नीति से जुड़ी कोई समस्या होने पर क्या ठीक करना है, यह तय करने में मदद के लिए, नीति केंद्र में नीति से जुड़ी समस्या के स्क्रीनशॉट देखे जा सकते हैं. स्क्रीनशॉट, आपके ऐप्लिकेशन पर मिलने वाली, नीति से जुड़ी समस्याओं के चुनिंदा उदाहरणों को हाइलाइट करते हैं. इनकी मदद से, इन समस्याओं को बेहतर तरीके से पहचाना और हल किया जा सकता है.
फ़िलहाल, नीति से जुड़ी कुछ ही समस्याओं के लिए स्क्रीनशॉट दिखाया जा सकता है.
स्क्रीनशॉट देखने का तरीका
यह जानने के लिए कि नीति केंद्र में किसी समस्या से जुड़ा स्क्रीनशॉट हैं या नहीं:
- AdSense खाते में साइन इन करें.
- नीति केंद्र पर क्लिक करें.
- जिस साइट में समस्या है उसके "कार्रवाई" कॉलम में ठीक करें पर क्लिक करें. यह आपको, उस पेज पर ले जाएगा जहां समस्या के बारे में जानकारी मिलेगी. आपकी समस्या के लिए स्क्रीनशॉट उपलब्ध होने पर, आपको "स्क्रीनशॉट" कॉलम दिखेगा.
- स्क्रीनशॉट देखने के लिए, "स्क्रीनशॉट" कॉलम में पर क्लिक करें.
ध्यान दें, हो सकता है कि स्क्रीनशॉट में हर समस्या न दिखे. इसलिए, अपने पूरे पेज की जांच करके पक्का करें कि उसमें हमारी नीतियों का पालन किया गया हो. नीति से जुड़ी कुछ समस्याओं के लिए स्क्रीनशॉट नहीं दिखेगा.