सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपनी साइटें मैनेज करना

AdSense पर जोड़ी गई साइटों की सूची में नई साइट जोड़ना

साइट से जुड़ी कार्रवाइयां करने के लिए, सबसे पहले साइट को अपनी साइटों की सूची में जोड़ें. इसके बाद, ही नई साइट पर विज्ञापन दिखाना या साइट-लेवल पर विज्ञापन रोकने के नियम सेट अप करने जैसी कार्रवाइयां की जा सकती हैं.

AdSense for search (AFS) की मदद से कमाई करने वाली साइटों के लिए, साइट-लेवल पर मंज़ूरी की नई प्रोसेस

अगर आपको 4 मार्च, 2024 से, AdSense for search (AFS) के तहत किसी नई साइट पर विज्ञापन दिखाने हैं, तो आपको अपनी साइट को AdSense खाते में साइटें पेज पर जोड़ना होगा. हर नई साइट पुष्टि की प्रक्रिया से गुज़रेगी. इस प्रक्रिया में यह जांच की जाती है कि आप डोमेन के मालिक हैं या नहीं. साथ ही, यह भी जांच की जाती है कि आपके पास साइट की सामग्री को बदलने का अधिकार है या नहीं. इस प्रोसेस में, आपकी साइट की समीक्षा भी की जाएगी. इससे यह पता चलेगा कि आपकी साइट, AdSense program की नीतियों और Google पब्लिशर से जुड़ी नीतियों का पालन करती है या नहीं. जांच पूरी होने के बाद, आपकी साइट को "तैयार है" के रूप में मार्क किया जाएगा और आप उस पर AFS के तहत विज्ञापन दिखाना शुरू कर सकते हैं.

इस बात की जांच करना कि आपकी साइट पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं या नहीं

नई साइट जोड़ने पर, हम जांच करके यह पता लगाते हैं कि उस पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं या नहीं. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि आपके पास साइट का मालिकाना हक है और आपकी साइट, AdSense कार्यक्रम की नीतियों का पालन करती है. आम तौर पर, इसमें कुछ ही दिन लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में दो से चार हफ़्ते लग सकते हैं. जांच पूरी हो जाने के बाद, आपको इस बारे में सूचना दे दी जाएगी. साथ ही, यह भी बता दिया जाएगा कि आपकी साइट विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार है या नहीं.

Welcome to the AdSense Site Approvals series

AdSense Site Approvals वीडियो सीरीज़ की मदद से, साइट को मंज़ूरी मिलने की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.

नई साइट जोड़ने का तरीका

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. साइटें पर क्लिक करें.
  3. नई साइट जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. अपनी साइट का यूआरएल डालें.
    ध्यान दें: अगर आपकी साइट, हमारी होस्ट पार्टनर साइटों, जैसे कि Blogger वगैरह में से किसी एक पर है, तो अपनी साइट को AdSense से जोड़ने के लिए आपको अपनी होस्ट पार्टनर साइट पर जाना होगा. अगर आपका चैनल YouTube पर है, तो अपने चैनल को AdSense for YouTube से जोड़ने के लिए, आपको YouTube Studio पर जाना होगा.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

    आपकी साइट को साइटें पेज में, "समीक्षा की ज़रूरत है" वाली स्थिति के तौर पर जोड़ा गया है.

  6. अपनी साइट को AdSense से जोड़ने के लिए, पुष्टि करने का कोई तरीका चुनें:
    • AdSense कोड स्निपेट

      कोड को कॉपी करके उसे अपने पेज के एचटीएमएल में, <head> और </head> टैग के बीच चिपकाएं. पक्का करें कि आपने हर उस पेज पर कोड डाला है जिस पर आपको विज्ञापन दिखाने हैं. विज्ञापन कोड को चिपकाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कोड लागू करने से जुड़ी गाइड देखें.

      सलाह: क्या आप WordPress उपयोगकर्ता हैं? अपनी WordPress साइट में विज्ञापन कोड डालने का तरीका जानें.
      नीचे ऐसे एचटीएमएल पेज का उदाहरण दिया गया है जिसमें AdSense कोड जोड़ा गया है

      <html>
      <head>
      <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1234567890123456" crossorigin="anonymous"></script>
      This is the head of your page.
      <title>Example HTML page</title>
      </head>
      <body>
      This is the body of your page.
      </body>
      </html>

    • Ads.txt फ़ाइल का कोड स्निपेट

      कोड को कॉपी करके अपनी ads.txt फ़ाइल में चिपकाएं. साथ ही, ads.txt फ़ाइल को अपनी साइट की रूट डायरेक्ट्री में अपलोड करें. अगर आपके पास कोई मौजूदा ads.txt फ़ाइल है, तो कोड को हर ads.txt फ़ाइल में चिपकाएं. ads.txt फ़ाइल बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

      यहां ads.txt फ़ाइल का उदाहरण दिया गया है
      आपकी ads.txt फ़ाइल अब ऐसी दिखेगी. इसमें pub-0000000000000000 आपका पब्लिशर आईडी होगा:

      google.com, pub-0000000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0

    • मेटा टैग

      अगर आपको अपने होम पेज पर AdSense कोड स्निपेट नहीं डालना है, तो यह तरीका इस्तेमाल किया जा सकता है.

      कोड को कॉपी करके उसे अपने पेज के एचटीएमएल में, <head> और </head> टैग के बीच चिपकाएं.

      नीचे ऐसे एचटीएमएल पेज का उदाहरण दिया गया है जिसमें मेटा टैग जोड़ा गया है

      <html>
      <head>
      <meta name="google-adsense-account" content="ca-pub-0000000000000000">
      This is the head of your page.
      <title>Example HTML page</title>
      </head>
      <body>
      This is the body of your page.
      </body>
      </html>

      अगर आपकी साइट किसी प्लैटफ़ॉर्म से लिंक है

      किसी प्लैटफ़ॉर्म से लिंक की गई साइट को जोड़ने के लिए:

      1. प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से, अपने पब्लिशर आईडी को कॉपी करके प्लैटफ़ॉर्म के सेट अप पेज पर चिपकाएं या पक्का करें कि प्लैटफ़ॉर्म पर आपका सेट अप पूरा हो गया है.
      2. प्लैटफ़ॉर्म पर अपने सेट अप की पुष्टि करने के बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  7. आपने पूरा कर लिया है, इसकी पुष्टि करने के लिए चेक बॉक्स चुनें. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

    हम आपकी साइट की पुष्टि करते हैं. अगर आपकी साइट की पुष्टि नहीं हो पाती है, तो पक्का करें कि आपने अपनी साइट में जो बदलाव किए हैं उन्हें AdSense विज्ञापन क्रॉलर (Mediapartners-Google और Google-Display-Ads-Bot) की मदद से पब्लिश किए गए हों और उन्हें 'AdSense विज्ञापन क्रॉलर' ऐक्सेस कर सकता हो. अगर आपको अब भी समस्याएं आ रही हैं, तो पुष्टि करने का कोई दूसरा तरीका आज़माएं.

  8. समीक्षा का अनुरोध करें पर क्लिक करें.

    हम जांच करेंगे कि आपकी साइट, विज्ञापनों को दिखाने के लिए तैयार है या नहीं.

    जांच पूरी होने के बाद, आपकी साइट पर विज्ञापन दिखाए जा सकेंगे. अपनी साइट पर विज्ञापन सेट अप करने का तरीका जानें.

    अपनी साइट के लिए अनुमति कैसे पाएं?

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6524623524134989678
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false