सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज में, पसंद के मुताबिक विकल्प जोड़ना

पसंद के मुताबिक विकल्प वाले मैसेज के ज़रिए, विज्ञापन रोकने वाले उपयोगकर्ताओं को आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने या पसंद के मुताबिक विकल्प चुनने की अनुमति मिलती है. उदाहरण के लिए, विज्ञापन रोकने वाले उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट पर विज्ञापन दिखाने या साइट की सदस्यता खरीदने का विकल्प दिया जा सकता है. 

विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज में, पसंद के मुताबिक विकल्प लागू करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Funding Choices एपीआई का googlefc.controlledMessagingFunction लागू करें. अपनी पसंद के मुताबिक विकल्प वाले मैसेज को पब्लिश करने से पहले, आपको Funding Choices के यूनिफ़ाइड एपीआई का googlefc.controlledMessagingFunction फ़ंक्शन लागू करना होगा. यह फ़ंक्शन ज़रूरी है. इससे, यह पक्का करने में मदद मिलती है कि जिन उपयोगकर्ताओं ने आपकी पसंद के मुताबिक दिए गए विकल्प की शर्तों का पालन किया है उन्हें आपकी साइट पर फिर से आने पर यह मैसेज दोबारा नहीं दिखेगा. अपनी साइट के एचटीएमएल कोड में, <head> और </head> टैग के बीच फ़ंक्शन डालें.
  2. "पसंद के मुताबिक समाधान जोड़ें" विकल्प चुनें. विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज बनाते समय, पसंद के मुताबिक समाधान जोड़ें विकल्प चुनें. इससे, आप उपयोगकर्ताओं को अपनी पसंद का वैकल्पिक समाधान दे पाएंगे. जैसे, आपकी साइट की सदस्यता खरीदना.
  3. विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज सेट अप करें. विज्ञापन ब्लॉकिंग रिकवरी मैसेज में बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
    1. ज़रूरी होने पर, पसंद के मुताबिक विकल्प वाले बटन के टेक्स्ट में बदलाव करें.
    2. कस्टम यूआरएल फ़ील्ड में वह यूआरएल डालें जिससे बटन को लिंक करना होगा उदाहरण के लिए, अपनी साइट की सदस्यता वाले साइन-अप पेज का यूआरएल डाला जा सकता है.
    3. ज़रूरी होने पर, फ़ुटर में मौजूद "पहले से सदस्य हैं" टेक्स्ट में बदलाव करें. इस फ़ुटर लिंक का इस्तेमाल उन उपयोगकर्ताओं के लिए किया जाता है जो पहले ही पसंद के मुताबिक विकल्प वाले नियम का पालन कर चुके हैं.
    4. फ़ुटर यूआरएल फ़ील्ड में, फ़ुटर के लिए यूआरएल डालें. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि यूआरएल, उपयोगकर्ताओं को ऐसे पेज पर ले जाए जो यह पुष्टि करता हो कि वे पहले से ही आपकी साइट के सदस्य हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15220117348092852260
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false