सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अमेरिका के कानूनों के बारे में बताने वाला मैसेज बनाना

AdSense से अपनी साइटों को जोड़ने के बाद, यहां दिया गया तरीका अपनाकर अमेरिका के कानूनों के बारे में बताने वाला मैसेज बनाएं. यह मैसेज, आपकी साइट पर आने वाले उन लोगों को दिखाया जाएगा जो इन कानूनों के दायरे में आने वाले राज्यों में आपकी साइटें देख रहे हैं.
पक्का करें कि आपने अपनी साइट पर AdSense कोड डाला हो.
अगर रेफ़रर-नीति को क्रॉस-ऑरिजिन अनुरोधों पर "रेफ़रर" हेडर को शेयर करने के लिए कॉन्फ़िगर नहीं किया गया है, तो हो सकता है कि वेबसाइट पर मैसेज न दिखें. पक्का करें कि आपकी रेफ़रर नीति, क्रॉस-ऑरिजिन शेयर करने की अनुमति देती हो (उदाहरण के लिए, strict-origin या strict-origin-when-cross-origin).
  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें.
  3. Create a new message. On the US state regulations message type card:

    • Click Create if this is your first US state regulations message.
    • Click Manage if you've previously created a US state regulations message. Then, click Create message.
  4. वे साइटें चुनें जिन पर यह मैसेज दिखाया जाएगा:
    1. साइटें चुनें पर क्लिक करें.
    2. अपनी ज़रूरत के हिसाब से साइटें चुनें.
    3. पुष्टि करें पर क्लिक करें. 
  5. वह डिफ़ॉल्ट भाषा चुनें जिसमें यह मैसेज दिखेगा. आपके पास अंग्रेज़ी, स्पैनिश या स्पैनिश (लैटिन अमेरिका) में से किसी भाषा को चुनने का विकल्प है. 
  6. "मैसेज का नाम" फ़ील्ड में, ऐसा नाम डालें जिससे आपको बाद में मैसेज पहचानने में मदद मिले. यह नाम सिर्फ़ निजता और मैसेज सेवा वाले पेज पर दिखाया जाता है. यह उपयोगकर्ताओं को नहीं दिखेगा.
  7. (Optional) Edit and format the message to match your editorial and visual standards.
  8. जब आपको लगे कि आपका मैसेज तैयार है, तब पब्लिश करें पर क्लिक करें. इसके अलावा, अगर आपको मैसेज को ड्राफ़्ट के तौर पर सेव करना है, तो ड्राफ़्ट सेव करें पर क्लिक करें और बिना पब्लिश किए मैसेज बिल्डर से बाहर निकलें.
अमेरिका के कानूनों के बारे में बताने वाला मैसेज, Accelerated Mobile Pages (एएमपी) पर नहीं दिखता. इस सुविधा को चालू करने से, आपकी साइट पर निजता से जुड़ा मैसेज दिखता है, लेकिन साइट के एएमपी वर्शन पर कोई मैसेज नहीं दिखता.

अमेरिका के कानूनों के बारे में बताने वाले मैसेज की सेटिंग

निजता और मैसेज सेवा सेक्शन में, अमेरिका के कानूनों के बारे में बताने वाले मैसेज के लिए ये सेटिंग उपलब्ध हैं:

  • सीमित डेटा प्रोसेसिंग: चुनें कि आपको अमेरिका के कानूनों के दायरे में आने वाले राज्यों में मौजूद उपयोगकर्ताओं को किस तरह के विज्ञापन दिखाने हैं: उनकी दिलचस्पी के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापन या उनकी दिलचस्पी के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन.

    यह सेटिंग अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया, वर्जीनिया, कोलोराडो, कनेटिकट, और यूटा में रहने वाले उपयोगकर्ताओं पर लागू होगी.

  • विज्ञापन पार्टनर चुनें: उन विज्ञापन पार्टनर को चुनें जिनकी मदद से, आपको अमेरिका के कानूनों के दायरे में आने वाले राज्यों में मौजूद उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने हैं. विज्ञापन पार्टनर को पहले "विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियां" कहा जाता था.
  • विज्ञापन अनुरोधों के ज़रिए सीमित डेटा प्रोसेसिंग को मैनेज करें: अगर आपको अपने खाते के लिए डेटा प्रोसेसिंग को सीमित नहीं करना है, तो विज्ञापन अनुरोध के लेवल पर सीमित डेटा प्रोसेसिंग को लागू करें.
ध्यान दें: सीमित डेटा प्रोसेसिंग" वाली सेटिंग के बजाय, निजता से जुड़ा मैसेज चालू करने पर, विज्ञापन पार्टनर की सूची को पसंद के मुताबिक नहीं बनाया जा सकता. जिन साइटों के लिए आपने इस सेटिंग के बजाय, निजता से जुड़े मैसेज को चालू किया है उनमें हमेशा विज्ञापन पार्टनर की डिफ़ॉल्ट सूची का इस्तेमाल होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1806373332193303830
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false