सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

सीमित डेटा प्रोसेसिंग की सेटिंग

डेटा प्रोसेसिंग की सेटिंग चुनना

डिफ़ॉल्ट रूप से, AdSense में डेटा प्रोसेसिंग पर पाबंदी नहीं होती है और आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर लोगों को दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाए जाते हैं. अगर आपको डेटा प्रोसेसिंग पर पाबंदी लगानी है और सिर्फ़ निजता कानून के दायरे में आने वाले अमेरिकी राज्यों में, लोगों को दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन न दिखाने की सुविधा चालू करनी है, तो आपको सीपीआरए सेटिंग में बदलाव करना होगा. हालांकि, अपने खाते के बाहर यानी अन्य विज्ञापन नेटवर्क पर शेयर किए जाने वाले डेटा पर, सीपीआरए सेटिंग लागू नहीं होती हैं. उदाहरण के लिए, मीडिएशन का इस्तेमाल करके शेयर किया गया डेटा.

ध्यान दें: AdSense के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में ये सेटिंग, सीपीआरए सेटिंग यानी कैलिफ़ोर्निया में लागू होने वाली सेटिंग के तौर पर दिखती हैं. हालांकि, ज़रूरी शर्तें पूरा करने वाले सभी अमेरिकी राज्यों में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपको अपने पूरे खाते के लिए सीपीआरए डेटा प्रोसेसिंग की सेटिंग बदलनी है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. निजता और मैसेज सेवाइसके बादसीपीआरए इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. वह विकल्प चुनें जिसे आपको अपने AdSense खाते पर लागू करना है.
    • डेटा प्रोसेसिंग पर पाबंदी न लगाएं: Google, निजता कानून के दायरे में आने वाले अमेरिकी राज्यों में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले उपयोगकर्ताओं को दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाएगा.
    • डेटा प्रोसेसिंग पर पाबंदी लगाएं: Google, निजता कानून के दायरे में आने वाले अमेरिकी राज्यों में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले उपयोगकर्ताओं को दिलचस्पी के मुताबिक न दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाएगा.
  4. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: अगर आपने अपने पूरे खाते के लिए डेटा प्रोसेसिंग पर पाबंदी न लगाने का विकल्प चुना है, तो किसी विज्ञापन के लिए मिले अनुरोध के हिसाब, यह पाबंदी लगाई जा सकती है.

डेटा प्रोसेसिंग पर पाबंदी न लगाएं

“डेटा प्रोसेसिंग पर पाबंदी न लगाएं" विकल्प चुनकर उन विज्ञापन पार्टनर को चुना जा सकता है जिनके पास ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए बिड रिक्वेस्ट पाने की अनुमति होती है जो Google के मुताबिक, निजता कानून के दायरे में आने वाले अमेरिकी राज्यों में रहते हैं.

नीचे दिए गए चरणों को पूरा करके यह तय करें कि किन विज्ञापन पार्टनर को मंज़ूरी मिले.

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. निजता और मैसेज सेवाइसके बादसीपीआरए इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “अपने विज्ञापन पार्टनर की समीक्षा करें” सेक्शन में, वह सूची चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
    • सक्रिय विज्ञापन पार्टनर इस्तेमाल करें: इस सुविधा की सेटिंग में मौजूद, सभी विज्ञापन पार्टनर की सूची का इस्तेमाल करें. Google और सभी सक्रिय विज्ञापन पार्टनर, ऐसे उपयोगकर्ताओं से बिड रिक्वेस्ट पा सकते हैं जो Google के मुताबिक, निजता कानून के दायरे में आने वाले अमेरिकी राज्यों में रहते हैं.
    • कस्टम विज्ञापन पार्टनर: कस्टम सूची बनाने के लिए, सभी विज्ञापन पार्टनर की सूची में अपनी ज़रूरत के हिसाब से पार्टनर चुनें. इस विकल्प के तहत, सिर्फ़ कस्टम सूची में शामिल किए गए विज्ञापन पार्टनर, ऐसे उपयोगकर्ताओं से बिड रिक्वेस्ट पा सकते हैं जो Google के मुताबिक, निजता कानून के दायरे में आने वाले अमेरिकी राज्यों में रहते हैं. साथ ही, अगर प्लैटफ़ॉर्म से कोई नया विज्ञापन पार्टनर जुड़ता है, तो इसकी सूचना AdSense खाते के सभी मालिकों को दी जाती है. आपकी कस्टम सूची में, नए विज्ञापन पार्टनर अपने-आप नहीं जुड़ते हैं. आपको उन्हें मैन्युअल तौर पर जोड़ना होता है.
  4. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

सीमित डेटा प्रोसेसिंग

जब कोई प्रकाशक सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड चालू करता है, तो डेटा के इस्तेमाल करने के तरीकों को Google सीमित कर देगा. Google इस काम को प्रकाशक के निर्देश पर करता है. साथ ही, Google सिर्फ़ ऐसे विज्ञापन दिखाना शुरू करेगा जो दर्शकों की पसंद को ध्यान में नहीं रखकर दिखाए जाते हैं. लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन, ऐसे विज्ञापन होते हैं जो उपयोगकर्ता के पिछले व्यवहार के मुताबिक नहीं होते. वे उपयोगकर्ता की मौजूदा जगह की जानकारी के मुताबिक, भौगोलिक-टारगेटिंग की साधारण जानकारी (जैसे, शहर के स्तर पर, लेकिन पिन कोड नहीं) के संदर्भ के हिसाब से टारगेट किए जाते हैं. इसके अलावा, वे मौजूदा साइट या ऐप्लिकेशन या क्वेरी की मौजूदा शर्तों के हिसाब से भी तय किए जाते हैं. Google, पसंद के मुताबिक तय की गई सभी ऑडियंस टारगेटिंग की अनुमति नहीं देता. इसमें उम्र, शिक्षा वगैरह के हिसाब से टारगेट करना और सीमित डेटा प्रोसेसिंग में मौजूद उपयोगकर्ता सूची वाली टारगेटिंग भी शामिल है.

सीमित डेटा प्रोसेसिंग के विकल्प:

पब्लिशर को यह खुद तय करना होगा कि वे सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड को कब और कैसे चालू करेंगे. यह काम, नियमों या शर्तों के पालन से जुड़ी जवाबदेहियों और कानूनी विश्लेषण के हिसाब से किया जाता है. इसके लिए यहां दो सामान्य स्थितियां दी गई हैं.

  1. कुछ पब्लिशर अपनी प्रॉपर्टी के लिए, "मेरी निजी जानकारी न बेचें" लिंक को, न दिखाने का विकल्प चुन सकते हैं. ऐसे पब्लिशर, नेटवर्क कंट्रोल की मदद से अपने सभी प्रोग्रामेटिक ट्रैफ़िक के लिए, सीमित डेटा प्रोसेसिंग को चालू करने का विकल्प चुन सकते हैं. यह काम, निजता कानून के दायरे में आने वाले अमेरिकी राज्यों के उपयोगकर्ताओं के लिए किया जा सकता है. अगर पब्लिशर इस विकल्प को चुनते हैं, तो उपयोगकर्ताओं की जगह की जानकारी का पता लगाने के लिए, Google उनके आईपी पतों का इस्तेमाल करेगा. साथ ही, उन उपयोगकर्ताओं के लिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग मोड भी चालू करेगा जिनके पास निजता कानून के दायरे में आने वाले अमेरिकी राज्यों के आईपी पते हैं. 
  2. इसके अलावा, दूसरे पब्लिशर अपनी प्रॉपर्टी के लिए, "मेरी निजी जानकारी न बेचें" लिंक दिखाने का विकल्प चुन सकते हैं. जब कोई उपयोगकर्ता अपनी निजी जानकारी बेचने के लिए ऑप्ट आउट करता है, तब इस तरह के हर अनुरोध के आधार पर, ये सभी पब्लिशर सीमित डेटा प्रोसेसिंग सिग्नल भेजने का विकल्प चुन सकते हैं.

अब, ऐसे पार्टनर जिन्होंने Global Privacy Control लागू किया है, वे GPC ऑप्ट-आउट सिग्नल मिलने पर प्रतिबंधित डेटा प्रोसेसिंग मोड को चालू कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2501918154716054516
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false