सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन यूनिट

अपनी साइट में AdSense सर्च इंजन जोड़ना

आपके पास Google के ऐसे सर्च इंजन को अपनी साइट में जोड़ने का विकल्प है जो खोज के नतीजों के साथ विज्ञापन दिखाता है. किसी सर्च इंजन को जोड़ने के लिए, पहले अपने AdSense खाते में खोज बॉक्स कोड जनरेट करें. इसके बाद, उस कोड को कॉपी करके अपने पेजों के एचटीएमएल में चिपकाएं.

ध्यान दें: यह सुविधा, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सिर्फ़ उन खातों के लिए उपलब्ध है जिन्हें 17 मई, 2022 से पहले बनाया गया है.

सर्च इंजन बनाना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन यूनिट के मुताबिक क्लिक करें.
  4. सर्च इंजन पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: अगर आपको सर्च इंजन विकल्प नहीं दिखता, तो इसका मतलब है कि आपको मंज़ूरी नहीं दी गई है.
  5. अपने सर्च इंजन को एक नाम दें.
  6. चुनें कि आपका सर्च इंजन, पूरे वेब या सिर्फ़ आपकी सूची में मौजूद खास साइटों पर खोज करे.
  7. अगर आपको खोज विज्ञापन दिखाकर कमाई करनी है तो खोज के नतीजों में विज्ञापन प्लेसमेंट से पैसे कमाएं को चालू करें.
  8. बनाएं पर क्लिक करें.
  9. कोड को कॉपी करके, उसे अपने उन पेजों के <body> और <body/> टैग के बीच चिपकाएं जहां आपको खोज बॉक्स दिखाना है.
  10. हो गया पर क्लिक करें.

अपने सर्च इंजन की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करना

अपने सर्च इंजन के लिए एक कस्टम चैनल सेट करके, अपनी साइट पर होने वाली खोजों से हुई कमाई को ट्रैक करें. कस्टम चैनल के बारे में ज़्यादा जानें.

बेहतर सुविधाएं

अगर आपको अपने सर्च इंजन को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए और विकल्प चाहिए, तो Programmable Search Engine की बेहतर सुविधाओं को ऐक्सेस करें. उदाहरण के लिए, अपने सर्च इंजन का रंग और रूप बदलने के लिए इन विकल्पों का इस्तेमाल करें. बेहतर Programmable Search Engine सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: अगर आपको बेहतर सुविधाओं का इस्तेमाल करना है, तो साइट पर मौजूद कोड की जगह Programmable Search Engine में जनरेट किया गया नया कोड डालें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8164802235373131813
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false