सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)

Google, रुचि और डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) कैटगरी का पता कैसे लगाता है

जब उपयोगकर्ता YouTube और हमारी पार्टनर वेबसाइटों जैसी Google साइटों को ब्राउज़ करते हैं, तब उपयोगकर्ता के ब्राउज़र में Google एक विज्ञापन कुकी सेव कर देता है. इससे यह समझने में मदद मिलती है कि उपयोगकर्ता किस तरह का कॉन्टेंट देख रहा है. इस जानकारी की मदद से उपयोगकर्ताओं को उनकी रुचि और डेमोग्राफ़िक के आधार पर विज्ञापन दिखाया जाता है, ताकि उनका ध्यान खींचा जा सके.

उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता AdSense विज्ञापन दिखाने वाली खेल-कूद से जुड़ी कई वेबसाइटें ब्राउज़ करता है या YouTube पर खेल से जुड़े वीडियो देखता है, तो Google उनकी कुकी या Google खाते के साथ खेल-कूद की रुचि जोड़ सकता है. साथ ही, उपयोगकर्ता को खेल से जुड़े ज़्यादा विज्ञापन दिखा सकता है. इसी तरह, अगर कोई उपयोगकर्ता उन साइटों पर जाता है जिन पर ज़्यादातर महिलाएं विज़िट करती हैं, तो हम उपयोगकर्ता की कुकी या Google खाते को "महिला" डेमोग्राफ़िक कैटगरी से जोड़ सकते हैं. हम Google खातों से मिली डेमोग्राफ़िक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Google कुछ मामलों में, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए सेवा शुल्क ले सकता है. ऐसे मामलों में, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की बिड की ऊपरी सीमा को नीलामी से पहले कम कर दिया जाता है. इसके बाद, वह शुल्क नीलामी की आखिरी कीमत में जोड़ दिया जाता है.

उपयोगकर्ता यह जान सकते हैं कि Google उनकी जानकारी और डेमोग्राफ़िक का इस्तेमाल कैसे करता है. साथ ही, वे विज्ञापन की सेटिंग में जाकर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा से ऑप्ट आउट भी कर सकते हैं.

हम उपयोगकर्ता की जिस जानकारी को पार्टनर साइटों से इकट्ठा करते हैं उसका इस्तेमाल, Google की निजता नीति के मुताबिक किया जाता है. हम संवेदनशील जानकारी या रुचियों पर आधारित विज्ञापन नहीं दिखाते. जैसे, जाति, धर्म, सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान), स्वास्थ्य या संवेदनशील फ़ाइनेंशियल कैटगरी पर आधारित विज्ञापन.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17830333648514816574
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false