सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

वीडियो के लिए AdSense (AFV)

'वीडियो के लिए AdSense' की खास जानकारी

'वीडियो के लिए AdSense' आपको यह सहूलियत देता है कि आप वेबसाइट और खास ऐप्लिकेशन में चलने वाले अपने वीडियो कॉन्टेंट से कमाई कर सकें. 'वीडियो के लिए AdSense' Google के इंटरैक्टिव मीडिया विज्ञापन (IMA) SDK का इस्तेमाल करता है. इस तकनीक का इस्तेमाल आपके HTML5 वेब, Android या iOS वीडियो प्लेयर में से विज्ञापनों का अनुरोध करने के लिए किया जाता है. Google IMA SDK, डेवलपर को AdSense नेटवर्क पर विज्ञापन अनुरोध करने, विज्ञापन के जवाबों को समझने, और विज्ञापनों को रेंडर करने की सुविधा देता है. ज़्यादातर ऑनलाइन वीडियो प्रकाशक, वीडियो विज्ञापन का अनुरोध करने और उन्हें दिखाने के लिए, IMA SDK का इस्तेमाल करते हैं.

ज़रूरी शर्तें
विज्ञापन फ़ॉर्मैट
जोड़ने के विकल्प
दूसरे संसाधन
ज़रूरी जानकारी: 'वीडियो के लिए AdSense' (एएफ़वी) पर फ़िलहाल काम चल रहा है. प्रॉडक्ट, मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगा और फ़िलहाल इस पर काम जारी रहेगा. हालांकि, 2022 में हमारा फ़ोकस AdSense के दूसरे पहलुओं के लिए सुविधा डेवलप करने पर है. इसलिए, एएफ़वी प्रॉडक्ट के लिए, नए उपयोगकर्ता साइन-अप नहीं कर सकते. हमें पता है कि वीडियो, वेब अनुभव का एक अहम हिस्सा है, इसलिए हम ऐसे तरीके तलाशते रहेंगे जिनसे इस हिस्से पर नज़र बनी रहे.

ज़रूरी शर्तें

अगर आप 'वीडियो के लिए AdSense' को अपने HTML5, Android या iOS वीडियो प्लेयर में जोड़ना चाहते हैं, तो आपको यह पक्का करना होगा कि आप इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हों:

  • पक्का करें कि आप AdSense कार्यक्रम की नीतियों का पालन कर रहे हैं. इनमें वीडियो की नीतियां भी शामिल हैं.
  • ऐसा वीडियो प्लेयर इस्तेमाल करें जो Google IMA SDK से जुड़ा हो और/या VAST (वीडियो विज्ञापन देने के लिए टेंप्लेट) 3.0 और VPAID 2 JS के साथ काम करे.
  • HTML5, Android या iOS के साथ काम करने वाले वीडियो प्लेयर का इस्तेमाल करें.
  • ज़्यादा वीडियो कॉन्टेंट पाएं. इसका मतलब है कि 40% से ज़्यादा वीडियो कॉन्टेंट ऐसा होगा जिसे हर महीने 20 लाख से ज़्यादा इंप्रेशन मिलेंगे.
  • YouTube पर होस्ट न किया गया हो: 'वीडियो के लिए AdSense' के तौर पर YouTube वीडियो का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर आप एक YouTube कॉन्टेंट प्रोड्यूसर हैं, तो आप 'YouTube पार्टनर कार्यक्रम' से कमाई कर सकते हैं.

वापस सबसे ऊपर जाएं

विज्ञापन फ़ॉर्मैट

Google IMA SDK, नीचे दिए गए विज्ञापन के टाइप के साथ काम करता है:

  • वीडियो (लीनियर): ऐसा वीडियो विज्ञापन जो कॉन्टेंट से पहले, उसके बीच में, और उसके बाद दिखता है (यानी, वीडियो शुरू होने से पहले विज्ञापन, वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन, और वीडियो खत्म होने के बाद दिखने वाले विज्ञापन).
    • स्टैंडर्ड: स्किप नहीं किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापन, जो वीडियो शुरू होने से पहले, बीच में, और वीडियो खत्म होने के बाद के स्लॉट में दिखाए जा सकते हैं.
    • TrueView: स्किप किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापन, ऐसे विज्ञापन होते हैं जिनमें यह सुविधा होती है कि उपयोगकर्ता करीब पांच सेकंड बाद विज्ञापन को स्किप कर सकते हैं. TrueView विज्ञापन, वीडियो शुरू होने से पहले या वीडियो के बीच में दिखाए जा सकते हैं. इसके लिए, ज़रूरी है कि वीडियो कॉन्टेंट की कुल अवधि, वीडियो विज्ञापनों की कुल अवधि से ज़्यादा हो.
      स्किप किए जा सकने वाले TrueView वीडियो विज्ञापन, सिर्फ़ उन 'वीडियो के लिए AdSense' प्रकाशकों के लिए उपलब्ध हैं जो दूसरी नीतियों को भी पूरा करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, AdSense के लिए वीडियो से जुड़े दिशा-निर्देश देखें.

    Example video ad

    इमेज 1: वीडियो विज्ञापन का उदाहरण

    Example TrueView video ad

    इमेज 2: TrueView वीडियो विज्ञापन का उदाहरण

  • ओवरले (नॉन-लीनियर): टेक्स्ट, इमेज या रिच मीडिया क्रिएटिव, जो आम तौर पर कॉन्टेंट के निचले-तिहाई हिस्से के ऊपर दिखता है. ध्यान दें: यह फ़ॉर्मैट, वेब पर चलने वाले वीडियो प्लेयर के लिए, सिर्फ़ IMA HTML5 SDK के ज़रिए उपलब्ध है.

    Example overlay ad

    इमेज 3: ओवरले विज्ञापन का उदाहरण

  • फ़ुल-स्लॉट (लीनियर): ऐसा टेक्स्ट, इमेज या रिच मीडिया क्रिएटिव जो आम तौर पर वीडियो के पहले, वीडियो को रोके जाने पर या खत्म होने पर दिखता है. वीडियो कॉन्टेंट पर जाने, अगले वीडियो पर जाने वगैरह से पहले उपयोगकर्ता को विज्ञापन बंद करना होगा.  ध्यान दें: यह फ़ॉर्मैट, वेब पर चलने वाले वीडियो प्लेयर के लिए, सिर्फ़ IMA HTML5 SDK के ज़रिए उपलब्ध है.

    इमेज 4: फ़ुल-स्लॉट वाले विज्ञापन का उदाहरण

वापस सबसे ऊपर जाएं

जोड़ने के विकल्प

आप 'वीडियो के लिए AdSense' का ऐसा इंटिग्रेशन विकल्प चुन सकते हैं जो आपके कारोबार के मॉडल के लिए सबसे सही हो:

  • डायरेक्ट इंटिग्रेशन (अगर आप वीडियो प्लेयर के सोर्स कोड के मालिक हैं)

    'वीडियो के लिए AdSense' को सीधे अपने HTML5, Android या iOS वीडियो प्लेयर से जोड़ने के लिए, आपको Google का IMA SDK जोड़ना होगा. Google Developers साइट से आपको उन कदमों की जानकारी मिलती है जिनके ज़रिए, IMA SDK को HTML5, Android, और iOS से जोड़ा जा सकता है. आपका वीडियो प्लेयर इनमें से किसी एक तकनीक के साथ काम करना चाहिए. साथ ही, आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए कि कोड इंटिग्रेशन को अलग से कैसे लागू करते हैं.

  • तीसरे पक्ष का वीडियो प्लेयर जोड़ना (अगर आप वीडियो प्लेयर के सोर्स कोड के मालिक नहीं हैं)

    आप कस्टम वीडियो प्लेयर बनाए बिना ही, 'वीडियो के लिए AdSense' से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. कई तीसरे पक्ष के वीडियो प्लेयर और प्लैटफ़ॉर्म ने Google का IMA SDK टूल इंटिग्रेट किया है.

    हमारा सुझाव है कि अगर मुमकिन हो, तो तीसरे पक्ष के वीडियो पार्टनर प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करें. यह 'वीडियो के लिए AdSense' के साथ शुरुआत करने का सबसे आसान तरीका है. तकनीकी तौर पर जोड़ने के लिए गाइड में दी गई पार्टनर की सूची देखना ना भूलें. इसके बाद, 'वीडियो के लिए AdSense' के साथ वीडियो इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानने के लिए पार्टनर से संपर्क करें.

  • VAST (वीडियो विज्ञापन देने के लिए टेंप्लेट)/VPAID इंटिग्रेशन (अगर आपका वीडियो पार्टनर प्लैटफ़ॉर्म, Google IMA SDK से जुड़ा नहीं है)

    जो वीडियो प्लेयर, Google IMA SDK से जुड़े नहीं हैं उनसे आप अब भी 'वीडियो के लिए AdSense' के ज़रिए कमाई कर सकते हैं. इसके लिए, यह ज़रूरी है कि प्लेयर, VAST (वीडियो विज्ञापन देने के लिए टेंप्लेट) 2 या 3 और VPAID 2 JS के साथ काम करता हो.

    विज्ञापन अनुरोध करने से पहले, VAST (वीडियो विज्ञापन देने के लिए टेंप्लेट)/VPAID विज्ञापन अनुरोध, IMA SDK तकनीक इस्तेमाल करेगा. इससे आपका वीडियो प्लेयर, 'वीडियो के लिए AdSense' के ज़रिए आपके वीडियो कॉन्टेंट से कमाई करने के लिए, ज़रूरी तकनीक का इस्तेमाल कर पाता है.

वापस सबसे ऊपर जाएं

दूसरे संसाधन

वापस सबसे ऊपर जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू