सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपने आप चलने वाले विज्ञापन

विज्ञापन इंटेंट के फ़ॉर्मैट के बारे में जानकारी

विज्ञापन इंटेंट, इंटेंट पर आधारित फ़ॉर्मैट है. यह, कॉन्टेंट से जुड़ी आपकी साइट के मौजूदा टेक्स्ट और पेजों पर, विज्ञापन के साथ ऑर्गैनिक सर्च के नतीजे दिखाने वाले लिंक और ऐंकर जोड़ता है.

यह सुविधा कैसे काम करती है

विज्ञापन इंटेंट, आपके उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद के मुताबिक नतीजे दिखाने के लिए, आपके पेजों को स्कैन करते हैं. आपके कॉन्टेंट और उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी के आधार पर, विज्ञापन इंटेंट अपने-आप:

जब कोई उपयोगकर्ता किसी लिंक या ऐंकर से इंटरैक्ट करता है, तब एक डायलॉग खुलता है. इसमें, उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों के साथ, काम के और ऑर्गैनिक सर्च के नतीजे दिखते हैं. इससे आपकी आय बढ़ाने में मदद मिलती है. जब कोई उपयोगकर्ता डायलॉग बंद करता है, तो वह आपकी साइट के उसी पेज पर बना रहता है.

विज्ञापन इंटेंट से कमाई करने का तरीका

अगर कोई उपयोगकर्ता, डायलॉग में दिखाए गए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं. विज्ञापन इंटेंट के लिए रेवेन्यू के हिस्सा के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन इंटेंट के लिए ऑप्ट-इन करना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. अपनी सभी साइटों की टेबल में, साइट के बगल में मौजूद 'बदलाव करें' बदलाव करें पर क्लिक करें. इससे आपकी साइट विज्ञापन की सेटिंग वाली झलक में खुलेगी.
    अहम जानकारी: अपने-आप चलने वाले विज्ञापनों के लाइव होने से पहले, आप अलग-अलग विज्ञापन सेटिंग आज़माने के लिए झलक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  4. पक्का करें कि "विज्ञापन की सेटिंग" में, अपने-आप चलने वाले विज्ञापन चालू हैं.
  5. इंटेंट पर आधारित फ़ॉर्मैट पर क्लिक करें और विज्ञापन इंटेंट चेकबॉक्स को चुनें.
  6. अगर आपने अभी तक सेवा की शर्तों और नीतियों को स्वीकार नहीं किया है, तो उन्हें स्वीकार करें.
  7. (ज़रूरी नहीं) "सेटिंग" में जाकर, आपको विज्ञापन इंटेंट के लिंक या विज्ञापन इंटेंट के ऐंकर में से जिससे ऑप्ट आउट करना है उसके चेकबॉक्स से सही का निशान हटाएं.
  8. साइट पर लागू करें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: हो सकता है कि ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले आपके पेजों पर, विज्ञापन इंटेंट तुरंत न दिखें.

विज्ञापन इंटेंट की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करना

  1. AdSense के रिपोर्ट पेज पर जाएं.
  2. कस्टम रिपोर्ट बनाएं और "विज्ञापन फ़ॉर्मैट" ब्रेकडाउन जोड़ें.
  3. मेट्रिक में बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, "फ़नल" मेट्रिक चुनें और लागू करें पर क्लिक करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या दिखाए गए विज्ञापन इंटेंट की संख्या बढ़ाने के लिए, मुझे अपने पेजों में प्रॉडक्ट या दूसरे व्यावसायिक अवसरों के बारे में ज़्यादा जानकारी जोड़नी चाहिए?

नहीं. आपको कीवर्ड के बेवजह और बार-बार इस्तेमाल से बचना चाहिए. इससे आपकी साइट को कोई फ़ायदा नहीं होता. Google उन साइट के खिलाफ़ कार्रवाई करेगा जो उपयोगकर्ताओं के लिए काम के नहीं हैं. आपको याद दिला दें कि AdSense पब्लिशर को Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों का पालन करना होगा. इनमें Google Web Search के लिए स्पैम से जुड़ी नीतियां भी शामिल हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11418508823695421358
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false