Google AdSense ने रेवेन्यू के हिस्से का स्ट्रक्चर अपडेट किया है. यहां AdSense से मिलने वाले रेवेन्यू के हिस्से के स्ट्रक्चर को अपडेट करने के बारे में आपके कुछ सवालों के जवाब दिए गए हैं.
रेवेन्यू के हिस्से के स्ट्रक्चर में हुए बदलाव के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल
- AdSense, ये बदलाव क्यों कर रहा है?
- क्या AdSense से होने वाली मेरी आय पर असर पड़ेगा?
- क्या मुझे कोई कार्रवाई करने की ज़रूरत है?
- क्या मुझे अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों या मैन्युअल विज्ञापन यूनिट के लिए, अपने विज्ञापन को दिखाने के तरीके में बदलाव करना होगा?
- AdSense के किन प्रॉडक्ट पर असर पड़ेगा?
- क्या पब्लिशर के लिए, हर इंप्रेशन के हिसाब से पेमेंट की सुविधा शुरू करने से, Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों पर असर पड़ेगा?
- क्या पब्लिशर के लिए, हर इंप्रेशन के हिसाब से पेमेंट की सुविधा शुरू करने से, 'पुष्टि के लिए क्लिक' पर असर पड़ेगा?
AdSense, ये बदलाव क्यों कर रहा है?
हम दो बदलाव कर रहे हैं: AdSense के रेवेन्यू के बंटवारे के तरीके को अपडेट करने और इंप्रेशन के हिसाब से पैसे चुकाने वाले पब्लिशर के पास जाना. इन बदलावों से पब्लिशर को, कमाई करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अलग-अलग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने पर लगने वाले अलग-अलग शुल्कों की तुलना करने का एक बेहतर तरीका मिलेगा. साथ ही, मीडिया खरीदने की प्रोसेस में पब्लिशर को और ज़्यादा पारदर्शिता मिलेगी.
क्या AdSense से होने वाली मेरी आय पर असर पड़ेगा?
हमारे टेस्ट के हिसाब से, हमें नहीं लगता कि पब्लिशर को इन अपडेट की वजह से, अपनी आय में कोई बदलाव दिखेगा.
क्या मुझे कोई कार्रवाई करने की ज़रूरत है?
नहीं. इन बदलावों के लिए, पब्लिशर को कोई कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं है.
क्या मुझे अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों या मैन्युअल विज्ञापन यूनिट के लिए, अपने विज्ञापन को दिखाने के तरीके में बदलाव करना होगा?
नहीं. अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों या मैन्युअल विज्ञापन यूनिट के लिए, विज्ञापन दिखाने के तरीके में कोई ज़रूरी बदलाव नहीं हुआ है.
AdSense के किन प्रॉडक्ट पर असर पड़ेगा?
रेवेन्यू के बंटवारे में हुए बदलाव का असर, AdSense for Content (AFC) पर पड़ेगा. इस बदलाव से, AdSense for Search (AFS) पर कोई असर नहीं पड़ता.
क्या पब्लिशर के लिए, हर इंप्रेशन के हिसाब से पेमेंट की सुविधा शुरू करने से, Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों पर असर पड़ेगा?
नहीं, इस बदलाव का असर, Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों पर नहीं पड़ता.
क्या पब्लिशर के लिए, हर इंप्रेशन के हिसाब से पेमेंट की सुविधा शुरू करने से, 'पुष्टि के लिए क्लिक' पर असर पड़ेगा?
नहीं. 'पुष्टि के लिए क्लिक', Google Ads की एक सुविधा है. इस बदलाव से इस बात पर कोई असर नहीं पड़ता कि Google Ads, 'पुष्टि के लिए क्लिक' को कब और कैसे लागू करता है.
पुष्टि के लिए क्लिक के बारे में ज़्यादा जानें.