सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

नीतियां

नीति केंद्र की खास जानकारी

नीति केंद्र एक टूल है. इससे, आपको अपनी साइट पर हमारे कार्यक्रम की नीतियों का पालन करने में मदद मिलती है. अपनी साइटों पर विज्ञापन दिखाए जाने की सुविधा में होने वाली समस्याओं का पता लगाने, उन्हें समझने, और ठीक करने के लिए, नीति केंद्र का इस्तेमाल करें.

नीति केंद्र को ऐक्सेस करने के लिए: अपने AdSense खाते में साइन इन करें और नीति केंद्र पर क्लिक करें.

इनके बारे जानने के लिए, नीति केंद्र का इस्तेमाल करें:

  • आपकी किन साइटों में ऐसी समस्याएं हैं जिनकी वजह से विज्ञापन दिखाए जाने की सुविधा पर असर पड़ता है. इसमें ऐसे मामले भी शामिल हैं, जब विज्ञापन अनुरोध आपके उन पेजों से आ रहे हों जिन्हें आपने उन साइटों में एम्बेड किया है जिनमें कोई समस्या है.
  • समस्याओं के बारे में जानकारी. इसमें समस्याओं का ब्यौरा और स्क्रीनशॉट (अगर उपलब्ध हैं) भी दिखेंगे
  • समस्याओं को ठीक करने के बाद, अपनी साइट की समीक्षा का अनुरोध कैसे करें
Policy Center Overview

नीति केंद्र का इस्तेमाल करना

नीति केंद्र की मदद से साइट में मौजूद, नीति से जुड़ी सभी समस्याओं के साथ-साथ, खाते की पूरी जानकारी भी देखी जा सकती है. अगर हमें पता चलता है कि आपकी किसी साइट में नीति से जुड़ी या फिर दूसरी समस्याएं हैं, तो आपको नीति केंद्र में इसकी सूचना दी जाएगी. आपको ईमेल भेजकर भी इसके बारे में बताया जाएगा.

नीति केंद्र में आपको अपनी उन साइटों की सूची दिखेगी जिन पर समस्याओं का असर हुआ है. समस्याओं को विज्ञापन अनुरोधों की संख्या के हिसाब से अपने-आप क्रम से लगाया जाता है. आपके पास, इन्हें साइट के नाम, स्टेटस, किस तरह की समस्या है या रिपोर्ट की गई तारीख के हिसाब से क्रम से लगाने का भी विकल्प है. इनमें से किसी भी कैटगरी के मुताबिक क्रम से लगाने के लिए, कैटगरी के नाम पर क्लिक करें.

CSV डाउनलोड करें पर क्लिक करें. इसके बाद, कोई ऐसी CSV फ़ाइल बनाने के लिए, सभी आइटम डाउनलोड करें या फ़िल्टर किया गया व्यू डाउनलोड करें को चुनें, जिसमें आपकी साइटों के बारे में जानकारी हो.

Google AdSense से जुड़े नीति केंद्र का उदाहरण.

नीति केंद्र के मुख्य पेज के सबसे ऊपर, खाते की पूरी जानकारी देखी जा सकती है. इस खास जानकारी की मदद से, पता चलता है कि कितनी साइटों पर समस्याओं का असर पड़ा है. इससे, यह जानकारी भी मिलती है कि कितनी समस्याओं को ठीक करना ज़रूरी है. साथ ही, आपके कितने प्रतिशत विज्ञापन अनुरोधों को सीमित करना है या बंद करना है. इन कैटगरी पर क्लिक करके, समस्याओं को फ़िल्टर किया जा सकता है.

सिर्फ़ यही नहीं, खास जानकारी से आपको यह भी देखने में मदद मिलती है कि खाते का कितना प्रतिशत ट्रैफ़िक, बिना किसी पाबंदी के काम कर रहा है. ध्यान दें कि इस नंबर पर क्लिक करने से कोई फ़िल्टर नहीं बनता है, क्योंकि फ़िल्टर सिर्फ़ उन साइटों के लिए उपलब्ध होते हैं जिन पर कुछ समस्याएं हैं.

सूची में मौजूद समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, "कार्रवाई" कॉलम में ठीक करें पर क्लिक करें. यह, आपको उस पेज पर ले जाएगा जहां समस्या के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी. साथ ही, उसे ठीक करने के बारे में निर्देश भी मिलेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14989579413733714559
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false