सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

कमाई करना और विज्ञापन

साइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए सलाह

अपनी साइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने और अपने पेजों को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए, कुछ बेहतरीन रणनीतियां आपको Google Search Console में मिल सकती हैं. अपने कॉन्टेंट को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए, नीचे दिए गए टूल की मदद ली जा सकती है. इसके लिए, हमने पांच तरीकों को हाइलाइट किया है.

1. अपने पेज, 'Google इंडेक्स' में सबमिट करना.

Google Search Console का इस्तेमाल करके अपने यूआरएल सबमिट करें. ऐसा होने पर, Google का वेब क्रॉलर आपकी साइट को बेहतर तरीके से क्रॉल करेगा. Search Console की मदद से, अपने सभी पेजों को 'Google इंडेक्स' में सबमिट किया जा सकता है. ऐसा करने से, हमें डाइनैमिक रूप से जनरेट किए गए ऐसे सभी यूआरएल या पेजों के बारे में जानकारी मिलती है जो आपकी साइट से ठीक तरह से लिंक नहीं हैं. ध्यान दें: इंडेक्स में किसी पेज को सबमिट करना, आपके PageRank में इसके शामिल होने या असर डालने की गारंटी नहीं है. इस प्रक्रिया से सिर्फ़ मदद मिलती है. इसलिए, बेहतर और उपयोगी कॉन्टेंट बनाना ज़्यादा अहम है.

2. यह पता करना कि Google किस तरह से आपकी साइट देखता है.

जब हमारे पास आपकी वेबसाइट का ऐक्सेस होता है, तब आपके पेजों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों को देखा जा सकता है. ये शब्द Google को भी दिखते हैं. इसकी मदद से, अपनी साइट के कॉन्टेंट को लेकर रुझान देखे जा सकते हैं. साथ ही, आपको कुछ खास कीवर्ड के लिए रैंकिंग तय करने में मदद मिल सकती है.

3. संभावित समस्याओं का विश्लेषण करना.

अगर हमें आपकी साइट या कुछ पेजों को ऐक्सेस करने में मुश्किल आ रही है और ऐसा क्यों हो रहा है, तो हम आपको इसके बारे में बताते हैं. अगर हम किसी पेज को क्रॉल नहीं कर पाते हैं, तो हम उसे इंडेक्स नहीं कर सकते - इसलिए, हमारी सूची में मौजूद सभी गड़बड़ियों को ठीक करके, आपकी पूरी कवरेज को बेहतर बनाया जा सकता है. अगर आपके कुछ पेज MediaPartners-Google (AdSense क्रॉलर) को ब्लॉक कर देते हैं, तो उस फ़ाइल में हुए बदलावों की जांच करने के लिए Google Search Console के robots.txt विश्लेषण टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, आपको यह पक्का करना होगा कि इन बदलावों से क्रॉलर ऐक्सेस की अनुमति भी मिल सके. आपके पास यह देखने का विकल्प भी है कि अन्य Google बॉट से आपने किन पेजों को ब्लॉक किया है -- इसकी मदद से, आपके पास प्रयोग करके, यह देखने का विकल्प भी है कि किन बदलावों से आपकी साइट की क्रॉल पर क्या असर होगा.

4. कौनसी क्वेरी आपकी साइट पर ट्रैफ़िक लाती है, इस बारे में पता करना.

Google Search Console का इस्तेमाल करके, जानें कि आपकी साइट के लिए किन Google क्वेरी ने क्लिकथ्रू बनाए हैं. साथ ही, ऐसी क्वेरी के लिए खोज के नतीजों में आपको कहां जगह दी गई है. आपके पास अलग-अलग प्रॉपर्टी और देशों का भी डेटा देखने का विकल्प है. उदाहरण के लिए, अमेरिका में Google Images खोजने वाले उपयोगकर्ताओं की वैसी क्वेरी देखी जा सकती है जिनके खोज के नतीजों में आपकी साइट दिखाई गई. आपको सिर्फ़ वे प्रॉपर्टी और देश दिखेंगे जिनका डेटा आपकी साइट में है.

5. दोबारा शामिल होना.

अगर आपकी साइट, खोज के नतीजों में नहीं दिखती है, तो Google क्वालिटी के दिशा-निर्देशों को पढ़ें. फिर, अपनी साइट की समस्याओं को ठीक करें. साथ ही, अपने Google Search Console खाते से फिर से शामिल करने का अनुरोध करें. कृपया ध्यान रखें कि दोबारा शामिल करने का अनुरोध फ़ॉर्म, Google Search Console का इस्तेमाल करने वालों के लिए ही उपलब्ध है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7648175593513446678
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false