हैं कि पब्लिशर, Google के IMA SDK टूल के इंटिग्रेशन वाले वीडियो प्लेयर या गेम लॉन्चर का इस्तेमाल करें. हालांकि, अगर आपका विज्ञापन सेट अप VAST और VPAID 2 JS का पालन करता है, तो हमारे IMA अडैप्टर का इस्तेमाल करके देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
183349390853416071
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false