सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

सर्च के लिए विज्ञापन

AdSense for search (AFS) कार्यक्रम की नीतियां

(12 अगस्त, 2024) रूस में हो रही मौजूदा गतिविधियों की वजह से, हम वहां के पब्लिशरों के लिए AdSense, AdMob, और Ad Manager से कमाई करने की सुविधा को रोक रहे हैं.

(23 मार्च, 2022) यूक्रेन में जारी युद्ध को देखते हुए, हम ऐसे कॉन्टेंट से कमाई करने पर रोक लगा देंगे जिसमें युद्ध से फ़ायदा लेने, उसे झुठलाने या उसका समर्थन करने की कोशिश की गई हो.

10 मार्च, 2022: हम रूस में, विज्ञापन दिखाने के लिए Google प्लैटफ़ॉर्म के इस्तेमाल पर लगी रोक का दायरा बढ़ा रहे हैं. अब रूस में AdSense, AdMob, और Google Ad Manager पर नए खाते बनाने पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही, हमने यह फ़ैसला किया है कि रूस में मौजूद विज्ञापन देने वाले लोग, दुनिया में कहीं भी Google प्रॉपर्टीज़ और नेटवर्क पर फ़िलहाल अपने विज्ञापन नहीं दिखा पाएंगे.

(3 मार्च, 2022) यूक्रेन में चल रहे युद्ध को ध्यान में रखते हुए, हमने यह फ़ैसला लिया है कि रूस में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को, कुछ समय के लिए विज्ञापन न दिखाए जाएं.

(26 फ़रवरी, 2022) यूक्रेन में चल रहे युद्ध को ध्यान में रखते हुए, हम रशियन फ़ेडरेशन के सरकारी मीडिया के लिए, Google से कमाई करने की सुविधा रोक रहे हैं. 

इस दौरान, हम हालात पर नज़र बनाए रखेंगे और ज़रूरत के मुताबिक नीति में बदलाव करते रहेंगे.

शुरुआती जानकारी

ये नीतियां, Google की AdSense for search (AFS) सेवाओं के इस्तेमाल पर लागू होती हैं.

इन नीतियों के लिए:

  • "विज्ञापन" का मतलब Google के उपलब्ध कराए गए विज्ञापनों से है. इसका मतलब ऐसे किसी भी विज्ञापन यानी दूसरे विज्ञापन प्रॉडक्ट या सेवाओं से नहीं है जिसे Google ने उपलब्ध नहीं कराया है;
  • "कॉन्टेंट" का मतलब है, आपके ज़रिए उपयोगकर्ताओं के लिए पेश की गई हर चीज़, जिसमें पब्लिशर का जनरेट किया गया कॉन्टेंट, सिंडिकेटेड कॉन्टेंट, यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट, ऑर्गैनिक सर्च के नतीजे, Google या किसी तीसरे पक्ष से मिले विज्ञापन, और दूसरी साइटों या ऐप्लिकेशन के लिंक शामिल हैं; और
  • जहां यह बताया गया हो कि Google की अनुमति ज़रूरी है. हालांकि, इस तरह की शर्त सिर्फ़ Google की सेवाओं के इस्तेमाल पर लागू होती है. इनमें वे विज्ञापन शामिल हैं जिन्हें Google ने उपलब्ध कराया है.

आपको यह पक्का करना होगा कि Google की सेवाओं का इस्तेमाल, उसकी नीतियों के मुताबिक हो. साथ ही, जिन प्रॉपर्टी पर Google की सेवाएं लागू की गई हैं उनका कॉन्टेंट भी इन नीतियों के मुताबिक होना चाहिए. Google किसी भी नीति का उल्लंघन होने पर, उसमें सुधार करने के लिए कार्रवाइयां कर सकता है. हालांकि, कई अलग-अलग कार्रवाइयां भी कर सकता है, जैसे: (1) Google की किसी भी सेवा के प्रावधान को निलंबित करना, (2) आपको Google की किसी भी सेवा को इस्तेमाल करने या उसे लागू करने से रोकना या उसमें बदलाव करना या (3) Google की सेवाओं के कानूनी समझौते या Google AdSense की ऑनलाइन सेवा की शर्तों के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना. इसके अलावा, आपके और Google के बीच हुए किसी अन्य कानूनी समझौते का इस्तेमाल करना.

नीतियां

  1. क्वेरी में बदलाव करना
    उपयोगकर्ता के सर्च इंटेंट के हिसाब से, इन तीन में से किसी एक सोर्स से क्वेरी जनरेट होनी चाहिए:

  2. कोड में बदलाव करना
    AdSense पब्लिशर को AdSense for search program के कोड में, किसी भी तरह का बदलाव करने की अनुमति नहीं है.
    पब्लिशर ये काम भी नहीं कर सकते:

    • AdSense for search के खोज नतीजों के पेज़ को फ़्रेम करना
    • Google के लोगो को हटाना या उसमें बदलाव करना
  3. विज्ञापनों और खोज बॉक्स के प्लेसमेंट की संख्या
    हर पेज पर, AdSense for search कार्यक्रम के ज़्यादा से ज़्यादा दो बॉक्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

  4. कोड का इस्तेमाल सिर्फ़ खोज नतीजों के पेजों पर किया जा सकता है
    विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल सिर्फ़ खोज नतीजों के पेजों पर किया जा सकता है. ऐसा हो सकता है कि AdSense for search कार्यक्रम के कोड को टूलबार या ब्राउज़र एक्सटेंशन जैसे किसी सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन के साथ नहीं जोड़ा जा सके.

  5. खोजा जा सकने वाला कॉन्टेंट कैसा होना चाहिए
    AdSense Program की नीतियों में पहले ही बताया जा चुका है कि खोजा जा सकने वाला कॉन्टेंट, कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट या हमारे साइट कॉन्टेंट से जुड़े दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाला नहीं होना चाहिए.

  6. खोज के लिए बढ़ावा नहीं देना चाहिए
    उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन देखने या खोजने के लिए पैसे नहीं दिए जा सकते.

  7. क्वेरी की सीमा
    हर उपयोगकर्ता अनुरोध के लिए सिर्फ़ एक क्वेरी की जा सकती है. AdSense for search कार्यक्रम से जुड़े ऑनलाइन प्रॉडक्ट के लिए, 1 अगस्त से अगले साल 31 जुलाई तक के लिए हर खाते से पांच अरब क्वेरी हैंडल की जा सकती है.

AdSense for search कार्यक्रम जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या मैं AdSense for search कार्यक्रम के साथ, इंटरनेट के दूसरे सर्च इंजन इस्तेमाल कर सकता/सकती हूं?

पब्लिशर को AdSense for search कार्यक्रम के बॉक्स दिखाने वाली साइटों में, इंटरनेट के दूसरे सर्च इंजन जोड़ने की अनुमति है. हालांकि, इंटरनेट के दूसरे सर्च इंजन में दिखाए गए खोज बॉक्स, Google के खोज बॉक्स के जैसे नहीं हो सकते. इसके अलावा, विकल्प के तौर पर साइट खोज की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर अपनी साइट का कॉन्टेंट खोजने के लिए, दूसरे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

क्या मैं अपनी साइट पर सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकता/सकती हूं?

हम आपको सख़्ती से सलाह देते हैं कि आप खुद सर्च करने के लिए अपनी साइट पर सर्च इंजन का इस्तेमाल न करें. ऐसा करने से खुद के विज्ञापनों पर अनजाने में क्लिक करने का खतरा बढ़ सकता है. इसकी वजह से, पेजों पर आने वाले ट्रैफ़िक की रिपोर्ट में आपको सही जानकारी नहीं मिलेगी.

क्या मैं एक ही पेज पर विज्ञापन और AdSense for search कार्यक्रम का बॉक्स दिखा सकता/सकती हूं?

हां. हमारे कार्यक्रम की नीतियों का पालन करने वाले किसी भी पेज पर, विज्ञापन और AdSense for search का बॉक्स दिखाया जा सकता है. ये सभी खोजें, खोज नतीजों के एक ऐसे पेज पर ले जाएंगी जिस पर विज्ञापनों से कमाई भी होती है.

क्या मैं Google के उपलब्ध कराए ऐसे विज्ञापन अपने AFS नतीजों वाले पेजों पर दिखा सकता/सकती हूं जो AFS के लिए डिज़ाइन नहीं किए गए हैं?

हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि आप Google की तरफ़ उपलब्ध कराए गए टेक्स्ट, इमेज या वीडियो विज्ञापन यूनिट के साथ-साथ, फ़्रेम किए गए खोज के नतीजों वाले दूसरे विज्ञापनों को न दिखाएं. हालांकि, आपको पेज पर कोई लिंक यूनिट या AdSense for search कार्यक्रम के बॉक्स का इस्तेमाल करने की आज़ादी है.

सीएसए प्रोटोकॉल के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले पब्लिशर के लिए, कृपया Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों की नीतियां पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9983155143080763284
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false