सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपने आप चलने वाले विज्ञापन

अपने-आप चलने वाले इन-पेज विज्ञापनों को पेजों के कुछ हिस्सों पर दिखाने से रोकना

आपके पास ऐसे विज्ञापन स्पेस चुनने का विकल्प है जहां आपको मिलते-जुलते लेआउट वाले अपने सभी पेजों पर, अपने-आप चलने वाले इन-पेज विज्ञापन नहीं दिखाने हैं. उदाहरण के लिए, शायद आप अपने पेजों पर हेडर के ठीक नीचे विज्ञापन न दिखाना चाहें.

किसी स्पेस को शामिल न करना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. अपनी सभी साइटों की टेबल में, साइट के बगल में मौजूद 'बदलाव करें' बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. "विज्ञापन की सेटिंग" में जाकर, पेज के वे हिस्से जहां विज्ञापन नहीं दिखाने हैं पर क्लिक करें.
  5. विज्ञापन की सेटिंग की झलक में, अपने पेज पर विज्ञापन स्पेस की समीक्षा करें. किसी स्पेस पर माउस घुमाने पर, वह आपके कॉन्टेंट को पुश कर देता है. इससे पता चलता है कि अपने-आप दिखने वाला विज्ञापन आपके पेज पर कैसा दिखेगा.
    ध्यान दें: विज्ञापन स्पेस, आपकी साइट पर ऐसी जगहें होती हैं जहां विज्ञापन दिख सकते हैं. अपने-आप चलने वाले विज्ञापन, सिर्फ़ झलक में दिखाए गए स्पेस के किसी सबसेट में ही दिखाए जाएंगे.
  6. इन-पेज विज्ञापनों को दिखने से रोकने के लिए, कोई विज्ञापन स्पेस चुनें.

    विज्ञापन स्पेस की स्थिति "शामिल नहीं किए गए" में बदल जाती है और विज्ञापन स्पेस को आपकी शामिल नहीं की गई जगहों की सूची में जोड़ दिया जाता है.

  7. साइट पर लागू करें पर क्लिक करें.

    आपकी साइट पर नई सेटिंग लागू होने में एक घंटा लग सकता है.

बाहर रखे गए स्पेस को फिर से शामिल करना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. अपनी सभी साइटों की टेबल में, साइट के बगल में मौजूद 'बदलाव करें' बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. "विज्ञापन की सेटिंग" में जाकर, पेज के वे हिस्से जहां विज्ञापन नहीं दिखाने हैं पर क्लिक करें.
  5. विज्ञापन सेटिंग की झलक में, बाहर रखे गए उस स्पेस पर क्लिक करें जिसे आपको फिर से शामिल करना हो. या "शामिल नहीं किए गए स्पेस" की सूची में, वह पुराना स्पेस ढूंढें जिसे आपको फिर से शामिल करना हो. इसके बाद, वापस लाएं पर क्लिक करें.
  6. साइट पर लागू करें पर क्लिक करें.

    आपकी साइट पर नई सेटिंग लागू होने में एक घंटा लग सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7542931799794690974
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false