सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

जीडीपीआर की खास जानकारी और दिशा-निर्देश

ईईए, यूके, और स्विट्ज़रलैंड में विज्ञापन दिखाने के लिए सहमति मैनेज करने से जुड़ी, Google की नई ज़रूरी शर्तें (सीएमपी के लिए)

Google के विज्ञापन प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर को 31 जुलाई, 2024 से, कानूनी तौर पर ज़रूरी होने की स्थिति में कुकी या अन्य लोकल स्टोरेज का इस्तेमाल करने के लिए, स्विट्ज़रलैंड में रहने वाले उपयोगकर्ताओं से सहमति लेनी होगी. साथ ही, लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए निजी डेटा को इकट्ठा, शेयर, और इस्तेमाल करने के लिए भी सहमति लेनी होगी.

ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति का पालन करने के लिए, Google AdSense, Ad Manager या AdMob जैसे हमारे पब्लिशर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर को, टीसीएफ़ से इंटिग्रेट किए गए किसी सर्टिफ़ाइड सीएमपी का इस्तेमाल करना होगा, ताकि ईईए और यूके के साथ-साथ स्विट्ज़रलैंड में भी उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाए जा सकें.

यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए), यूके या स्विट्ज़रलैंड में उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने के लिए, Google AdSense, Ad Manager या AdMob का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर और डेवलपर को 16 जनवरी, 2024 से सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि सीएमपी, Google से सर्टिफ़ाइड हो और उसे IAB के पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क (टीसीएफ़) के साथ इंटिग्रेट किया गया हो.

इन नई ज़रूरी शर्तों के बारे में जानने के लिए यहां दी गई जानकारी पढ़ें. इससे आपको यह भी पता चलेगा कि ये नई शर्तें कब से लागू होंगी और इनके लिए सीएमपी को किस तरह से तैयारी करनी होगी.

सीएमपी के लिए सहमति लेने से जुड़ी नई ज़रूरी शर्तें

Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी का आकलन, Google सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के हिसाब से किया जाता है. इसमें टीसीएफ़ के पालन पर फ़ोकस किया जाता है. अगर टीसीएफ़ का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर, विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली ऐसी कंपनियों के साथ काम करते हैं जो टीसीएफ़ में रजिस्टर नहीं हैं, तो Google अब भी अन्य सहमति से जुड़ी शर्त के ज़रिए ऐसा करने की अनुमति देता है और आगे भी इसकी अनुमति देता रहेगा. सीएमपी के हमारे आकलन में इस बात की समीक्षा की जाएगी कि अन्य सहमति से जुड़ी शर्त को पूरा करने वाले सीएमपी, सही तरीके से ऐसा कर रहे हैं या नहीं. अगर समीक्षा से पता चलता है कि सीएमपी, Google-सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों के मुताबिक है, तो उसे Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी की सूची में शामिल कर लिया जाएगा. Google इस बात की जांच नहीं करता कि सीएमपी, टीसीएफ़ या लागू होने वाले निजता कानूनों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं या नहीं.

यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए), यूके और/या स्विट्ज़रलैंड में उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने के लिए, Google AdSense, Ad Manager या AdMob का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर और डेवलपर को, टीसीएफ़ के साथ इंटिग्रेट किए गए, Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी का इस्तेमाल करना होगा.

साल 2020 में, हमने अपने विज्ञापन सिस्टम को टीसीएफ़ के साथ इंटिग्रेट किया था. पब्लिशर इंटिग्रेशन सहायता केंद्र के हमारे लेख में, आपको IAB के टीसीएफ़ और AdSense के बीच हुए इंटिग्रेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. IAB के टीसीएफ़ की नई ज़रूरी शर्त, उस वादे का अगला कदम है जो हमने 2020 में किया था. उस वादे का मकसद स्टैंडर्ड फ़्रेमवर्क के मुताबिक, इकट्ठा किए गए डेटा के बारे में उपयोगकर्ता को पूरी जानकारी देने की प्रक्रिया और सहमति को मैनेज करने से जुड़ी, इंडस्ट्री की कोशिशों में सहयोग करना था.

सीएमपी के लिए सर्टिफ़िकेशन की प्रक्रिया

हम सीएमपी के साथ काम कर रहे हैं, ताकि उन्हें Google से प्रमाणित सीएमपी की सूची में जल्द से जल्द शामिल किया जा सके. सीएमपी, सर्टिफ़िकेशन पाने के लिए Google के साथ रजिस्टर करके अपनी दिलचस्पी दिखा सकते हैं. उसके बाद, हम आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए उनसे संपर्क करेंगे.

अगर सर्टिफ़िकेशन पाने में आपकी दिलचस्पी है, तो यह फ़ॉर्म भरें.

समयावधि

  • मई 2023 और उसके बाद: Google ने हमारे पब्लिशर पार्टनर के साथ काम करने वाले सीएमपी को सर्टिफ़िकेट देने की प्रोसेस शुरू कर दी है. सीएमपी को सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों के हिसाब से सर्टिफ़िकेट देने के लिए, Google उनके साथ काम करेगा.
  • 16 जनवरी, 2024 से: ईईए और यूके में उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने के लिए, Google AdSense, Ad Manager या AdMob का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर और डेवलपर को, टीसीएफ़ के साथ इंटिग्रेट किए गए, Google से सर्टिफ़ाइड सीएमपी का इस्तेमाल करना होगा. हम इनकी समयावधि के बारे में ज़्यादा जानकारी के साथ आपसे संपर्क करेंगे.

अगले चरण

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12123103173674354727
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false