पेज के यूआरएल के ब्रेकडाउन से, आपको पिछले 30 दिनों में सबसे लोकप्रिय रहे पेजों से हुई कमाई के बारे में जानकारी मिलती है.
ज़रूरी जानकारी:
- इस ब्रेकडाउन के लिए, पेज के पास ज़रूरत के हिसाब से इंप्रेशन होने चाहिए.
- इस ब्रेकडाउन के साथ कुछ अन्य ब्रेकडाउन को जोड़ने पर, हो सकता है कि आपके कुछ ट्रैफ़िक को हटा दिया जाए. उदाहरण के लिए, अगर आपने पिछले सात दिनों में टॉप पर रहे पेजों के लिए रिपोर्ट चलाई है, तो आपको हर उस पेज के लिए एक लाइन दिखेगी जिसे ज़रूरत के हिसाब से इंप्रेशन मिले हैं. अगर आपने कोई ऐसा ब्रेकडाउन जोड़ा जो किसी देश के लिए है, तो रिपोर्ट में हर उस पेज के लिए सिर्फ़ एक लाइन दिखेगी जिसे किसी खास देश में ज़रूरत के हिसाब से इंप्रेशन मिले हैं.
- इस ब्रेकडाउन का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट की डेटा टेबल में "सभी" लाइन नहीं होती. इसकी वजह यह हो सकती है कि सभी पेजों को मंज़ूरी पाने के लिए, ज़रूरत के हिसाब से इंप्रेशन नहीं मिले हैं.
- यह ब्रेकडाउन सिर्फ़ 'कॉन्टेंट के लिए AdSense' के लिए उपलब्ध है.