सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपने आप चलने वाले विज्ञापन

विज्ञापन इंटेंट लिंक के बारे में जानकारी

विज्ञापन इंटेंट लिंक वे हाइपरलिंक होते हैं जिन्हें AdSense, आपके उस पेज के मुख्य कॉन्टेंट (उदाहरण के लिए, कोई लेख) में मौजूदा टेक्स्ट को बदलकर जनरेट करता है जिस पर आपके प्रॉडक्ट या अन्य व्यावसायिक अवसरों के बारे में बताया जाता है. हाइपरलिंक पर क्लिक करने पर, यह सुविधा एक ऐसा डायलॉग खोलती है जिसमें उपयोगकर्ताओं को आपके कॉन्टेंट से जुड़े विज्ञापन दिखते हैं. इससे रेवेन्यू को बढ़ाने में मदद मिलती है.

मोबाइल पर ये किस तरह दिखते हैं:

डेस्कटॉप पर ये किस तरह दिखते हैं:

विज्ञापन इंटेंट के लिंक के काम करने का तरीका

AdSense, आपके उन पेजों पर टेक्स्ट को अपने-आप विज्ञापन इंटेंट के लिंक में बदल देता है जहां हम ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कॉन्टेंट का पता लगा सकते हैं. जब कोई उपयोगकर्ता, विज्ञापन इंटेंट के लिंक पर क्लिक करता है, तो एक डायलॉग खुलता है. इसमें, क्लिक किए गए लिंक से जुड़े कई विज्ञापन मौजूद होते हैं.

ध्यान दें:
  • विज्ञापन इंटेंट के लिंक सिर्फ़ आपके कॉन्टेंट की बॉडी में दिखते हैं. ये लिंक, कॉन्टेंट के टाइटल, हेडलाइन या ब्यौरे में नहीं दिखते.
  • आपको लिंक को खुद अपडेट करने की ज़रूरत नहीं है. वे नए प्रॉडक्ट के साथ अपने-आप अपडेट हो जाते हैं.
  • विज्ञापन इंटेंट के लिंक से आपके मौजूदा विज्ञापनों पर असर नहीं पड़ता.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या विज्ञापन इंटेंट के लिंक का इस्तेमाल करने के लिए, मुझे विज्ञापन इंटेंट के ऐंकर का इस्तेमाल करना होगा?

नहीं. विज्ञापन इंटेंट के लिंक और विज्ञापन इंटेंट के ऐंकर में से किसी एक का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, दोनों सबसे अच्छी तरह से तब काम करते हैं, जब दोनों को साथ में इस्तेमाल किया जाता है.

AdSense, हर पेज पर विज्ञापन इंटेंट के कितने लिंक डालेगा?

विज्ञापन इंटेंट के हर पेज पर दिखने वाले लिंक की संख्या आपके कॉन्टेंट पर निर्भर करती है, फिर भी हम अच्छा उपयोगकर्ता अनुभव बनाए रखने के लिए ज़रूरी कदम उठाते हैं. जैसे, आपके पेज पर मौजूद शब्दों की संख्या के हिसाब से लिंक की संख्या सीमित करना और एक-दूसरे के नज़दीक कई लिंक या डुप्लीकेट लिंक होने से बचना.

क्या मेरे पास अपने पेज में कुछ जगहों पर, विज्ञापन के इंटेंट के लिंक दिखने से रोकने का विकल्प है?

हां. Google, हेडर और मेन्यू जैसी जगहों पर विज्ञापन इंटेंट के लिंक डालने से बचने की कोशिश करता है. हालांकि, आपके पास google-anno-skip क्लास का इस्तेमाल करके, पेज के दूसरे हिस्सों से विज्ञापन इंटेंट लिंक हटाने का विकल्प होता है.

उदाहरण

इस उदाहरण में आपके पेज पर किसी खास div के सभी एलिमेंट पर शॉपिंग लिंक दिखाने से रोकने का तरीका बताया गया है:

<div class="my-class-1 my-class-2 google-anno-skip">
  <p>Google Pixel 6.</p>
  <p>Pixel 6 is Google's most successful smartphone launch yet.</p>
</div>

Google, div में कहीं भी शॉपिंग लिंक नहीं डालेगा, भले ही उसमें "Pixel 6" जैसे विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट का ज़िक्र हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14362327082218148192
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false