हमारे कार्यक्रम की नीतियों का पालन करते हुए अपनी साइट को प्रमोट करें. हालांकि, AdSense पब्लिशर अपने विज्ञापनों को मिलने वाले ट्रैफ़िक के लिए खुद ज़िम्मेदार होते हैं. इस वजह से, अगर आपको अपनी साइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए किसी तीसरे पक्ष को पार्टनर बनाना है, तो ज़रूरी है कि आप अपनी रिपोर्ट पर करीब से नज़र रखें. इसका मकसद यह पता लगाना होगा कि हर सोर्स का आपके विज्ञापन ट्रैफ़िक पर क्या असर पड़ता है.
ऐसी कई सेवाएं हैं जो आपकी साइट पर ट्रैफ़िक बढ़ा सकती हैं. इनमें विज्ञापन देने वालों और पब्लिशर से कनेक्ट करने के लिए, हर क्लिक के पेमेंट (पीपीसी) वाले समाधानों के साथ-साथ, सर्च इंजन और डायरेक्ट्री साइटें भी शामिल हैं. हालांकि, हमें पता चला है कि इनमें से कुछ सेवाएं, वेबसाइटों पर आर्टिफ़िशियल विज्ञापन ट्रैफ़िक भेजती हैं. अपने ग्राहकों की उम्मीद के हिसाब से ट्रैफ़िक उपलब्ध कराने के लिए, ये सेवाएं अक्सर क्लिक बोट का इस्तेमाल करके, क्लिक और इंप्रेशन जनरेट करती हैं. इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को कुछ साइटों पर जाने या विज्ञापनों पर क्लिक करने के बदले इंसेंटिव भी दिया जाता है. इस वजह से, हम आपको ट्रैफ़िक सेवाएं उपलब्ध कराने वाले किसी भी तीसरे-पक्ष को पार्टनर बनाते समय सावधान रहने की सलाह देते हैं.
आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक लॉग करने में मदद की ज़रूरत हो सकती है, ताकि आने वाले लोगों के सोर्स का पता लगाया जा सके. ऐसी स्थिति में, हम आपको Google Analytics इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. आपके AdSense खाते को, Analytics के साथ इंटिग्रेट किया जा सकता है. इस तरह, आपको इस बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकेगी कि आपके कॉन्टेंट और विज्ञापनों को किस तरह साइट के उपयोगकर्ताओं के हिसाब से बनाया जा सके.
हमारा सुझाव है कि अपना Analytics खाता सेट अप कर लेने के बाद, आप उपलब्ध रिपोर्टिंग डाइमेंशन के साथ-साथ, उन ट्रैफ़िक सोर्स की मदद से अपने विज्ञापन ट्रैफ़िक पर नज़र रखें जिनके आप पार्टनर हैं. अगर आपको अपने किसी ट्रैफ़िक सोर्स में संदिग्ध गतिविधि नज़र आती है, तो हम आपको उस ट्रैफ़िक सोर्स का इस्तेमाल बंद करने की सलाह देते हैं. इससे, अमान्य ट्रैफ़िक को रोका जा सकता है. अगर आपको एचटीएमएल और JavaScript का बेहतर अनुभव है, तो ट्रैफ़िक भेजने वाले सोर्स के आधार पर, विज्ञापन यूनिट को रिपोर्टिंग चैनल का कोड असाइन किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपके विज्ञापनों को दिखाने के लिए Google Ads का इस्तेमाल किया जाता है, तो सिर्फ़ Google Ads कैंपेन से होने वाली AdSense गतिविधि को ट्रैक करने के लिए "Google Ads" नाम से AdSense चैनल सेट अप किया जा सकता है.
बहरहाल, हम समझते हैं कि आपको अमान्य ट्रैफ़िक भेजने वाली ट्रैफ़िक सेवाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए. हालांकि, जांच करने वाले सिस्टम को असरदार बनाए रखना हमारे लिए ज़रूरी है, क्योंकि इन सेवाओं के नाम ज़ाहिर करने से कानूनी मुश्किलें हो सकती हैं. इसलिए, हम यह जानकारी नहीं दे सकते.